DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डीएम व एसएसपी ने दी विस्तृत जानकारी, सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वाले व MCC ( Model Code of Conduct ) का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कारवाई

October 06, 2025
Dbg

06.10.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। दरभंगा जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रथम चरण में संपन्न होगा। प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही आदर्श आचार संहिता जिले में लागू हो गई है। कोई भी कार्य इसी के दायरे में किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 3329 मतदान केंद्र, 1795 मतदान भवन, एफ एस टी 30, एस एस टी 35, सेक्टर पदाधिकारी 359 बनाया गया है।

नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 17 अक्टूबर 2025 तक होगी। दरभंगा जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 28 लाख 85 हजार 352 है। जिनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 20 हजार 183 तथा महिला मतदाता 13 लाख 65 हजार 126 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 43 है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 2173 है जिनमें 2049 पुरुष मतदाता एवं 124 महिला मतदाता है। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा निर्वाचन की तैयारी की जा रही है। सभी 24 कोषांगों सक्रिय है। उन्होंने मीडिया और जिलेवासियों से अपील किया कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग करें। चुनाव कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ निम्नलिखित हैं। अधिसूचना जारी होने की तिथि: 10 अक्टूबर 2025, नामांकन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025, नामांकन की जांच : 18 अक्टूबर 2025, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025, मतदान की तिथि : 06 नवंबर 2025, मतगणना की तिथि: 14 नवंबर 2025।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी। जिला में पर्याप्त संख्या में मिलिट्री फोर्स आए हैं। उन्होंने कहा कि 30. 9.2025 तक देसी शराब 6391 लीटर, विदेशी शराब 20209 लीटर तथा 368 गिरफ्तारी हुई है। देसी कट्टा 08, कारतूस 28, खोखा 01, मैगजीन 03 की भी बरामदगी की गई है। 13990 लोगों पर बीएन एन एस 126 की धारा के तहत रिपोर्ट भेजा गया था जिसमे 9190 लोगों का बाउंड डाउन हो चूका है। श्री रेड्डी ने कहा की पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स आ चुके हैं और कुछ on the way हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वाले व MCC ( Model Code of Conduct ) का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें।

इस प्रेस कांफ्रेंस में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा के अवसर पर डीएम व एसएसपी ने जारी किये संयुक्तादेश, अवांछनीय तत्वों की निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे

September 28, 2025
Dbg

28.09.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार 02 अक्टूबर 2025 तक मनाया जायेगा। दुर्गा पूजा को जिलेवासियों से शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने की अपील उन्होंने की है। संयुक्तादेश में बताया गया कि इस वर्ष 29 सितम्बर को महासप्तमी प्रतिमा (स्थापना की तिथि) है। वहीं 30 सितम्बर को महाअष्टमी, 01 अक्टूबर को महानवमी एवं 02 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी है, इसलिए उक्त पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। संयुक्तादेश में बताया गया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 412 स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उग्रवादी/उपद्रवी तत्वों एवं गुण्डा तत्वों एवं साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए, आवश्यकता पड़ने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जायेगा। धार्मिक जुलूसों/पंडालों के लिए दिये जाने वाली अनुज्ञप्ति में यह शर्त निश्चित रूप से रहे कि ऐसे कोई झाँकी अथवा दृश्य (व्यंग्य चित्र सहित) जुलूस में नहीं होगा, जिससे किसी साम्प्रदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचे अथा किसी प्रकार की वैमनस्यता उत्पन्न होने की संभावना हो। इसके उल्लंघन की अवस्था में उन व्यक्तियों, जिनके नाम से अनुज्ञप्ति जारी किया गया है, के विरूद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी पूजा आयोजकों को निदेशित किया गया है कि धार्मिक अनुष्ठान, पूजा के स्थान एवं पूजा पंडाल आदि का उपयोग चुनाव प्रसार के लिए न किया जाए, ये सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि ऐसा किया जाना धार्मिक संस्थान (दुरूपयोग पर रोक) अधिनियम, 1988 की धारा - 7 के तहत दण्डनीय है, जिसके लिए पाँच वर्ष तक की सजा तथा जुर्माना का प्रावधान है। इसके साथ ही सभी पूजा आयोजकों को कहा गया कि पूजा पंडाल/अन्य स्थल का किसी राजनीतिक प्रचार के लिए प्रयोग न किया जाए, इसके उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध सुसंगत अधिनियम/नियम तथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025/प्रतिमा विसर्जन तक होगी। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को 28 सितम्बर के अपराह्न में अपना प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही वे अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेश प्राप्त करने के उपरान्त ही प्रतिनियुक्त स्थल को छोड़ेगे। श्री कुमार ने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे।

दुर्गा पूजा के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय में 29 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी हैं, जिसका दूरभाष नम्बर - 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त स्वप्निल (मोबाईल नम्बर - 9031071442) रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया तथा अश्रुगैस दस्ता एवं बज्रवाहन तैयारी हालत में जिला नियंत्रण कक्ष में रखेंगे। इसके साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमण्डल मुख्यालय में एक-एक नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ता की एक युनिट की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में 29 सितम्बर के अपराह्न से करेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित भी.एच.एफ कन्ट्रोल 24 घंटे खुला रहेगा। इसके साथ ही सभी थाना/ओ.पी. अध्यक्ष 24 घंटा वितन्तु सेट को खुला रखेंगे तथा अपने-अपने थाना का खैरियत प्रतिवेदन निश्चित रूप से समर्पित करेंगे। दुर्गापूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के शहर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए दरभंगा शहरी क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु 29 सितम्बर के प्रातः से 03 अक्टूबर 2025 तक दरभंगा शहरी क्षेत्र में निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेंगी। 01. शिवधारा मोड़ से कादिराबाद बस स्टैण्ड तक कोई बस, ट्रक, ट्रैक्टर या व्यवसायिक वाहन की आवाजाही नहीं होगी। 02. दरभंगा शहर में बहेड़ा (बेनीपुर) की ओर से आने वाले व्यवसायिक वाहन किसी भी स्थिति में दिलावरपुर दाल मिल से आगे नहीं आयेगी।03. बहेड़ी की ओर से दरभंगा शहर में आने वाली सभी प्रकार के व्यवसायिक/चार पहिया वाहनों का परिचालन रामनगर आई.टी.आई. तक होगा।

आवश्यकतानुसार देकुली मोड़ से बहादुरपुर थाना होते हुए चट्टी चौक तक। 04. समस्तीपुर से दरभंगा आने वाले बड़े व्यवसायिक वाहन लहेरियासराय बस स्टैण्ड से आगे नहीं जायेंगा। 05. दारु भट्टी से किलाघाट की ओर किसी भी प्रकार का व्यवसायिक वाहन नहीं जाएगा। 06. सभी प्रकार के वाहनों (ऑटो सहित) का परिचालन शहर क्षेत्र में 03 बजे अपराह्न से 04 बजे पूर्वाह्न तक बन्द रहेगा। 07. भंडार चौक से कोई भी वाहन कटहलवाड़ी मुहल्ला की ओर नहीं जाएगा, वाहन ऊपर से ब्रीज होकर जाएगी। 08. आयकर चौक से कोई भी वाहन हसन चौक की ओर नहीं जाएगा। 09. विद्यापति चौक से भारी वाहन कटहलवाड़ी मुहल्ला की ओर नहीं जाएगा। 10. मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने वाली बसें सीधे फोरलेन से जाएगी तथा मुजफ्फरपुर से दरभंगा आने वाली बसें दिल्ली मोड़ तक ही परिचालित होगी। 11. मधुबनी से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर की ओर जाने वाली बसें 09 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक दिल्ली मोड़ से भाया - शोभन चौक, एकमी रोड, विशनपुर होते हुए समस्तीपुर जायेगी। 12. दरभंगा रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग, अल्लपट्टी, दोनार चौक, कादिराबाद बस स्टैण्ड के सामने सड़क पर एवं बेंता चौक पर किसी भी परिस्थिति में ऑटो का ठहराव नहीं होगा।

इसके साथ ही थानाध्यक्ष, यातायात यह सुनिश्चित करेंगे कि 29 सितम्बर से लेकर 03 अक्टूबर तक शहर के अन्दर बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारूढ़ंग से संचालित करने हेतु स्वंय भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले वैसे ग्रामों का निश्चित रूप से भ्रमण कर लेने का निर्देश दिया गया, जहाँ दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जा रही है तथा पूजा अर्चना की जाती है। इसे साथ ही वे पूजा आयोजकों से विचार विमर्श कर सूचना प्राप्त कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सभी प्रतिनियुक्त बल एवं पुलिस पदाधिकारी को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शिल्ड आदि की आपूर्ति करेंगे। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुरी चुश्ती एवं मुश्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे। संयुक्तादेश में बताया गया है कि कहा कि जिस स्थान पर मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है, वहाँ पर संबंधित थानाध्यक्ष आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ बल, चौकीदार, दफादार आदि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में अवांछनीय तत्वों की निगरानी हेतु पूजा समितियों के आयोजकों से समन्वय स्थापित कर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था/विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुए पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/थानाध्यक्ष से समन्वय करते हुए उक्त पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे, यदि कोई घटना होने की सूचना प्राप्त होती है, तो तुरन्त उस स्थल पर पहुँचकर उसे नियंत्रित करते हुए पूर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे।

विधि-व्यवस्था संधारण हेतु ’अपर समाहर्त्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा अनिल कुमार (मोबाईल नम्बर - 9939996212) सदर अनुमण्डल के, अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर (मोबाईल नम्बर - 9973015551) बेनीपुर अनुमण्डल के तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद (मोबाईल नम्बर - 9006461256) बिरौल अनुमण्डल के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय एवं क्षेत्र भ्रमण कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। दूर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर दरभंगा शहर अन्तर्गत ट्राफिक व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न प्रवेश मार्गों में बैरिकेटिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता (भवन) को दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी बैरिकेटिंग/ड्राप गेट पर 01 पुलिस पदाधिकारी एवं 01-03 गृहरक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो दिये गये निर्देशों के अनुसार अपराह्न 03ः00 बजे से पूर्वाह्न 04ः00 बजे तक बड़ी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकेंगे एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

एसएसपी श्री रेड्डी ने कहा कि रामनगर आई.टी.आई. से पुरब मोड़ पर, चट्टी चौक, लहेरियासराय रेलवे गुमटी के पूरब त्रिमुहानी के पास, एकमी घाट, शिवधारा मोड़, एन.एच - 57 से सटे बाजार समिति वाली रोड, दिल्ली मोड़, बेला मोड़, नाका नम्बर - 08 के पास मोड़ एवं बी.एम.पी. - 13 के आस-पास बैरिकेटिंग/ड्राप गेट की व्यवस्था की गयी है।

रावण-वध की तैयारियों का डीएम श्री त्यागराजन ने लिया जायजा, 128 सीसीटीवी कैमरों की रहेगी हर गतिविधि पर नजर

September 23, 2025
Dbg

23.09.2025 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा गाँधी मैदान एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा रावण-वध की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

डीएम श्री त्यागराजन ने कहा कि 128 सीसीटीवी कैमरों, 13 वाच टावरों, 1 अस्थायी कंट्रोल रूम, 1 अस्थायी थाना एवं 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से अनुश्रवण किया जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी तथा मुख्य गेट्स पर एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त रहेगा। डीएम द्वारा सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया। गेट नंबर 1 से 13 तक पूरे मैदान की स्थिति का मुआयना किया गया। स्लैब, वाकवे, पाथवे, वॉच टावर, हाई मास्ट लाइट्स, पार्किंग लाइट सहित हर छोटे-बड़े संरचनाओं का अवलोकन किया गया तथा विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। एक-एक गेट की क्रियाशीलता देखी गयी।विदित हो कि अभी गाँधी मैदान में रामलीला महोत्सव चल रहा है जो 3 अक्टूबर तक चलेगा। 2 अक्टूबर को यहाँ वृहद स्तर पर रावण-वध कार्यक्रम का आयोजन होगा।

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 सितम्बर से 28 सितम्बर तक दशहरा महोत्सव आयोजित होगा। डीएम ने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के लिए मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। मौसम में बदलाव को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अपर जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारीगण, नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान गाँधी मैदान एवं आस-पास हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।

गाँधी मैदान, पटना में रामलीला महोत्सव तथा रावण-वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। चार-दिवसीय दशहरा महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में होगा। इन आयोजनों के अवसर पर काफी बड़ी संख्या में भीड़ होने की संभावना है। इस सब के मद्देनजर पदाधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार त्रुटिहीन तैयारी सुनिश्चित रखने का निदेश दिया गया है। डीएम ने गाँधी मैदान से सटे मेट्रो कार्य को देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर गाँधी मैदान एवं आस-पास दर्शकों के आवागमन को सुगम रखें। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान की बाउंड्री के बाहर फुटपाथ एवं सड़क को बेहतर रखने का निदेश दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों को नालों के ऊपर क्षतिग्रस्त स्लैब की मरम्मति करने का निदेश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान के बाउंड्री का सुदृढ़ीकरण एवं बाउंड्री के अंदर पाथवे को सुगम रखने का निदेश दिया गया है ताकि लोगों को मैदान में आने-जाने में कोई समस्या न हो। अधिकारियों को पूरे मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है ताकि दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। भवन कार्यपालक अभियंता को सभी गेट का ग्रिसिंग सुनिश्चित करने तथा हरएक द्वार को मजबूत एवं सुदृढ़ रखने का निदेश दिया गया ताकि लोगों का प्रवेश एवं निकास निर्बाध एवं सुगम हो। उन्होंने कहा कि रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहना चाहिए तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे।

अमृत भारत ट्रेन का परिचालन दरभंगा से अजमेर के बीच शुरू किया जाएगा

September 23, 2025
Dbg

23.09.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा को फिर एक सौगात मिली है। सांसद द्वारा वर्षों से दरभंगा से अजमेर के बीच ट्रेन सेवा शुरू किए जाने की मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार किया है तथा शीघ्र ही इसकी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन दरभंगा से अजमेर के बीच शुरू किया जाएगा, साथ ही दरभंगा को रेलवे कनेक्टिविटी का केंद्र बिंदु बनाने की दिशा में सभी आवश्यक पहल किए जा रहे हैं।

स्थानीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डा. गोपाल जी ठाकुर ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात करने के बाद उपरोक्त बातें कही। सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि श्री वैष्णव के साथ इस अमृत भारत ट्रेन के साथ साथ दरभंगा सहित मिथिला की अन्य महत्वपूर्ण निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं के बारे में चर्चा तथा समीक्षा की गई। सांसद ने बताया कि रेल मंत्री के साथ 335 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई ताकि दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाना के मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का संकल्प धरातल पर साकार हो सके। मिथिला के सर्वांगीण विकास को देश ही नही वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र की एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है यही कारण है कि अमृत भारत योजना के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन लहेरियासराय स्टेशन, सकरी स्टेशन सहित अन्य प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है।

सांसद डा. ठाकुर ने निरीक्षण के क्रम में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम को दूरभाष पर निर्माण कार्यों की मंद गति के लिए असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि वे इसके निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देशित करें अन्यथा संबंधित निर्माण एजेंसी व इस निर्माण कार्य के जिम्मेदार रेलवे अधिकारियों पर करवाई के लिए मंत्रालय स्तर पर पहल की जाएगी। सांसद डा. ठाकुर ने चर्चा के क्रम में मंत्री श्री वैष्णव को बताया कि मिथिला के केंद्र बिंदु माने जाने वाले दरभंगा रेलवे स्टेशन को 335 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है लेकिन जिस मंद गति से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उसमें गति लाने की आवश्यकता है, क्योंकि 21 अप्रैल 2025 को कंपनी के द्वारा इस निर्माण का एकरारनामा किया गया था जिसे तीन सालों में 2028 तक हर हाल में पूरा किया जाना है।

सांसद ने मंत्री के साथ समीक्षा के क्रम में बताया कि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि दरभंगा स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन में परिवर्तन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सांसद ने मंत्री के साथ चर्चा के क्रम में लहेरियासराय से सहरसा तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक प्रस्तावित नई रेल लाइन, शीशो बाईपास स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण तथा मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण, दरभंगा से दिल्ली मुंबई, चेन्नई, बेंगलौर, अहमदाबाद जैसी महत्वपूर्ण महानगरों के लिए अमृत भारत नमो भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने जैसे अनेकों प्रस्तावित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा है कि दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में हाईटेक रेल कनेक्टिविटी के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार संवेदनशील हैं तथा एनडीए सरकार के द्वारा इसके लिए ईमानदारी से पहल की जा रही है।

सांसद ने दरभंगा से अजमेर के बीच अमृत भारत ट्रेन के लिए रेल मंत्री से मिले आश्वासन को आने वाले समय में मिथिला के लिए यात्री सुविधाओं के मुद्दे पर वरदान बताते हुए कहा कि दरभंगा को रेलवे के मानचित्र पर देश स्तर पर एक उदाहरण के रूप में स्थापित किए जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तत्पर है।

स्वच्छता एक आदत है, एक संस्कृति है जिसे सभी को अपनाना चाहिए

September 23, 2025
Dbg

23.09.2025 (DarbhangaOnline) : स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आज ‘‘वाकाथॉन‘‘ का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने ‘‘वाकाथॉन‘‘ का शुभारंभ किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह हमारे सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। यह एक संदेश है कि स्वच्छता हम सभी की ज़िम्मेदारी है। स्वच्छता एक आदत है, एक संस्कृति है जिसे हमें अपनाना होगा। जब हम अपने आस-पास को स्वच्छ रखते हैं, तो हम न केवल एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, बल्कि एक स्वच्छ और सुंदर समाज की नींव भी रखते हैं। आज का यह वाकाथॉन एक छोटा सा कदम है, जो एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकता है। यह हमें याद दिलाता है कि हमें अपने घरों, अपने मोहल्लों और अपने शहरों को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।