Dbg

23.09.2025 (DarbhangaOnline) : स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आज ‘‘वाकाथॉन‘‘ का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने ‘‘वाकाथॉन‘‘ का शुभारंभ किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह हमारे सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। यह एक संदेश है कि स्वच्छता हम सभी की ज़िम्मेदारी है। स्वच्छता एक आदत है, एक संस्कृति है जिसे हमें अपनाना होगा। जब हम अपने आस-पास को स्वच्छ रखते हैं, तो हम न केवल एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, बल्कि एक स्वच्छ और सुंदर समाज की नींव भी रखते हैं। आज का यह वाकाथॉन एक छोटा सा कदम है, जो एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकता है। यह हमें याद दिलाता है कि हमें अपने घरों, अपने मोहल्लों और अपने शहरों को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए।