Dbg

11.09.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में चौतरफा विकास हो रहा है। बिहार के विकासात्मक कार्यों की चर्चा देश ही नही विदेशों में उदाहरण के रूप में की जा रही है। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की देन है कि आज दरभंगा का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित हो रहा है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा नगर सहित जिले के सभी दस विधानसभाओं में एनडीए गठबन्धन के उम्मीदवारों की जीत तय है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने शहर के लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में एनडीए गठबन्धन के तत्वावधान में आयोजित नगर विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही।

सांसद ने सम्मेलन में उपस्थित आधी आबादी की विशाल भागीदारी को आगामी विधानसभा चुनाव का संकेत बताते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों की आज की मौजूदगी इस बात को साबित करता है कि बिहार के तेरह करोड़ लोग सरकार की कार्यशैली से खुश है तथा इस विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार की फिर से वापसी आवश्यक है। सांसद ने बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को चार सौ रुपए से बढ़ाकर ग्यारह सौ रुपए किया जाना,125 यूनिट तक का बिजली बिल फ्री करना महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में पचास प्रतिशत तथा सरकारी नौकरियों में पैंतीस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाना जैसे योजनाएं समाज के कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है तथा महिलाओं को समाज के मुख्यधारा में शामिल करने में सहायक सिद्ध हो रहा है तो दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दरभंगा में दूसरा एम्स, एयरपोर्ट, तारामंडल, आईटीपार्क, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शहर में बन रहे सभी आरओबी, लहेरियासराय लो कॉस्ट औवरब्रीज, जैसे अनेक ऐसे विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन किया है जो एनडीए सरकार में दरभंगा के विकास की अमित निशानी बन रही है।

सांसद डा. ठाकुर ने इस विधानसभा सम्मेलन को एनडीए गठबन्धन की एकजुटता का प्रतीक बताते हुए कहा कि दरभंगा जिले में गैर एनडीए दलों का खाता खुलना संभव नहीं है।