DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

पीएम ने किया दरभंगा AIIMS का शिलान्यास, सीएम बोले एम्स के निर्माण में राज्य सरकार पूरे तौर पर केंद्र सरकार को सहयोग करेगी

November 15, 2024
Dbg

13.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। उन्होंने दरभंगा के शोमन में भूमि पूजन कर दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया। पीएम ने हरी झंडी दिखाकर झंझारपुर-लौकहा रेल लाइन में 2 जोड़ी मेमू ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर पीएम श्री मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए एम्स-दरभंगा की नींव रखी गयी है, जिसे 1,260 करोड़ रुपये से अधिक के लिए निर्मित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण हो जाने से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा। AIIMS के निर्माण हो जाने से मिथिला, कोसी और तिरहुत के अलावा पश्चिम बंगाल और कई अन्य स्थानों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करेगा। नेपाल से आने वाले मरीजों को भी इससे फायदा होगा। आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की इस योजना के तहत देश में लगभग चार करोड़ लोगों का इलाज किया गया है। मुझे खुशी है की एनडीए सरकार की इस योजना ने उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण चिंता को दूर किया है।

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा की इनकी सरकार आने के बाद बिहार में स्थिति सुधारी। उन्होंने कहा की पहले जो भी व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित होता था, वह एम्स दिल्ली जाता था। हमारी सरकार ने देश के कई हिस्सों में नए एम्स अस्पताल स्थापित किए। आज देश में लगभग दो दर्जन एम्स अस्पताल हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा की हमारी सरकार ने तय किया की कोई भी व्यक्ति अपनी मातृभाषा में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर बन सकता है। यह कर्पूरी ठाकुर जी को सबसे बड़ा श्रद्धांजलि है। पीएम ने कहा की आनेवाले पांच वर्षों में सरकार 75,000 नई मेडिकल सीटें बढाई जायेंगी। उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर में बन रहे कैंसर अस्पताल से रोगियों को राज्य में ही बेहतर इलाज मिलेगा और उन्हें राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहार को भी एक बड़ा नेत्र अस्पताल मिलेगा। उन्होंने कहा की सरकार देश में सभी लोगों का बेहतर स्वास्थ्य कैसे हो इस पर काम कर रही है। हमारा ध्यान पांच है।

पहला ध्यान रोग निवारण पर, दूसरा रोग की सही निदान पर, तीसरा लोगों को मुफ्त और सस्ते इलाज मिलना चाहिए और उन्हें सस्ती दवाएं मिलनी चाहिए, चौथा छोटे शहरों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं और देश में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए तथा पांचवा ध्यान है स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक को बढ़ाना। पीएम ने कहा की NDA सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सीएम नितीश कुमार ने कहा की आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है, यह हम सबके लिये महत्वपूर्ण अवसर है। दरभंगा में एम्स बन जाने से लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी और इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। सीएम ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का निर्णय लिया गया था जो अब काफी अच्छे ढंग से बन गया है। यहां पर काफी लोग इलाज कराने जाते हैं। दूसरी बार भी वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासनकाल में ही यह तय हो गया था कि बिहार में एक और एम्स बनेगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी से भी हम मिले थे और उनसे कहा था कि पटना में एक एम्स हो गया है और अब दूसरी जगह दरभंगा में एक और एम्स बनना चाहिए।

हम सबलोगों को शुरू से ही कहते रहे कि बिहार में दो एम्स का निर्माण होना चाहिए। वर्ष 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे०पी० नड्डा जी जब पटना आए थे तो हम उस समय भी उनसे आग्रह किए कि आप इसको जल्दी से बनवाइए। सीएम ने कहा की हमलोगों की पहले इच्छा थी कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही एम्स के रूप में स्वीकार कर लिया जाय लेकिन उसमें दिक्कत होने पर फिर दूसरी जगह एम्स बनाने का निर्णय लिया गया। आपलोग आज जहां पर बैठे हुए हैं इसी जगह को दरभंगा के डीएम द्वारा एम्स के निर्माण के लिए चुना गया है।

हम जब यहां पर आये और देखे तो बोले कि यह जगह दरभंगा, एम्स के निर्माण के लिए बहुत अच्छी है। अब यहां पर राज्य सरकार द्वारा रास्ते का चौड़ीकरण कराया जाएगा ताकि यहां आने-जाने में काफी सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स बन जाने से शहर का बहुत विस्तार होगा। सबलोगों को इलाज के लिए यहां पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह बड़ी खुशी की बात है कि आज यहां पर प्रधानमंत्री जी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने आए हैं। मैं उनका अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं। राज्य सरकार द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी विस्तार किया जा रहा है। यह पटना के पी०एम०सी०एच० के बाद दूसरा सबसे पुराना अस्पताल है। अब यहां पर 2500 बेडों की व्यवस्था रहेगी जिससे मरीजों को इलाज में आसानी होगी। पटना के पी०एम०सी०एच० का भी विस्तार किया जा रहा है, इसे विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है ताकि लोगों को इलाज में और सहूलियत हो। सीएम ने कहा कि हमलोगों को बहुत खुशी है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी यहां पधारे हैं।

हमलोग जैसा एम्स के निर्माण के बारे में सोचे हैं मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार की देखरेख में एम्स का निर्माण काफी अच्छे ढंग से होगा। मैं यहां उपस्थित आपलोगों से अनुरोध करूंगा कि आप सब प्रधानमंत्री जी के स्वागत में हाथ उठाइए और उनका अभिनंदन करें। यह बहुत खुशी की बात है कि आज प्रधानमंत्री जी खुद इसका शिलान्यास कर रहे हैं। दरभंगा एम्स के निर्माण में राज्य सरकार पूरे तौर पर केंद्र सरकार को सहयोग करेगी।

एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किये हैं

November 12, 2024
Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कल प्रधानमंत्री द्वारा सिमरी थाना अंतर्गत शोभन में एम्स शिलान्यास का कार्यक्रम है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। आज शोभन में डीएम एवं एसएसपी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया है।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की कार्यक्रम में तीन घंटे पहले अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों को सावधान और सजग होकर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। हेलीपैड में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर 164 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के संधारण के लिए की गई है। संयुक्त आदेश के तहत 6:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक VVIP के रूट मार्ग पर मिलने वाले सड़कें बंद रहेगी।

आम लोगों के आवागमन के लिए मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर से आने वाली छोटी वाहन दरभंगा शहर में शोभन से एकमी होकर प्रवेश करेगी। दिल्ली मोड, शिव धारा, महिंद्रा शोरूम, शोभन मोड, एकमी घाट के बगल वाली सड़क रास्ता 6:00 बजे पूर्वां. से 2:00 बजे अपराह्न तक बंद रहेगी।गौसाघाट में आने वाले सभी वाहन कगवा गुमटी तक हीआएगी। पटना को जाने वाली वाहन दिल्ली मोड होते हुए एन एच 57 से गुजरेगी। SHO यातायात को थाना रोड लाइनिंग में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है।जांचोंप्रात ही व्यक्तियों को कार्यक्रम के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर सूचना संग्रहण एवं महत्वपूर्ण संवादों को आदान-प्रदान करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय दरभंगा में की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06272 240 600 है। जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 13 नवम्बर 2024 को प्रातः 6:00 बजे से माननीय प्रधानमंत्री के दरभंगा से प्रस्थान करने तक प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दरभंगा प्रतिनियुक्ति रहकर कार्यरत रहेंगे।

स्वागत है, एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में

November 12, 2024
Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कल 13 नवंबर को मिथिला के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। मिथिला की संस्कृति और परंपरा से मिथिलावासियों के नव निर्माण की नींव रखने वाले नव भारत के विश्वकर्मा मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। बहादुरपुर स्थित इंद्र भवन में शिलान्यास कार्यक्रम में विशाल भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बहादुरपुर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।

सांसद डा. ठाकुर ने कहा की दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास कर आठ करोड़ से अधिक मिथिलावासियों के स्वर्णिम भविष्य और ऐतिहासिक विकास का सौगात देंगे, जिस पुनीत कार्य के लिए मिथिलावासियों की ओर से पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के सभी शीर्ष नेतृत्व तथा एनडीए सरकार को साधुवाद है। बैठक में देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस महीने 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में आगमन पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने हर्ष व्यक्त किया है तथा इसे साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए एतिहासिक बताया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री के हाथो होनेवाले एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा की पीएम मोदी जी और भाजपा ने सदैव मिथिला के सर्वांगीण विकास और मान सम्मान की भावना को स्थापित किया है जिसका ज्वलंत उदाहरण दरभंगा एम्स का निर्माण सामने है।

डा. ठाकुर ने पीएम मोदी को नव भारत का आधुनिक विश्वकर्मा बताते हुए कहा की मिथिला आदिकाल से ज्ञान और संस्कार की भूमि रही है और इस कार्यक्रम मे पीएम मोदी के आगमन से मिथिला का सम्मान देश स्तर पर महिमामंडित हुई है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से कार्यक्रम में विशाल भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

स्वच्छ शहर अभियान मनाया जा रहा है

November 12, 2024
Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया की 10 नवम्बर से 13 नवम्बर 2024 तक दरभंगा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत "स्वच्छ शहर अभियान" मनाया जा रहा है। संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गों, चौक चौराहों एवं घाटों को साफ किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर उक्त अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी मुख्य मार्गों पर चुना, बिलीचिंग का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है, साथ ही दरभंगा टावर, लेहरियासराय टावर, आयकर चौराहा, दोनार चौक, बेंता चौक, अल्लपट्टी चौक समेत सभी चौकों की विशेष सफाई कराई जा रही है, जिसके लिए निगम कर्मी तीन पालियों को 24 घंटे कार्यरत है। छठ पूजा के बाद सभी घाटों के सफाई हेतु कर्मी कार्यरत है।

एयरपोर्ट के विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन

November 12, 2024
Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण तथा पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दों की प्रगति का जायजा लिया गया। डीएम ने कहा की बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण तथा पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित सभी कार्यों में अच्छी प्रगति है।

विभिन्न विभागों एवं सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा विशेष अभिरूचि लेकर अपने-अपने दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। डीएम द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों-अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा-को सिविल विमानन निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग; भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तेजी से सभी आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया गया।कार्यवाहक निदेशक, नागर विमानन विभाग, पटना हवाई अड्डा द्वारा बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विभिन्न मुद्दों में प्रगति एवं कार्यों के निष्पादन के बारे में विमर्श किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा की बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

राज्य सरकार के निदेश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट किया जाना है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। इस कार्य हेतु 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है। डीएम द्वारा रनवे के विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही एक बहु-सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इसमें अपर समाहर्ता; सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डा; जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर, अंचल अधिकारी, बिहटा तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर इस दल द्वारा स्थल का भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता हेतु सभी विकल्पों का विस्तृत अध्ययन किया गया है। डीएम ने कहा की जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

समिति द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित किया गया है। समिति को दो दिनों के अंदर भूमि चयन के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है। इसके बाद इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन एयरफोर्स द्वारा तकनीकी सर्वे एवं मूल्यांकन किया जाएगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा डीएम के संज्ञान में लाया गया की सिविल इन्क्लेव निर्माण अंतर्गत मौजा विशंभरपुर में रकबा 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से प्रक्रियाधीन है। 28 सितम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था। प्राप्त आपत्तियों की विधिवत सुनवाई कर निर्धारित समय-सीमा के पश्चात अधिघोषणा का प्रकाशन करते हुए दिसम्बर माह में दखल-कब्जा दे दिया जाएगा।

डीएम ने कहा की बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है। 8 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया सहित अन्य कार्य नियमानुसार शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 191 एकड़ जमीन खोजने की प्रक्रिया के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। दोनों समानांतर रूप से चलता रहेगा। जो भी समस्याएँ आ रहीं हैं उसका जिला प्रशासन द्वारा तेजी से समाधान किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है। सिविल इन्क्लेव के आंतरिक भाग में जल निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बिहटा द्वारा प्रतिवेदन पहले ही समर्पित कर दिया गया है।

इसके आधार पर कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग द्वारा डीपीआर बनाया गया है। इसे सक्षम प्राधिकार को भेजते हुए जल निकासी की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एनएच-922 से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी हेतु 6-लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए भू-अर्जन हो चुका है। एयरपोर्ट लिंकरोड का कार्य प्रगति पर है। डीएम द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, बिहटा को 108 एकड़ की अधिग्रहित भूमि से गुजरने वाले एचटी लाईन को शिफ्ट करने के लिए विभाग से समन्वय करते हुए विधिवत अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया। ग्राम बिशंभरपुर में सड़क के चौड़ीकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग/ग्रामीण कार्य विभाग को निदेश दिया गया।

नागर विमानन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए टैक्सी-वे का निर्माण तथा भवनों/मास्ट के निर्माण हेतु आवश्यक कार्य किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा की बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण हेतु किए जाने वाले कार्यों में प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशों का त्वरित गति से अनुपालन करने को कहा गया है। नागरिकों की सुविधा हेतु पटना एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। पटना हवाई अड्डा पर मौसम विज्ञान केन्द्र के भवन के लिए 1.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे शीघ्र ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कैट-I लाईट के अधिष्ठापन तथा डीवीओआर के कमिशनिंग कार्य में सुगमता हेतु सक्षम प्राधिकार के स्तर से कार्य किया जा रहा है।

यातायात की सुगमता हेतु एक्शन प्लान का निर्माण कर सफलतापूर्वाक क्रियान्वित किया जाएगा। ड्रेनेज निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, बुडको, बीएसएनएल, वन विभाग, विद्युत विभाग, गेल, बेल्ट्रॉन सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के पदाधिकारियों से समन्वय कर विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है।
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।