Dbg

23.09.2025 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा गाँधी मैदान एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा रावण-वध की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

डीएम श्री त्यागराजन ने कहा कि 128 सीसीटीवी कैमरों, 13 वाच टावरों, 1 अस्थायी कंट्रोल रूम, 1 अस्थायी थाना एवं 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से अनुश्रवण किया जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी तथा मुख्य गेट्स पर एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त रहेगा। डीएम द्वारा सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया। गेट नंबर 1 से 13 तक पूरे मैदान की स्थिति का मुआयना किया गया। स्लैब, वाकवे, पाथवे, वॉच टावर, हाई मास्ट लाइट्स, पार्किंग लाइट सहित हर छोटे-बड़े संरचनाओं का अवलोकन किया गया तथा विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। एक-एक गेट की क्रियाशीलता देखी गयी।विदित हो कि अभी गाँधी मैदान में रामलीला महोत्सव चल रहा है जो 3 अक्टूबर तक चलेगा। 2 अक्टूबर को यहाँ वृहद स्तर पर रावण-वध कार्यक्रम का आयोजन होगा।

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 सितम्बर से 28 सितम्बर तक दशहरा महोत्सव आयोजित होगा। डीएम ने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के लिए मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। मौसम में बदलाव को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अपर जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारीगण, नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान गाँधी मैदान एवं आस-पास हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।

गाँधी मैदान, पटना में रामलीला महोत्सव तथा रावण-वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। चार-दिवसीय दशहरा महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में होगा। इन आयोजनों के अवसर पर काफी बड़ी संख्या में भीड़ होने की संभावना है। इस सब के मद्देनजर पदाधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार त्रुटिहीन तैयारी सुनिश्चित रखने का निदेश दिया गया है। डीएम ने गाँधी मैदान से सटे मेट्रो कार्य को देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर गाँधी मैदान एवं आस-पास दर्शकों के आवागमन को सुगम रखें। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान की बाउंड्री के बाहर फुटपाथ एवं सड़क को बेहतर रखने का निदेश दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों को नालों के ऊपर क्षतिग्रस्त स्लैब की मरम्मति करने का निदेश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान के बाउंड्री का सुदृढ़ीकरण एवं बाउंड्री के अंदर पाथवे को सुगम रखने का निदेश दिया गया है ताकि लोगों को मैदान में आने-जाने में कोई समस्या न हो। अधिकारियों को पूरे मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है ताकि दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। भवन कार्यपालक अभियंता को सभी गेट का ग्रिसिंग सुनिश्चित करने तथा हरएक द्वार को मजबूत एवं सुदृढ़ रखने का निदेश दिया गया ताकि लोगों का प्रवेश एवं निकास निर्बाध एवं सुगम हो। उन्होंने कहा कि रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहना चाहिए तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे।