DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, लगभग 70% गणना प्रपत्र अपलोड

July 13, 2025
Dbg

13.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र में दिन-रात बीएलओ तथा सहायक बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरा जा रहा है। आज रविवार के बावजूद भी सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के गणना प्रपत्र अपलोड का फीडबैक लिया सभी सहायक निर्वाचित अधिकारी, सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के पूर्व अचूक रूप से योग्य मतदाताओं का गणना पत्र को संग्रह करते हुए शत प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करें।

इसमें लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सभी बीएलओ घर-घर जाएंगे और छुटे हुए योग्य मतदाताओं का प्रपत्र भरने में सहायता करेंगे और संग्रह करना भी सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2944 है और मतदाताओं की संख्या 30 लाख 03 हजार 167 है। अभी तक 10 विधानसभा क्षेत्रों में 20 लाख 66 हजार 926 प्रपत्र अपलोड किया गया है, जो कुल का लगभग 70 प्रतिशत है। गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान में सबसे अधिक 75 प्रतिशत, गौड़ाबौराम में 74 प्रतिशत और अलीनगर में 74 प्रतिशत, हायाघाट 72 प्रतिशत, दरभंगा 72 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार सभी प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का अनुश्रवण कर रहे हैं। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ एवं सहायक बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है की शुद्धता के साथ यथाशीघ्र शतप्रतिशत प्रपत्र अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन दरभंगा कृत संकल्पित है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 25 जून से 26 जुलाई तक तक घर-घर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। वहीं ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अगस्त 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाना है।

बिहार पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुचारूपूर्वक सम्पन्न होगा

July 13, 2025
Dbg

13.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा जारी संयुक्त आदेश के तहत केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पुलिस में "सिपाही" के रिक्त 19,838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16 जुलाई 20, 23, 27, 30 एवं 03 अगस्त 2025 को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र स्थित 22 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। डीएम ने बताया कि उक्त परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त एवं सुचारूपूर्वक सम्पन्न होगा।

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा डीएम एवं एसएसपी को जिला में उक्त परीक्षा का परीक्षा संयोजक एवं सहायक परीक्षा संयोजक नामित किया गया है। उक्त परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर के परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करेंगे। केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक प्रत्येक परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 09.00 बजे तक निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे। केन्द्राधीक्षक परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूर्व में ही कर लेंगे। प्रवेश पत्र पर जिस अभ्यर्थी की जो परीक्षा केन्द्र एवं तिथि आवंटित किये गये हैं, उन्हें उसी परीक्षा केन्द्र पर उसी तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी। परीक्षा पर्षद से अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट से डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया है।

अभ्यर्थियों के e-Admit Card पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। अभ्यथियों को ओ.एम.आर शीट में अंकन हेतु पेन प्रश्न-पुस्तिका के साथ ही उपलब्ध करायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के साथ किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री ले जाने पर निषेध रहेगा। यह केन्द्राधीक्षक स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। केन्द्राधीक्षक अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को 09.30 बजे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार को खोल देंगे।

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के समीप कमरों का घेरा बनाकर अभ्यर्थियों को Frisking के बाद ही परीक्षा कक्ष में जायेंगे।10.30 बजे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार बंद हो जायेगी। इसके उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं होगा। अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षा केन्द्र से बाहर जायेंगे। कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर Wrist Watch (सामान्य / Smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा Whitener, eraser एवं blade जैसी सामग्री नहीं ले जायेंगे। परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः अभ्यर्थियों की Frisking कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास काई भी वर्जित सामग्री नहीं है। एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेगे तथा एक बेच से दूसरे बेच की समानान्तर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी।केन्द्राधीक्षक सीट प्लान के अनुसार प्रत्येक परीक्षा कक्ष/ हॉल में अभ्यर्थियों के 24 के गुणक में ही बैठने की व्यवस्था करेंगे। किसी भी परीक्षा कक्ष में इसके खंडित नहीं करेंगे।

किसी भी स्थिति में प्रत्येक कमरे में प्रत्येक श्रृंखला का अंतिम अभ्यर्थी 4 के गुणक में नहीं रहेंगे। पर्षद द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं डिजिटल तरीके से बायोमैट्रिक निशान (दोनों हाथों के अंगूठों का निशान) लेने की व्यवस्था है। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर भी सभी अभ्यर्थियों की फोटो ली जायेगी। परीक्षा शुरू होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में, प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटो और वीडियो उनके प्रवेश पत्र के साथ लिये जायेंगे।

ईमानदारी से किये गए मेहनत के बल पर आगे बढ़ें : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

June 29, 2025
Dbg

29.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि मेरे जीवन का अधिकांश समय मिथिला की पावन धरती दरभंगा में बीता है। दरभंगा से मेरा लगाव जीवन भर रहेगा। यहां से मैंने बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ अनुभव किया है। उक्त बातें दरभंगा न्यायमण्डल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने आज दरभंगा बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित कई अधिवक्ताओं के बीच कहीं। श्री तिवारी ने कहा कि दरभंगा जजशीप में बिताए गए समय को हमेशा याद रखूंगा। बाल्यकाल से ही मिथिला में दरभंगा से भावनात्मक रूप से लगाव रहा है और सेवा के अंतिम समय में भी दरभंगा जजशिप से सेवा निवृत्त हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ता को विधि के क्षेत्र में ईमानदारी से मेहनत करने की आवश्यकता है। ईमानदारी से किये गए मेहनत के बल पर हैं वे आगे बढ़ सकते है। तनिक लाभ के लिए वे राह से न भटकें। महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि बार एसोसिएशन भवन निर्माण के लिए श्री तिवारी ने काफी प्रयास किया। अध्यक्ष श्री मल्लिक ने श्री तिवारी के कार्यकाल पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह में श्री तिवारी के कार्यों की सराहना की।

इससे पूर्व वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र और अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति में श्री तिवारी को अंगवस्त्र और मिथिला के परंपरानुसार पाग एवं पुष्प की माला पहना कर विदाई दी।

इस शुभ अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों मुरारी लाल केवट, अनिल कुमार मिश्र, वरीय अधिवक्ता जितेन्द्र नारायण झा, सुधीर कुमार चौधरी, रतन कुमार झा, बब्लू, अनिल प्रसाद, अमरनाथ झा, अरुण कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार चौधरी, बिष्णुकांत चौधरी, गौड़ीशंकर चौधरी, प्रदीप शांडिल्य, संजय कुमार झा, जवाहर प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, युगल किशोर मिश्र, पंकज कुमार, अनिल कुमार राय, भवनाथ मिश्र, मनीष कुमार सिन्हा, राम उदित झा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी को फुलों की माला पहनाकर विदाई दी। विदित हो कि श्री तिवारी 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नियमित योग, खाद्य पदार्थों तेल के घरेलू सेवन में कम करें, स्वस्थ रहें

June 29, 2025
Dbg

29.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : पीएम के मन की बात मे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए योग को जीवन में नियमित करने तथा खाद्य पदार्थों तेल के घरेलू सेवन में कम से कम दस प्रतिशत मात्रा की कमी लाने की अपील पर अमल करने से लंबे समय तक स्वस्थ रहा जा सकता है। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने अपने सहयोगियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के मन की बात के 123 वे एपिसोड को दरभंगा पीटीसी स्थित सभागार में सुनने के बाद उपरोक्त बातें कहीं।

सांसद ने पीएम के मन की बात में स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के संकल्पों को रेखांकित करते हुए कहा की आज जब प्रदूषण और खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों से अधिकतम लोग प्रभावित होते हैं उस परिस्थिति में पीएम कि बात पर अमल करना वरदान साबित होगा। सांसद डा ठाकुर ने मन की बात में पीएम के द्वारा चर्चा किए गए विषयों को आत्मसात् करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने मन की बात में उन्होंने जिस तरह से मेघालय के कलबुर्गी की रोटी, इरी सिल्क जैसे वोकल फॉर लोकल अपनाने का आह्वान किया है वह प्रशंसनीय है। पीएम के मन की बात में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा भारत में आंखों की बीमारी ट्रेकोमाबीमारी पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए भारत सरकार की सराहना को देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, संजीव साह, पारसनाथ चौधरी, कन्हैया पासवान, कृष्णभगवन झा, निभा देवी, सुजित मल्लिक, सोनी पूर्वे, सपना भारती, मीरा देवी, श्रवण महतो, ध्रुव मंडल, प्रेम कुमार, रिंकू, पिंटू झा, रजनीश सुंदरम, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह, राहुल झा सहित कई लोग मौजूद थे।

दो अभियुक्तों को एक पिस्टल एवं छः जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

June 29, 2025
Dbg

29.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दिनांक 28.06.25 को रात्रि में पुलिस को सुचना मिलती है की विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास डायमण्ड कम्पलेक्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे स्थित आर्यन डेवलपर्स प्रा०लि० का ऑफिस है, जिसमें दो अपराधी पहुँचे हैं। उक्त सूचना की सत्यापन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विश्वविद्यालय द्वारा दल बल के साथ उक्त स्थल की घेराबंदी की गई।

पुलिस द्वारा छापाकारी करने पर एक लोडेड पिस्टल जिसमें छः जिंदा गोली लोड था, चार पीस एण्ड्रायड मोबाईल, नगद ढाई लाख रूपया के साथ दो अपराधकर्मी मो० नूर उर्फ लाल बाबू पे० स्व० मो० कलीम सा० लहियारचक गनपुरा, थाना फुलवारी शरीफ जिला पटना एवं मो० फरहान पे० मो० इरफान सा० इशोपुर पुरानी मस्जिद, थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। पटना पुलिस से सम्पर्क कर इनके संबंध में विस्तुत जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस संबंध में वि०वि० थाना काण्ड सं० 155/25 दिनांक 28.06.25 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट के तहत काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।