Dbg

01.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का 13वां स्थापना दिवस समारोह दरभंगा टावर स्थित बिजली कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने के लिए बिजली विभाग के कर्मियों को सम्मानित किया गया। जेईई और बिजली विभाग के अधिकारी को सम्मानित किया गया। विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बिजली के क्षेत्र में जो प्रशंसा मिल रही है उसे 24 घंटे जारी रखने की जरूरत है।

उन्होंने विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों से चौकस रहकर काम करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास ने किया। बेहतर कार्य करने के लिए गंगवाड़ा के एसडीओ चिंटू पांडे, बेनीपुर के एसडीओ मोनेलाल, सकरी के एसडीओ सौरव कुमार, बहादुरपुर के एसडीओ सुजीत कुमार के साथ ही गंगवाड़ा के जेई दीपक कुमार अभिषेक, जाले के जेई कुमार गौरव, लालबाग के जेई रविंद्र कुमार, बेंता के जेई आलोक कुमार, रामनगर के मोहम्मद दानिश, बहेड़ी के मिट्ठू कुमार को सम्मानित किया गया।

मौके पर डीजीएम अमिया शंकर, शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार , ग्रामीण विद्युत कार्यपालक अभियंता अमोद कुमार, मनोज लाल कर्ण, लहेरियासराय के एसडीओ राकेश रंजन, एसडीओ प्रीति कुमारी समेत बिजली विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।