DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

पिंक बसों का परिचालन मातृ शक्तियों के लिए वरदान साबित होगा

May 17, 2025
Dbg

16.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आधी आबादी को आत्म निर्भर बनाने के लिए संकल्पित है। आज दरभंगा शहर सहित बिहार के पांच शहरों में महिलाओं तथा छात्राओं के यातायात सेवा के लिए पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है वह एनडीए सरकार में आधी आबादी को दिए जा रहे सम्मान का उदाहरण है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा के द्वारा संयुक्त रूप से पिंक बसों के संचालन को झंडी दिखाकर शुरुआत किए जाने को बिहार के लिए सुखद अनुभूति बताते हुए कहा कि पिंक बसों का परिचालन मातृ शक्तियों के लिए वरदान साबित होगा।

सांसद डा. ठाकुर ने पिंक बसों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि इन बसों में केवल लड़कियां तथा महिलाएं ही यात्रा करेगी तथा इस बस में ड्राइवर कंडक्टर सहित अन्य सभी कर्मी महिलाएं ही रहेगी जिससे आधी आबादी निर्भीक और सुगमता से यात्रा करेंगी।

सांसद डा. ठाकुर ने पिंक बसों की खूबियों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्ण वातानुकूलित तथा किफायती किराए में इस बस की यात्रा महिलाओं के सम्मान में मिल का पत्थर साबित होगा। संसद डा. ठाकुर ने पीएम मोदी के नारी शक्ति वंदन योजना तथा सीएम नीतीश कुमार जी के महिला सशक्तिकरण की दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चे आज देश ही नही विश्व स्तर पर एक उदाहरण साबित हो रहा है।

विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और क्षमता साबित करने वाले कई कायस्थ विभूतियों को किया गया सम्मानित

May 17, 2025
Dbg

11.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कायस्थों को कोई भी राजनीतिक दल कम कर आंकने की गलती ना करे। उचित सम्मान का हकदार है हमारा समाज। उपरोक्त बातें दरभंगा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने दरभंगा चित्रगुप्त सभा, दरभंगा के द्वारा कोतवाली चौक स्थित चित्रगुप्त भवन (सोसाइटी सिनेमा हॉल) में आयोजित कायस्थ सम्मान समारोह के दौरान कही। विदित हो कि नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक दरभंगा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और क्षमता साबित करने वाले लगभग एक दर्जन कायस्थ विभूतियों का सम्मान दरभंगा चित्रगुप्त सभा, दरभंगा द्वारा शनिवार की देर शाम किया गया। इस समारोह में मुंबई के नव पदस्थापित पुलिस कमिश्नर देवेन भारती को सभा की ओर से सम्मान पत्र उनके छोटे भाई मनीष कुमार वर्मा को सौंपा गया। सम्मानित होने वाले अन्य विभूतियों में दरभंगा बार एसोसिएशन के तीसरी बार उपाध्यक्ष निर्वाचित होने वाले अधिवक्ता सोहन कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा लाल, कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ श्रीवास्तव, उद्यमिता के क्षेत्र में मंगल प्रदीप, शिक्षिका रिंकी कुमारी, एसएससी इनकम टैक्स के पदाधिकारी चयनित होने पर अभिषेक तुषार, शिक्षा के क्षेत्र में सहर्ष कुमार, प्रियांशु कुमार, अंशिका कुमारी को सम्मानित किया गया।

वहीं भाजपा के जिला मंत्री सुजीत मल्लिक को नेहरू युवा केंद्र चयन समिति के सदस्य निर्वाचित किए जाने पर सम्मानित किया गया। दरभंगा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष आर के दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत प्रधान सचिव अजीत कुमार, कार्यक्रम के संयोजक मनीष कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव वी आई पी, सरोज कुमारी सिन्हा, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, मुकेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पांडेय रितेश सहाय, पूर्व अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार सिन्हा, स्थापना सचिव प्रकाश चंद्र प्रभाकर आदि ने किया।

कार्यक्रम में सभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र लाभ, अमिताभ कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष पुनीत कुमार सिन्हा, पूर्व प्रधान सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरके दत्ता ने की तथा मंच संचालन अजीत कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव डॉ मनीष कुमार ने किया।

इस मौके पर पूर्व पूर्व कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार विवेक, संजय कुमार श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार, माधव लाभ, मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई चित्रांश उपस्थित थे।

छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं - ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और राष्ट्र के प्रति उसकी निष्ठा का परिचायक है

May 08, 2025
Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा इकाई द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, परिसर में ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक और निर्णायक कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद अबीर – गुलाल, पटाखे, एवं मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि यह सैन्य अभियान भारत की आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत नीति और सेना की पेशेवर तत्परता का प्रमाण है। नगर मंत्री शास्वत स्नेहिल ने कहा कि"ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और राष्ट्र के प्रति उसकी निष्ठा का परिचायक है।

हम सभी वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु यह वीरता दिखाई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत रंजन ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद, बार-बार सीजफायर का उल्लंघन, साइबर हमले और घुसपैठ जैसी गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी ठोस कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी। पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद उसका आतंकवाद के प्रति रवैया नहीं बदला। ऐसे में भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया गया यह कदम न केवल स्वागत योग्य है, बल्कि पूरे देश को गौरवांवित करने वाला है।

इस मौके पर उत्सव पराशर हरिओम झा परुषोत्तम कमार शाश्वत कुमार शिव सुंदर कुमार नवनीत कुमार रितेश कुमार अदरश आनंद, मुकेश राज, गौतम झा, विवेक सिंह, रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, अभय आनंद, अभय सिंह कुंदन झा, निरंजान राज, गोपी कृष्णा उपस्थित थे।

भारत विरोधी ताकतों का होगा समूल नाश

May 08, 2025
Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : भारतीय संप्रभुता अपनी रक्षा करने में सक्षम है। पाकिस्तान की सेना सरकार तथा आतंकी संगठनों ने भारतीय सहनशीलता और बर्दाश्त करने की क्षमता को चुनौती देकर जो अक्षम्य अपराध किया है उसके लिए पाकिस्तान को अपने अपराध की सजा भुगतनी ही होगी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगातार दूसरे दिन की पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई इसका ज्वलंत उदाहरण है।

दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई को भारतीय संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना की पराक्रम और मजबूत इच्छाशक्ति का उदाहरण बताते हुए कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत की घाट उतरनेवाले पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय महिलाओं के सुहाग की कीमत का अंदाजा हो गया होगा। सांसद डा ठाकुर ने भारतीय सेना की नीति और नीयत को देश के एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि आज देश की सेना के पराक्रम से देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।

सांसद डा ठाकुर ने पीएम मोदी के नेतृत्व तथा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री एस जयशंकर के कुशल मार्ग दर्शन में जिस तरह से पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम किया है उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। सांसद डा ठाकुर ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के एयरबेस स्टेशनों तथा सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना की कारवाई को भारत का उत्साहवर्धक कदम बताते हुए कहा कि वह अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके।

नगर आयुक्त के साथ बैठक कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें

May 08, 2025
Dbg

08.05.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम राजीव रौशन सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता में ले और इसके लिए जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को अवेयरनेस करे। निर्धारित सीमा से अधिक तेजी से गाड़ी चालकों का चालान काटना सुनिश्चित करें। तेज गति के कारण ही अक्सर सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है। लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

गाड़ियों के ओवरलोडिंग जांच करने के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा की जगह-जगह पर ओवरलोडिंग की जांच के जगह सुनिश्चित करें। जेब्रा क्रॉस के संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया गया। अंडरग्राउंड पाथवे के बारे में भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम श्री रौशन ने कहा कि एकंमी घाट से लोहिया चौक के सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कर पेवर ब्लॉक लगाना सुनिश्चित करें। इससे सड़क कि सुंदरता बढ़ेगी और यातायात सुगम ढंग से संचालित होगा। चालक वाहन चलाते समय गति सीमा का अनुपालन करें, सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, इससे दुर्घटना की स्थिति में चोट लगने की संभावना कम होती है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, इससे सिर की सुरक्षा होती है।

पैदल यात्री ज़ेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग अवश्य करें।पैदल यात्रियों को सड़क पार करते समय सावधानी बरतना और यातायात के संकेत का पालन करना अनिवार्य है। वाहन चलाते समय ओवरटेकिंग के नियमों का पालन करें गाड़ियों को पार्किंग में ही लगावें।

इसके अलावा रोड सेफ्टी के संबंध में भी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके लिए वॉल पेंटिंग एवं अन्य माध्यमों से अवेयरनेस करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के साथ बैठक कर लोहिया चौक से एकमी घाट तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें।सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। आज सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क, ए डी टी ओ, के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।