DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

राष्ट्रीय लोक अदालत केआयोजन की तैयारी पूरी, 19 बेंचों का हुआ गठन

May 08, 2025
Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई 2025 को व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में 10ः00 पूर्वाह्न से शुभारंभ होगा। उक्त अवसर परआपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक संचालन हेतु बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु 19 बेंच गठित हुआ है।

व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में कुल 12 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में 03 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल में 04 बेंच का गठन किया गया है, जो निम्न प्रकार हैं :- व्यवहार न्यायालय, दरभंगा बेंच नम्बर - 01 में रवि शंकर कुमार, विशेष न्यायाधीश उत्पाद - II, दरभंगा एवं रणधीर कुमार चौधरी, वकील के साथ कार्यालय लिपिक अजय कुमार, मोबाइल नम्बर - 9122123221, बेंच नम्बर - 02 में सुश्री प्रोतिमा परिहार, पी ओ एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट पास्को, दरभंगा एवं नीलू कुमारी, वकील के साथ कार्यालय लिपिक सुनील कुमार मोबाईल नम्बर - 7488393784, बेंच नम्बर - 03 में जुनेद आलम, सीजेएम सब जज II,एवं मांडवी कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक रघुनाथ झा, मोबाईल नम्बर - 9472801985,बेंच नम्बर - 04 में राजीव रंजन, अपर जिला न्यायाधीश - VI, दरभंगा एवं संजीव कुमार, वकील के साथ पीठ लिपिक संजीव रंजन, मोबाईल नम्बर - 7903897963 ,बेंच नम्बर - 05 में तनवी तेजस्विता, एस डी जे एम , दरभंगा एवं माया शंकर चौधरी, वकील के साथ पीठ लिपिक चंदन कुमार सिंह , मोबाईल नम्बर - 9852860537, बेंच नम्बर - 06 में प्रिया कुमारी मुंसिफ II, दरभंगा एवं अली हसन अंसारी वकील के साथ कार्यालय लिपिक शंभू कुमार मोबाईल नम्बर - 9334043140, बेंच नम्बर - 07 में श्री राघव जे एम 1st दरभंगा एवं राम नरेश यादव, वकील के साथ पीठ लिपिक अमित कुमार, मोबाईल नम्बर - 8051577400,बेंच नम्बर - 08 में सुधांशु रंजन सिंह,जेएम 1st दरभंगा,एवं प्रदीप कुमार वकील के साथ पीठ लिपिक चित्रेश कुमार, मोबाईल नम्बर - 9263775402, बेंच नम्बर - 09 में अर्चिता सिन्हा, जेएम 1st दरभंगा एवं कृति रूपम, वकील के साथ कार्यालय लिपिक संतोष कुमार, मोबाईल नम्बर - 8210425655, बेंच नम्बर - 10 में शैलभ शर्मा, (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं तुम्हारी ममता, वकील के साथ पीठ लिपिक रोशन कुमार, मोबाईल नम्बर - 9525357382, बेंच नम्बर - 11 में शैल कुमारी, (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं अर्जुन राम, वकील के साथ पीठ लिपिक दीपक कुमार, मोबाईल नम्बर - 9135384210,बेंच नम्बर - 12 में रानी चौधरी, (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं श्रवण कुमार झा, वकील के साथ पीठ लिपिक विशाल कुमार, मोबाईल नम्बर - 9546366750,को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।

इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में गठित बेंच नम्बर - 01 में ऋषि गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश - II, बेनीपुर एवं अरुण कुमार महतो, वकील के साथ लिपिक निरंजन वर्मा, मोबाईल नम्बर - 9572822295, बेंच नम्बर - 02 में संगीता रानी, ए.सी.जे.एम-सह-सब जज-I, बेनीपुर एवं विनोद कुमार मिश्रा, वकील के साथ लिपिक, मोबाईल नम्बर - 8076883594, बेंच नम्बर - 03 में अनुराग तिवारी, एस डी एम बेनीपुर एवं महेश्वर प्रसाद यादव, वकील के साथ लिपिक, संतोष कुमार मोबाईल नम्बर - 8076883594 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। व्यवहार न्यायालय, बिरौल में गठित बेंच नम्बर - 01 नरेश महतो, ए.सी.जे.एम.-I, बिरौल एवं नटवर कुमार मिश्रा, वकील के साथ पीठ लिपिक रंजीत कुमार, मोबाईल नम्बर - 9771235360 को, बेंच नम्बर - 02 में प्रियांशू राज, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं कैलाश कुमार, वकील के साथ पीठ लिपिक उमेश मिश्रा, मोबाईल नम्बर - 8877342048 को,बेंच नम्बर - 03 में पप्पू कुमार पंडित, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं रीना कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक विष्णु देव पाण्डेय, मोबाईल नम्बर - 9262730460 को तथा बेंच नम्बर - 04 में राकेश कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1St क्लास, बिरौल एवं उमेश प्रसाद यादव, वकील के साथ पीठ लिपिक धीरज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी, वकील के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई किया जायेगा। जिनमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा - शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।

