DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र प्रतिबद्ध रहें

November 03, 2024
Dbg

02.11.2024 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा की छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग, सक्रिय एवं तत्पर रहें। वे आज नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर तथा प्रबंध निदेशक, बुडको योगेश कुमार सागर के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में छठ महापर्व की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा की छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है। बाहर रहने वाले बिहार के निवासी बड़ी संख्या में अपने घर आते हैं। विदेशी पर्यटक भी पटना में छठ पूजा देखने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने कहा की मानकों के अनुसार घाटों पर काफी तेजी से तैयारी चल रही है। इसे समय से पूरा कर लिया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आप लोगों ने पूर्व में विभिन्न अवसरों पर उत्कृष्टतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, फिर भी हम सब को हरेक आयोजन के अवसर पर सजग एवं सर्तक रहने की आवश्यकता है। एसओपी का अनुपालन कर छठ महापर्व, 2024 का भी हम सभी सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा की इसके लिए सभी पदाधिकारियों को टीम भावना से काम करना होगा। नगर निकाय, जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, प्रशासन, विद्युत, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण, पुल निर्माण, अग्निशमन सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता एवं कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने घाटों एवं एप्रोच रोड का पैदल चल कर निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सम्पर्क पथ पूरी तरह से अवरोधमुक्त होना चाहिए। घाटों पर स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, प्रकाश, शौचालय, चेंजिंग रूम एवं अन्य बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहनी चाहिए। घाटों पर लिए गए अस्थायी विद्युत कनेक्शन की ठोसता को पेसू के कनीय अभियंता प्रमाणित करेंगे। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि घाटों पर लगातार कैम्प कर यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्था ससमय हो।

आज की इस बैठक में छठ महापर्व के आयोजन हेतु एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की गई। छठ घाटों की तैयारी, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाचटावर की स्थापना, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह द्वारा अनुमंडलवार तैयारियों एवं आवश्यकताओं के बारे में सभी अनुमंडलाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से एक-एक कर जानकारी ली गई। साथ ही सभी 21 सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रांतर्गत आवंटित घाटों पर तैयारी की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। विदित हो कि छठ महापर्व के अवसर पर सम्यक तैयारी हेतु घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु पदाधिकारियों के 21 टीम का गठन किया गया है। इन पदाधिकारियों द्वारा 109 घाटों पर कैम्प किया जा रहा है एवं तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही है।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा छठ महापर्व के आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में त्रि-सदस्यीय छठ पर्व कोषांग का भी गठन किया गया है। यह कोषांग छठ पर्व के अवसर पर छठव्रतियों की सुविधा हेतु घाटों/पहुँच पथों पर किए जाने वाले आवश्यक तैयारियों से सम्बद्ध विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यों को ससमय सम्पन्न कराएगा।डीएम डॉ. सिंह ने कहा की घाटों पर युद्ध-स्तर पर तैयारी चल रही है। समय से इसे पूरी कर ली जाएगी। पदाधिकारियों द्वारा जिला अन्तर्गत सभी घाटों का सम्यक निरीक्षण किया जा रहा है। घाटों पर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, छठव्रतियों के ठहरने हेतु यात्री शेड, घाटों के नज़दीक वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी। मानकों के अनुसार घाटों की बैरिकेडिंग की जा रही है।

घाटों पर जाने के लिए सम्पर्क पथ की अच्छी स्थिति सुनिश्चित की जाएगी। वाच टावर, नियंत्रण कक्ष, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जा रहा है। घाटों पर सफाई की उतम सुविधा रहेगी। उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखने का निदेश दिया। सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में घाटवार टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर आयुक्त ने कहा की पटना स्मार्ट सिटी लि. द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थायी सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है। साथ ही पटना नगर निगम द्वारा घाटों एवं रिवर-फ्रंट पर अस्थायी सीसीटीवी लगाया जा रहा है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा की इससे भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी तथा अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर साईनेज लगा रहेगा। विद्युत विभाग द्वारा घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सिविल सर्जन द्वारा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आपदा प्रबंधन कोषांग द्वारा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा समाचार पत्रों में यातायात प्रबंधन से संबंधित सूचना प्रकाशित की जाएगी। डीएम डॉ. सिंह ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को घाटों पर नियंत्रण कक्ष, वाच टावर, चेंजिंग रूम एवं यात्री शेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा की इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सिविल डिफेंस के कर्मी भी समुचित ड्रेस में मुस्तैद रहेंगे। अनुमंडल अधिकारियों को सभी निर्माण एजेंसियों से यह सुनिश्चित कराने को निदेश दिया कि सभी सड़कों को मोटरेबुल रखें। श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा के लिए सभी पदाधिकारी उत्कृष्ट कॉम्युनिकेशन प्लान के साथ मुस्तैद रहेंगे।

जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा

October 27, 2024
Dbg

27.10.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मुख्य सचिव निगरानी विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में डीएम राजीव रौशन द्वारा सतर्कता अभिचेतना सप्ताह दरभंगा जिला अंतर्गत समाहरणालय दरभंगा के सभी प्रशाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी को मनाने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक संपूर्ण राज्य में सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया जाएगा। सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय के कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंधी संकल्प निर्धारित 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे निश्चित रूप से लेना सुनिश्चित करेंगे।

नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, हमारा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है की प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

हम प्रतिज्ञा करते हैं की जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे। ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूँगा। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा। जनहित में कार्य करूँगा। अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा।

पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाएँ

October 27, 2024
27.10.2024 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा अवैध पटाखा कारोबार के विरूद्ध सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। अधिकारीद्वय ने कहा की अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर सख़्ती से रोक लगायी जाए।

उन्होंने कहा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के आलोक में राज्य के चार नगरीय क्षेत्रों यथा पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर, जहाँ विगत वर्ष परिवेशीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब, बहुत खराब या गंभीर पायी गयी थी, वहाँ किसी भी प्रकार के पटाखों के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन दण्डनीय है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् द्वारा भी इसके अनुपालन हेतु आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन, पटना सभी जिलेवासियों से आह्वान करता है कि पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाएँ। पटाखों का प्रयोग न करें। पटाखों से निकलने वाला धुआँ, जिसमें हानिकारक रसायन होता है, हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुँचाता है।

आतिशबाजी/पटाखा में उपयोग किए जाने वाले बारूद एवं भारी धातुओं तथा रसायनों के उपयोग से वायु प्रदूषण में काफी वृद्धि होती है। इससे बच्चों, वृद्ध व्यक्तियों तथा हृदय रोगियों को खतरा होने के साथ-साथ सभी प्राणी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। दीये जलाने में किरासन तेल का उपयोग न करें, क्योंकि इसके जलने से निकलने वाला धुआँ हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुँचा सकता है तथा हमारी आँखों में जलन, आँसू एवं धुंधलापन ला सकता है। डीएम एवं एसएसपी ने जिलान्तर्गत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु धावा दल को सतत क्रियाशील रखने तथा दोषियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया है। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा प्रभावी नियंत्रण हेतु अधिकारियों को निदेश दिया गया है की पटाखों के अवैध निर्माण, बिक्री, भंडारण तथा परिवहन के संबंध में थाना स्तर से आसूचना संकलित की जाए।

आसूचना के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों अथवा संबंधित प्रतिष्ठानों के जाँच के उपरांत कार्रवाई की जाए। पटाखों के निर्माण, बिक्री, परिवहन एवं भंडारण हेतु व्यक्तियों अथवा प्रतिष्ठानों की जांच शर्तों के अनुसार की जानी चाहिए।अनुज्ञप्ति प्राप्त विस्फोटक सामग्रियों के बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की स्टॉक पंजी तथा वितरण पंजी का समय-समय पर सक्षम प्राधिकार द्वारा सत्यापन किया जाए ताकि इसके अवैध व्यापार पर रोक लगाया जा सके। पटाखों का निर्माण, भंडारण तथा बिक्री केन्द्र कभी भी घनी आबादी वाले इलाके में नहीं होना चाहिए, इसे सुनिश्चित करें। पटाखों के निर्माण के लिए उपयोग किये जाने रासायनिक पदार्थों की उपलब्धता के स्रोतों का पता लगाकर उस पर रोक लगाने हेतु समुचित विधिसम्मत कार्रवाई करना आवश्यक है।

इस तथ्य पर निगरानी रखी जाए कि पटाखों के निर्माण की आड़ में रासायनिक पदार्थों/विस्फोटकों की आपूर्ति असामाजिक तत्वों को न हो। पटाखा निर्माण हेतु रासायनिक पदार्थों के भंडारण के दृष्टिकोण से संवेदनशील थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिये जाने तथा सतर्क रहने की आवश्यकता है। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत जमानत पर छूटे अभियुक्तों का सत्यापन सुनिश्चित की जाए।

विस्फोटक पदार्थों के स्रोतों को चिन्हित की जाए। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को टीम गठित करते हुए सघन छापामारी करने का निदेश दिया है। अधिकारीद्वय ने कहा है की विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसमाद फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क दंत चेकअप शिविर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश

October 27, 2024
Dbg

27.10.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : इसमाद फाउंडेशन द्वारा शशि भूषण कुमार सिन्हा की स्मृति में निःशुल्क दंत चेकअप शिविर का आयोजन शिशो पंचायत भवन में किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. अंजु ने मरीजों की जांच की। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई और सभी को मुफ्त दवाइयाँ भी दी गईं। डॉ. अंजु ने मरीजों के दांतों की समस्याओं का गंभीरता से निरीक्षण करते हुए जागरूकता की कमी पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कैम्प में आए सभी लोगों को दांतों की देखभाल में लापरवाही के संभावित परिणामों से अवगत कराया, और नियमित दंत स्वास्थ्य की महत्ता पर जोर दिया। शिशो पंचायत के मुखिया, अजय कुमार ठाकुर ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी होती है। इस प्रकार के शिविर से न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों को सस्ती और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं भी मिलती हैं। कार्यक्रम के संयोजक, अभिनव सिन्हा ने कहा की शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ मुस्कान प्रदान करना था और इस दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है।

राहुल कुमार ने बताया की इस तरह के शिविरों से गरीब और जरूरतमंदों को अत्यधिक लाभ मिलता है, और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। अभिमन्यु कुमार ने शिविर में आए डॉक्टरों और अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया, जो पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश था।

कार्यक्रम समन्वयक, संतोष चौधरी ने बताया की ग्रामीण परिवेश में स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए हमने ‘12 माह 12 कैम्प’ पहल के अंतर्गत दूसरा कैम्प आयोजित किया। शिविर में अप्रत्याशित भीड़ रही और सभी लाभार्थियों को उचित चिकित्सा सेवाएं एवं दवाइयाँ प्रदान की गईं।

मन की बात में आत्मनिर्भर भारत की झलक है

October 27, 2024
Dbg

27.10.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाप्रद होता है। पीएम ने अपने मन की बात में जिस तरह से आत्म निर्भर भारत की सभी आख्यानों के तरीके और सुझावों की चर्चा की है यदि ईमानदारी से उस पर पहल की जाए तो आने वाले समय में निश्चित रूप से आत्म निर्भर भारत के साथ साथ विकसित और समृद्ध भारत की कल्पना साकार होगी।

दरभंगा के भाजपा सांसद तथा लोकसभा में पार्टी के सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने आज पीएम के मन की बात के 115 वां एपीसोड सुनने के बाद उपरोक्त विचार व्यक्त किए।सांसद डा. ठाकुर ने पीएम के मन की बात में डिजिटल क्राइम के बढ़ते मामले तथा इससे सचेत रहने के लिए सुरक्षा के लिए जिस तरह कोई भी मैसेज आने पर रुको सोचो तथा जल्दबाजी न कर अपने मित्रों तथा परिजनो के बीच साझा करने की तरकीब बताई है वह आने वाले समय में युवाओं के भविष्य की सुरक्षित रखेगा। सांसद डा. ठाकुर ने पीएम की सोच की सराहना करते हुए कहा की उन्होनें जिसे तरह से युवाओं के स्वर्णिम चरित्र निर्माण पर फोकस करते हुए कहा है की युवा अपने सपने को विस्तार देने के लिए बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रेरणा ले की उन्होनें किस तरह जंगल और बीहड़ों मे रहकर देश की आजादी के लिए संघर्षों को आत्मसात् किए वह अतुलनीय है।

सांसद डा. ठाकुर ने पीएम के मन की बात में उल्लेख किए गए देश एवं विदेश की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के लोकगाथाओं की जमकर सराहना करते हुए कहा की उधमपुर के गौरी तेलंगाना के सारंगी जी छत्तीसगढ़ के मारिया जैसी परंपराओं से प्रेरणा लेकर हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर रखनी होगी। सांसद डा. ठाकुर ने सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को हर साल आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी को दीपावली पर्व को लेकर 29 अक्टूबर के कार्यक्रम में भागीदारी होने का आह्वान करते हुए कहा की इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर सफ़ल बनाकर मोदी जी के फिट इंडिया के अवधारना को मज़बूत करे।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।