Dbg

26.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए की सरकार सुशासन का प्रतीक बन चुकी है। लालू राबड़ी के कथित जंगलराज से मुक्ति दिलाकर सूबे की नीतीश सरकार ने बिहार में जिस तरह से विश्वास का का वातावरण बनाया है वह प्रशंसनीय है। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने पटना में बिहार के डीजीपी विनय कुमार से औपचारिक भेंट करने के बाद उपरोक्त बातें कही।

सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र सहित पूरे जिला में अपराधिक घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से डीजीपी को अवगत कराते हुए कहा कि बंद पड़े घरों में चोरी सड़कों पर राहगीरों से हो रही लूट जैसी घटनाओं के कारण लोगों के मन में व्याप्त भय के वातावरण को दूर करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

सांसद डा. ठाकुर ने डीजीपी से जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सुदूर देहाती क्षेत्रों में जहां से थाना की दूरी 20 किलोमिटर से ज्यादा की दूरी है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां नए पुलिस ओपी खोलने सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस ओपी को थाना में अपग्रेड करने पूरे जिले में रात्रि गश्त को नियमित करने जैसे मुद्दों को आवश्यक बताते हुए कहा कि सुशासन के माहौल को जीवंत रखने के लिए आवश्यक है। सांसद डा. ठाकुर ने डीजीपी को इनके सफल कार्यकाल की शुभकामना देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में पुलिस प्रशासन आमजनों की विश्वसनीयता पर खड़ी उतरेगी।