Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : भारतीय संप्रभुता अपनी रक्षा करने में सक्षम है। पाकिस्तान की सेना सरकार तथा आतंकी संगठनों ने भारतीय सहनशीलता और बर्दाश्त करने की क्षमता को चुनौती देकर जो अक्षम्य अपराध किया है उसके लिए पाकिस्तान को अपने अपराध की सजा भुगतनी ही होगी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगातार दूसरे दिन की पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई इसका ज्वलंत उदाहरण है।

दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई को भारतीय संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना की पराक्रम और मजबूत इच्छाशक्ति का उदाहरण बताते हुए कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत की घाट उतरनेवाले पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय महिलाओं के सुहाग की कीमत का अंदाजा हो गया होगा। सांसद डा ठाकुर ने भारतीय सेना की नीति और नीयत को देश के एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि आज देश की सेना के पराक्रम से देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।

सांसद डा ठाकुर ने पीएम मोदी के नेतृत्व तथा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री एस जयशंकर के कुशल मार्ग दर्शन में जिस तरह से पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम किया है उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। सांसद डा ठाकुर ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के एयरबेस स्टेशनों तथा सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई को भारत का उत्साहवर्धक कदम बताते हुए कहा कि वह अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके।