Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा इकाई द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, परिसर में ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक और निर्णायक कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद अबीर – गुलाल, पटाखे, एवं मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि यह सैन्य अभियान भारत की आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत नीति और सेना की पेशेवर तत्परता का प्रमाण है। नगर मंत्री शास्वत स्नेहिल ने कहा कि"ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और राष्ट्र के प्रति उसकी निष्ठा का परिचायक है।

हम सभी वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु यह वीरता दिखाई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत रंजन ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद, बार-बार सीजफायर का उल्लंघन, साइबर हमले और घुसपैठ जैसी गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी ठोस कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी। पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद उसका आतंकवाद के प्रति रवैया नहीं बदला। ऐसे में भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया गया यह कदम न केवल स्वागत योग्य है, बल्कि पूरे देश को गौरवांवित करने वाला है।

इस मौके पर उत्सव पराशर हरिओम झा परुषोत्तम कमार शाश्वत कुमार शिव सुंदर कुमार नवनीत कुमार रितेश कुमार अदरश आनंद, मुकेश राज, गौतम झा, विवेक सिंह, रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, अभय आनंद, अभय सिंह कुंदन झा, निरंजान राज, गोपी कृष्णा उपस्थित थे।