DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

नदियों का संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक है

March 30, 2025
Dbg

30.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार राज्य गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रबंधन सोसाइटी तथा जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, दरभंगा राजीव रौशन के निदेशानुसार दरभंगा क्षेत्रांतर्गत बागमती नदी के हजारीनाथ मंदिर घाट पर जिला गंगा समिति दरभंगा द्वारा "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025" अंतर्गत स्वच्छता हेतु श्रमदान, दीप दान एवं गंगा आरती का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम उपस्थित एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर निगम के स्वच्छता टीम के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से घाट को स्वच्छ किया गया। नदियों के संरक्षण हेतु सकारात्मक ऊर्जा के संचार के रूप में दीप दान के माध्यम से पंद्रह सौ से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित कर नदी घाट रौशनी से जगमग हो उठा। तत्पश्चात भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ जिसे पंडित सौरभ शास्त्री ने संचालित किया। गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियां भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं, हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। नदी धार्मिक अनुष्ठानों, समारोहों और तीर्थयात्राओं के लिए पवित्र स्थल है, नदियों के किनारे ही सभ्यताएं विकसित हुई हैं।

नदियों का संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा" के अंतर्गत आज का यह कार्यक्रम भी नदियों से आम लोगों का जुड़ाव बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया है। नदियों की स्वच्छता, अविरलता एवं निर्मलता बनाए रखने हेतु अब हम सब को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक हो गया है। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन प्रवाहित नहीं करने, जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने का संकल्प सभी ने लिया। अभियान में एन सी सी के सूबेदार सुगेन लिपचा, हवलदार बीरेंद्र राई स्पीयरहेड टीम मेंबर मणिकांत ठाकुर, संजीव कुमार, पूजा कुमारी, मुकेश झा, अनिल चौपाल ने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया, साथ ही आठ बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स के साथ सैकड़ों आम लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विजयी

March 30, 2025
Dbg

29.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में चल रहे 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। इस मैच में 21 रनों की जीत के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मीडिया कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेट्रॉनिक मीडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से गौरव ने 56 तथा प्रशांत ने 43 रनों की पारी खेली। आकाशवाणी की तरफ से अभिषेक ने 3 तथा पुष्पेश एवं विकास ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आकाशवाणी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।

आकाशवाणी की तरफ से दीपेंद्र ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। विकास ने 21 तथा पुष्पेश एवं अभिषेक ने 20-20 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से रमापति 3 तथा गुंजन एवं प्रशांत ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। इस मीडिया कप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गुंजन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं प्रशांत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा आकाशवाणी के अभिषेक चौधरी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एलेवन तथा आकाशवाणी एकादश के बीच हुई खिताबी भिड़ंत के बाद आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लगातार 18 वर्षों तक इस तरह का आयोजन अपने आप में अनुकरणीय उपलब्धि है। वर्त्तमान में खेल के क्षेत्र में हमने काफी तरक्की की है।

इसमें इस तरह के आयोजन की बड़ी भूमिका है। दिन-रात खबरों के पीछे भागनेवाले पत्रकार जब एक खिलाड़ी के रूप में इतनी लगन व परिश्रम से मैदान में प्रदर्शन करते हैं, तो वह केवल खेल के विकास का कारण नहीं बनता, बल्कि नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है। समाज को एक दिशा दिखाता है। मीडिया स्पोर्ट्स क्लब समाज के लिए अनुकरणीय आदर्श पेश कर रहा है। उन्होंने आगे भी निरंतर इस आयोजन को करने का आग्रह किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत विवि के कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि आज परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है। पहले के जमाने में जिस खेलने को खराब कहा जाता था, आज उसी खेल से लोग 'नवाब' बन रहे हैं। इस आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है।

वहीं लनामिवि व संस्कृत विवि के वित्त पदाधिकारी तथा संस्कृत विवि के डीआर-टू डॉ सुनील कुमार ने क्लब के इस आयोजन को सराहा। लनामिवि के विज्ञान संकायाध्यक्ष सह सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने क्रिकेट की ही तरह फुटबॉल के भी आयोजन की आवश्यकता जतायी। इसके लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। लनामिवि के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने जीवन में खेल की अहमियत को रेखांकित करते हुए पत्रकारों की खेल भावना को नई पीढ़ी के लिए पाथेय बताया। इससे पूर्व मीडिया स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही टूर्नामेंट में सहयोग करनेवाले संस्थानों का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के लीग तथा सेमीफाइनल के साथ फाइनल मुकाबलों के मैन ऑफ द मैच घोषित खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

टूर्नामेंट की विजेता टीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एलेवन को विनर कप तथा उपविजेता अकाशवाणी एकादश काे रनर कप प्रदान किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर आकाशवाणी के अभिषेक चौधरी रहे, जबकि बेस्ट बैटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रशांत कुमार घोषित किये गये, हरफनमौला प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गुंजन कुमार को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट संपन्न कराने में महती भूमिका निभानेवाले अंपायर सुजीत ठाकुर, गोपाल कुमार सहित अन्य अंपायरों के संग ग्राउंड मैन महेश कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।

ईद-उल-फितर के अवसर पर 459 स्थलों पर हुई 1000 से अधिक दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

March 30, 2025
Dbg

28.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि ईद-उल-फितर का त्योहार 31 मार्च/01 अप्रैल 2025 को मनाये जाने की सूचना है, जो चाँद के दृष्टिगोचर होने पर निर्भर करेगा। उन्होंने सभी संबंधित दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त त्योहार के अवसर पर गुप्त आसूचना संग्रह करते हुए इसकी सूचना तुरन्त विशेष दूत/द्रुतगामी साधन से जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराएगें। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहार के अवसर पर कभी-कभी असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के लिए झुठ एवं मिथ्य अफवाह फैलायी जाती है, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष/प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे अफवाहों के खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया कि शांति व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सौहार्द और विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु वे अपने-अपने क्षेत्र में आसूचना का संग्रह करते रहेंगे। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने स्तर से ग्राम सेवकों को आवश्यक सूचना संग्रह करने का निर्देश देंगे, जहाँ भी शांति भंग होने की संभावना हो, तो तुरंत इसकी सूचना जिला मुख्यालय को भी देंगे तथा आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने थानाध्यक्ष को निदेशित किया कि जहाँ साम्प्रदायिक तनाव की आशंका है, वहाँ पर दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों के सहयोग से शांति समिति का गठन करना सुनिश्चित करेंगे तथा उन पर शांति बनाये रखने का दायित्व सौपेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष को निदेशित किया कि अपने-अपने थाना/ओ.पी. क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पहले ही तैयार कर लें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरन्त उनके विरूद्ध समुचित कर्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने जिला संयुक्त आदेश में कहा है कि ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर सभी स्तर के पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों/पुलिस पदाधिकारियों का अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को उक्त त्योहर के अवसर पर निम्नांकित निर्देशों का अनुपालन दृढ़ता के साथ करने का निर्देश दिया गया। सभी ईदगाहों/मस्जिदों, जहाँ ईद का नमाज अदा किया जाता है, उसका पूर्णतः भौतिक सत्यापन कर लें और आने-जाने वाले रास्तों के आस-पास अन्य धार्मिक स्थलों से उस दिन किसी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न् नहीं हो, इसके लिए यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता बरतेंगे। इन स्थलों पर आवश्यकतानुरूप सुरक्षा के प्रबंध सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष करेंगे एवं नमाज के एक दिन पूर्व से ईदगाह मस्जिद पर बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। थाना स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाए, जहाँ समुचित मात्रा में पदाधिकारी, बल, आश्रु दस्ता, बम स्कॉयड आदि विशेष परिस्थिति में भ्रमण हेतु मौजूद रहेंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जाए।

इस पर्व में भाग लेने हेतु लोग दूर-दूर से अपने घर लौटते है, उनके सुरक्षा हेतु गश्ती प्रणाली सुदृढ़ करेंगे। पर्व पूर्व खरीददारी के लिए बाजारों में चहल-पहल रहता है, यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता बरतेंगे। ईद के अवसर पर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कठोरता से निपटा जाएगा।असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। काफी संख्या में बाहर से सशस्त्र पुलिस बल आए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी वैसे सभी स्थानों पर विशेष निगरानी रखेंगे, जहाँ ईद का सामूहिक नमाज अदा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को कर्तव्य होगा कि वे प्रतिनियुक्त स्थान पर पूर्व में हुए घटना की जानकारी थानाध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त कर लेंगे और उसके अनुसार उक्त स्थान पर सतर्कता बरतना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर जिला नियंण कक्ष 31 मार्च से 01 अप्रैल 2025 तक कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या - 06272-240600 है।

जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में चित्रगुप्त कुमार उप विकास आयुक्त दरभंगा रहेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि त्योहार के अवसर पर अग्निशमन दस्ता की एक टुकड़ी को जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके। ईद-उल-फितर के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 459 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थाना/ओ.पी. एवं गश्ती दल को भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है।

तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ एवं संरक्षित करने का सन्देश

March 30, 2025
Dbg

28.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला गंगा समिति, दरभंगा राजीव रौशन के निर्देशानुसार "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा"अंतर्गत जिला गंगा समिति, दरभंगा द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता हेतु श्रमदान एवं गंगा स्वच्छता शपथ आदि का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली हराही तालाब के दक्षिणी भाग से प्रारम्भ होकर, सीएम लॉ कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, विद्यापति चौक, दरभंगा रेलवे स्टेशन, चंद्रधारी संग्रहालय, शास्त्री चौक होते हुए वापस हराही तालाब के दक्षिणी भाग पहुंची। हम सब ने ठाना है, नदी, तालाबों को स्वच्छ बनाना है।

नमामि गंगे, हर हर गंगे , "अब हमने यह ठाना है, नदियों को बचाना है।नहीं रुकेंगे, स्वच्छ करेंगे" जैसे नारों के साथ स्वच्छता जागरूकता हेतु ऊर्जान्वित सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स, गंगा दूत ने नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ एवं संरक्षित करने का सन्देश दिया। "हिले रे झकझोर दुनिया हिले रे झज्जर आओ आओ नाटक देखें आओ आओ" के साथ "नहीं रुकेंगे, स्वच्छ करेंगे" के थीम पर शास्त्री चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन शारिब अली के नेतृत्व में उपस्थित कलाकारों ने किया। आम लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया और लोगों को बताया की स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं स्वच्छता हमारा मूल कर्तव्य होना चाहिए। हराही तालाब के दक्षिण से उत्तर तक के घाट को श्रमदान कर के कूड़ा, कचड़ा, प्लास्टिक इत्यादि को किनारे से हटाकर स्वच्छ किया गया। *गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी फारूक इमाम ने बताया की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में गंगा एवं सहायक नदियों तथा अन्य जल स्रोतों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता की महत्ता बनाये रखने हेतु गंगा बेसिन राज्यों में जनमानस का नदियों, तालाबों, जल स्रोतों से जुड़ाव बढ़ाने के लक्ष्य के साथ " गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, साथ ही इसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है, सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से हमें सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाकर अगली पीढ़ी हेतु सुरक्षित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करनी है। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तटों को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन प्रवाहित नहीं करने, जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने का संकल्प सभी ने लिया।

अभियान में एनसीसी के सूबेदार नारायण सिंह, हवलदार बीरेंद्र राय, अंडर ऑफिसर विक्रम सिंह गौतम, नगर निगम के ज़ोन प्रभारी गौतम कुमार, स्पीयर हेड टीम मेंबर मणिकांत ठाकुर, संजीव कुमार, पूजा कुमारी, मुकेश झा, अनिल चौपाल ने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया साथ ही सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स कार्यक्रम शामिल हुए।

त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए डीएम ने दिए कई निर्देश

March 30, 2025
Dbg

27.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में ईद, चैती छठ, रामनवमी जुलूस, एवं चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा त्योहार और पर्व के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति, झांकी का विषय-वस्तु, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि की जाँच करवाने, बिजली के लटके तारों को ठीक करने, असामाजिक और शरारती तत्वों पर नजर रखने, अखाड़ा मिलान स्थल राम जानकी मंदिर, नाका नंबर-05 पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था रखने, नाका नंबर- 05 के सड़क की वाहनों के लिए अलग रुट की व्यवस्था करने, मेडिकल किट्स उपलब्ध करवाने, ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दरभंगा टावर, नाका नंबर-05 पर नगर निगम द्वारा प्रकाश की विशेष व्यवस्था करवाने, सड़क की साफ-सफाई एवं प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करवाने इत्यादि का सुझाव दिया गया।

डीएम श्री रौशन ने शांति समिति के सदस्यों को कहा कि समितियाँ झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख लें, उसमें ऐसी कोई बात न हो जिससे दूसरे की भावना आहत हो। उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक उपचार के किट्स सभी समितियों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किट्स में पर्याप्त मात्रा में बैंडेज, हेंडीप्लास्ट, कॉटन, डिटॉल रखे जाएं। उन्होंने फायर बिग्रेड को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को नाला निर्माण के कार्य में निकले हुए लोहा को एवं सड़क को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को प्रमुख स्थलों एवं डीएमसीएच में मेडिकल टीम पर्याप्त दवा, बैंडेज के साथ रखने एवं चार-पांच जगहों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने पी.एच.ई.डी को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थलों पर चापाकल दुरुस्त करवाने तथा नगर निगम को जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने विकास कुमार अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं थाना प्रभारी को सड़क किनारे रखे गिट्टी, बालू हटवाने को कहा। डीएम ने स्पष्ट कहा कि पूर्व की भांति डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बिजली के लटके तार को टीम बनाकर दुरुस्त करवा लेने का निर्देश दिया। साथ ही फ्रेस तार को लगवाने को कहा। उन्होंने नगर निगम को चैती छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई करवा लेने को कहा। उन्होंने सभी पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि अगले आदेश तक सभी पदाधिकारी एवं कर्मी का छुट्टी रद्द किया गया है।

उन्होंने नए जगह झंडा न लगाने हेतु शांति समिति सदस्य से अनुरोध किया। उन्होंने थाना प्रभारियों से जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र की सभी झांकी की जाँच कर आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर विकास कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर अमित कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण सहित शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।