महिला संवाद उन्हें अपनी बात सरकार तक पहुँचाने का सशक्त मंच

May 08, 2025
Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार सरकार के द्वारा दरभंगा जिले में संचालित “महिला संवाद” कार्यक्रम महिलाओं के सामाजिक,आर्थिक और मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक व्यापक और जनभागीदारी आधारित पहल बनकर उभरा है। यह कार्यक्रम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को संवाद का मंच दे रहा है, बल्कि उन्हें समाज में अपनी भूमिका और अधिकारों के प्रति जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गांव-गांव की महिलाएं खुलकर अपनी बात कह सकें, अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं सरकार तक पहुंचा सकें और उनके समाधान की दिशा में ठोस प्रयास हों। संवाद के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि महिलाएं शासन प्रणाली का हिस्सा बनें और स्थानीय विकास योजनाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी हो।

संवाद कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के भीतर आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना को मजबूत किया है। बहादुरपुर प्रखंड के बीपीएम सुकेश मिश्रा ने बताया कि शिल्पग्राम प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़ी महिलाओं ने अपनी कलाओं–मिथिला पेंटिंग, सिक्की कला, सिलाई एवं डिजाइनिंग जैसे कार्यों से स्वरोजगार की संभावनाएं जताई हैं। पूनम देवी ने यह बताया कि उन्होंने कोविड-19 के दौरान मास्क निर्माण कर जीविका पाई, लेकिन अब उन्हें रोजगार के नए अवसरों की आवश्यकता है। उन्होंने शिल्पग्राम के अंतर्गत छोटे पैमाने पर लघु उद्योग स्थापित करने की मांग की जिससे अधिक महिलाओं को रोजगार मिल सके। पुतुल देवी ने सेनिटरी नैपकिन निर्माण इकाई की स्थापना का सुझाव दिया, जिससे महिलाओं को ना केवल आय का साधन मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा रखी गई प्रमुख मांगों में जीविका भवन, सामुदायिक विवाह भवन, खेल मैदान का निर्माण, समूह बैठकों के लिए स्थायी स्थल, स्थानीय स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना, महिलाओं को मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर में छूट, गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ना, सुरक्षित और स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता, सौर ऊर्जा आधारित बिजली आपूर्ति, सरकारी योजनाओं की सुगम जानकारी और पारदर्शी लाभ वितरण प्रणाली जैसी माँगें प्रमुख रूप से सामने आईं।

महिलाएं अब केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की वाहक बन रही हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, स्वच्छता, घरेलू हिंसा, नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समुदाय में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं। महिला संवाद ने उन्हें आवाज दी है, पहचान दी है और अपनी बात सरकार तक पहुँचाने का सशक्त मंच प्रदान किया है। 18 अप्रैल 2025 से जिले में यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो पालियों में –सुबह 9 से 11 बजे तथा शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रचार रथों के माध्यम से ग्राम संगठनों तक जाकर महिला संवाद कार्यक्रम को संचालित किया गया है। अब तक दरभंगा के 880 ग्राम संगठनों में कुल 25 प्रचार रथों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित हो चुका है। इस दौरान 1.7 लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी दर्ज की गई है, जिसमें से 19,500 से अधिक महिलाओं ने व्यक्तिगत रूप से मंच पर आकर अपने अनुभव, संघर्ष, सुझाव और आकांक्षाएं साझा की।

कार्यक्रम की प्रभावशीलता इस बात से स्पष्ट होता है कि अब महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे आ रही हैं, समाधान चाहती हैं और सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। “महिला संवाद” न केवल उनकी आवाज को मंच दे रहा है, बल्कि उन्हें समाज के निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर भी प्रदान कर रहा है।

अधिवक्ताओं के हित के लिए संकल्पित और समर्पित हैं विजयी उम्मीदवारों की टीम - Bar Association Election 2025

May 01, 2025
Dbg

01.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : सिविल कोर्ट दरभंगा बार एसोसिएशन 2025 के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र नारायण झा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। सिविल कोर्ट के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र पाने के बाद विजयी उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गयी।

निर्वाची पदाधिकारी श्री झा ने अध्यक्ष पद के लिए चंद्रधर मल्लिक, महासचिव पद के लिए कृष्ण कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष संख्या- 1 पद के लिए सोहन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष संख्या- 02 पद के लिए मुरारी लाल केवट, उपाध्यक्ष संख्या- 03 पद के लिए ज्योतिष प्रसाद साहू, सहायक सचिव संख्या- 01 पद के लिए अमर प्रकाश, सहायक सचिव संख्या- 02 पद के लिए अजय कुमार, सहायक सचिव संख्या- 03 पद के लिए मनोज कुमार मनमौजी, कोषाध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार द्वितीय, अंकेक्षक पद के लिए अनिल कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव (वित्त) पद के लिए अशोक कुमार भगत, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद के लिए प्रिय रंजन, संयुक्त सचिव (भवन) पद के लिए अनिल कुमार मिश्र को प्रमाण पत्र सौंपा, वहीं वरिष्ठ कार्यकारी के पांच सदस्यों के लिए श्री झा ने अरुण कुमार सिंह, बृज नंदन प्रसाद, नबीबेन्द्र कुमार मिश्र, संजय कुमार सिंह व रामनरेश यादव को प्रमाण पत्र सौंपा।

कार्यकारी सदस्य के सात सदस्यों में किरण कुमारी, प्रतिमा लाल, सुभाष महतो, आनंद आलोक, सनोज कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव व राहुल भारद्वाज को प्रमाण पत्र सौंपा। विजयी उम्मीदवारों ने मिलकर एसोसिएशन के विकास का संकल्प लिया। दरभंगा बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने अपने विजयी का श्रेय अधिवक्ताओं को देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है उस पर वे खड़ा उतरेंगे।

विजयी प्रतिनिधियों ने अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या में हमेशा साथ रहेंगे और उनकी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अधिवक्ताओं के हित के लिए विभिन्न लाभकारी योजना प्रारम्भ की जाएगी। अधिवक्ताओं को सरकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखा जाएगा।

फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना को मिली सफलता, एक गिरफ्तार

May 01, 2025
Dbg

01.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : WEFALC कंपनी (क्रिप्टो करेंसी) टोकन को खरीदने पर पैसा 24 घंटे में 2 गुण एवं 7 महीने में 4 गुना का झांसा देकर दरभंगा, मधुबनी के अनेकों लोगों से करीब एक करोड़ सोलह लाख (1,16,00000/रु०) की ठगी की गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने बताया की आवेदक विवेकानंद महाराज के लिखित आवेदन के आधार पर दरभंगा साइबर थाना के द्वारा कांड संख्या - 98/23, दिनांक - 09.12.2023, धारा - 420/379/467/471/504/34 भा०द०वि० एवं 66/(D) आई०टी० एक्ट 2000 अंकित कर साइबर अपराध के घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में अनुसंधानक पु०नि० नवीन कुमार एवं सिपाही 1385 रजनीश कुमार के द्वारा मैन्युअल इनपुट एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर उक्त कांड के फरार अभियुक्त नीतेश कुमार झा पे० स्वर्गीय मोहन झा सा० चहूंटा थाना बिस्फी जिला मधुबनी को दिनांक 01.05.2025 को पटना कंकड़बाग से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व में उक्त कांड के अभियुक्त अजय कुमार राय पे० राजेंद्र राय सा० अमरपुर थाना चकिया जिला बेगूसराय की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई थी।

श्रमिक जागरूकता सह विधिक शिविर का आयोजन किया गया

May 01, 2025
Dbg

01.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एक दिवसीय श्रमिक जागरूकता सह विधिक शिविर का आयोजन श्रम संसाधन विभाग दरभंगा एवं विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सह संयोजन के द्वारा उप श्रमायुक्त कार्यालय मे किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम अधीक्षक अधिनियम किशोर कुमार झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरती कुमारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा उपस्थिति थे। दीप प्रज्ज्वलित कर एक दिवसीय श्रमिक जागरूकता सह विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर श्रम अधीक्षक द्वारा मजदूरों को जागरूक करते हुए विभिन्न कानूनो के बारे मे बताया। मजदूरों के कल्याण से संबंधित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके पश्चात विभिन्न प्रखण्डों से आये हुए श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के द्वारा संबोधन किया गया। इसी क्रम में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, सिंहवाड़ा द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 एवं बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत जानकारी दी गयी। श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बेनीपुर द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड तथा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना की जानकारी दी गयी।

स्वंयसेवी संस्थान के प्रतिनिधि एवं श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा मजदूर की समस्याओं को रखते हुए श्रम विभाग के योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के द्वारा विभिन्न श्रम कानूनों की जानकारी देते हुए मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की बात कही गयी। उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन हेतु समाज को जागरूक करने एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथा की रोकथाम हेतु श्रम विभाग एवं स्वंयसेवी संस्थाओं से अपील की गयी। उन्होंने मजदूर दिवस की ऐतिहासिक एवं मजदूरों के हक कीे बात के क्रम में प्रसिद्ध कवि मनोज मुुंतशिर की कविता मजदूरों की अभिलाषा पर आधारित कविता का जिक्र किया।

‘‘मजदूर है हम और मानते है कि तुम से थोड़ा अलग है, तुम्हारे जिस्म, लहू और हड्डियों से बने है, हमारे सिमेंट एवं गिट्टीयों से, तुम माँ के कोख से जन्म लेते हो और हम कारखानों के भट्टी से। तत्पश्चात् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा उप श्रमायुक्त कार्यालय प्रागंण में वृक्षारोपन कर प्रकृति के प्रति मजदूरों के प्रेम का स्मरण किया। श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन करने की घोषणा की गयी।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।