DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर किसी को सजग रहने की है आवश्यकता

June 06, 2025
Dbg

05.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संतोष कुमार पाण्डेय की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। प्रभारी जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा वैश्विक स्तरीय है।

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर किसी को अपनी ओर से कुछ न कुछ सुधारक कार्य अवश्य करना होगा। लोगों को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए, बिजली का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, पेड़ों की कटाई एवं प्रदूषण को रोकने की पहल करनी चाहिए। जिला जज श्री पाण्डेय ने लोगों को जागरूकता संदेश देते हुए कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस का थीम है प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना। इसके लिए हमलोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करके पर्यावरण संरक्षण में सहायक बन सकते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन पर ग्रीड कनेक्टेड रुफ टॉप सोलर पैनल की स्थापना करने की शुरुआत की गई, साथ ही जिसके लिए बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) द्वारा सर्वे और मैपिंग का कार्य किया गया। स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं बिहार सरकार के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप कार्य कर हमने आज पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाया है।

Murder case में मिली उम्र कैद की सजा व अर्थदंड

June 04, 2025
03.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पांडे की अदालत ने सुनिल कुमार राय की हत्या के जूर्म में विपिन राय को IPC की धरा 302 में उम्रकैद और पचास हजार रुपये अर्थदंड एवं 27 आर्म्स के तहत तीन साल कैद व पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने गत 30 मई को जूर्मि विपिन राय को दोषी ठहराया था और सजा की अवधि निर्धारण के बिंदु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 03 जून की तिथि निर्धारित किया था।

अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक विष्णु कांत चौधरी ने बहस किया जिसमे उनके सहयोगी अधिवक्ता मनीष कुमार सिन्हा ने उन्हें सहयोग किया। घटना के सम्बन्ध में श्री चौधरी ने बताया की मृतक सुनील कुमार राय के पिता मिश्रटोला नागमन्दिर निवासी राम प्रकाश राय ने 30 दिसंबर 18 को नगर थाने में FIR दर्ज कराया था जिसमे आरोप था की उनका बेटा सुनील कुमार राय बाजार समिति में काम करता था। वहीं सूचक मिश्रटोला नाग मंदिर के निकट चाय की दुकान चलाता था। घटना के दिन 9:00 बजे रात में उनका पुत्र सुनील कुमार राय उसके दुकान पर आया और बैठ गया। उसी समय आरोपी विपिन राय सहित कई लोग दुकान पर आए और पुरानी विवाद को लेकर मेरे पुत्र को भला बुरा कहने लगा और सुनील को गोली मार दिया।

बुरी तरह से जख्मी हालत में सुनील को DMCH ले जाया गया जहाँ डोक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। A.P.P. श्री चौधरी ने बताया की अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 11 गवाहों ने गवाही दी। उन्होंने कहा की आरोपित पूर्व से न्यायिक हिरासत में है तथा सभी सजायें साथ-साथ चलेगी।

आमजनों की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य

June 04, 2025
Dbg

03.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : लोकतंत्र में आमजनों की भावना का सम्मान करना हर जनप्रतिनिधियों के लिए नैतिक कर्तव्य बनता है। आमजनों की सेवा करके ही लोकतन्त्र की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में विकास के अनगिनत नए आयाम स्थापित किए गए यही कारण है कि यहां के विकास की चर्चा देश स्तर पर एक मानक के रूप में स्थापित किया गया है।

स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने खुद को दरभंगा का नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर आमजनों की सेवा को जीवन का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि जिस तरह से चार सौ किलोमीटर से अधिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सौ से ऊपर हाई लेबल पुल, दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स, राजस्व के मुद्दे पर रिकॉर्ड बनाने वाली दरभंगा एयरपोर्ट, डीएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, तारामंडल, आइटीपार्क, मखान बोर्ड जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं ने दरभंगा के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित किया है उसी प्रकार संस्कृत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, मिथिला स्नातकोत्तर संस्कृत शोध संस्थान, दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित किया जाना जैसे मुद्दे के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा है।

सांसद डा ठाकुर ने बताया है कि दरभंगा क्षेत्र में आईआईटी की शाखा, एनआईटी, नेशनल फैशन इंस्टीच्युट, जैसे शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए भारत सरकार को संज्ञान में दिया गया। सांसद ने बताया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सामरिक आध्यात्मिक सहित अन्य सभी मुद्दों पर प्रगति कर रहा है।

विश्व साइकिल दिवस पर मतदान का महत्व और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया

June 04, 2025
Dbg

03.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दरभंंगा जिले में विश्व साइकिल दिवस तीन जून से विश्व पर्यावरण दिवस पाँच जून तक विशेष अभियान चलाकर मतदान का महत्व और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर आज समाहरणालय के सभाकक्ष के पास से जिले के काफी संख्या में दिव्यांगजनो, छात्र और छात्राएं के माध्यम से विशाल रैली निकाली गई। रैली में सम्मिलित सभी दिव्यांगजन, छात्राओं एवं अधिकारियों को स्वीप के माध्यम से यूनिक टोपी और टीशर्ट प्रदान किया गया, जिससे वातावरण काफी मनमोहक हो गया।

मतदाता रैली को स्वागत करने के लिए रोड के दोनों तरफ काफी संख्या में नागरिकों ने बच्चों को उत्साहित किया। रैली समाहरणालय सभागार से आरंभ होकर लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, माउन्ट समर स्कूल, रेलवे स्टेशन आदि मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम दरभंगा पहुँचा। रैली का नेतृत्व जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा कर रहे थे। वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी और सोनल कुमार महतो ने भी साइकिल चलाकर अभियान मे शामिल हुए। उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किये। इस क्रम मे बच्चों ने साइकिल चलाओ वोट बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ आदि नारे लगाए। मतदाता जागरूकता रैली में 70 दिव्यांगजन एवं 300 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित थे।

नेहरू स्टेडियम मे सभी प्रतिभागी तथा उपस्थित पदाधिकारियों ने मतदान में भाग लेने तथा पर्यावरण बचाने का शपथ लिया। रैली के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर जिले को प्रथम स्थान दिलाए। सभी मतदान केंद्रों पर सही प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रैली को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार उप निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजनों को मतदान का महत्व तथा ऐप की जानकारी दी। सही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए भी सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी योग्य नागरिक को मतदाता सूची में नाम जोड़े और एपिक कार्ड बनाएं। बिना मतदाता सूची में नाम जोड़े मतदान संभव नहीं होगा।

विधि व्यवस्था सामान्य स्थिति में रहे - डीएम कौशल कुमार

June 04, 2025
Dbg

03.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा जिला के नव पदस्थापित 146 वें डीएम कौशल कुमार ने निवर्तमान डीएम राजीव रौशन से पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण होने के उपरांत प्रेक्षागृह दरभंगा में आयोजित विदाई समारोह में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की ओर से उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार अनिल कुमार अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि ने मिथिला के गौरवशाली परंपरा के अनुसार पाग और चादर से निवर्तमान डीएम और नव पदस्थापित डीएम को स्वागत किये।

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि डीएम के पद पर पदभार ग्रहण किया हूँ, मेरी प्राथमिकता रहेगी विधि व्यवस्था सामान्य स्थिति में रहे।उन्होंने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। निवर्तमान डीएम श्री रौश्गन ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी जिला का दायित्व निभा कर और एक लंबी अवधि विताकर जाना एक भावुक क्षण होता है। दरभंगा जिला मेरे लिए दूसरा पदस्थापन है। पहली बार 2011 में प्रशिक्षु के रूप में यहाँ काम करने का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में विकास कार्य क्रियान्वित किया हूँ और शेष कार्य जारी है।

सभी के सहयोग से दरभंगा जिला तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। प्रगति यात्रा दरभंगा जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। ऑडिटोरियम में नव पदस्थापित आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आयुक्त के पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। सरकार के दिए गए निर्देश के आलोक में पारदर्शिता के साथ सभी कार्य को पूरा किया जाएगा। निवर्तमान डीएम ने कहा कि दरभंगा जिलेवासियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कार्य करने के दौरान सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के जनता का सहयोग से कुछ जोड़ पाये है। मिथिलांचल की संस्कृति, यादें इतनी गहरी है कि आसानी से नहीं भुलाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा की मेरी सुभकामना है कि जिले के लोग तरक्की करें, शांति, सुख के मार्ग पर अग्रसर हो। आने वाले पीढ़ी मिथिला की संस्कृति को और आगे बढ़ाएं, विश्व के पटल पर एक सांस्कृतिक विरासत के रूप में हर चीज में सामने आए। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मिथिला में पूर्व के डीएम के द्वारा किए गए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे, साथ ही नंबर वन जिला बनाने का प्रयास करेंगे। आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर ने कहा कि श्री राजीव रौशन का कार्य सराहनीय रहा है, जगह-जगह/पटना में भी चर्चा हो रही है, मेरी शुभकामना है कि आयुक्त सारण के पद पर कार्य करेंगे। श्री रौशन ने कहा की कौशल कुमार के कार्यों का भी सभी जगह प्रशंसा हो रही है।

विदाई समारोह में समाहरणालय द्वारा सभी कर्मियों की ओर से दोनों डीएम को पाग, चादर आदि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन द्वारा किया गया। विदाई समारोह में प्रमंडल और जिला के सभी पदाधिकारी और कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।