DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

सीसीटीवी कैमरों को पूर्ण रूप से सक्रिय व कार्यशील रखने का निर्देश दिया गया

December 05, 2025
Dbg

02.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एयरपोर्ट निदेशक के कार्यालय कक्ष में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में दरभंगा हवाई अड्डे के समग्र विकास, कनेक्टिविटी, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। बैठक में पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा एयरपोर्ट की सड़क कनेक्टिविटी की प्रगति की समीक्षा की गई।

डीएम ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को एयरपोर्ट तक सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिया। एयरपोर्ट परिसर में एप्रॉन निर्माण के लिए वृक्षों के स्थानांतरण पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। डीएम ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया अनुसार वृक्षों का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा इसमें तेजी लाने पर बल दिया गया, वहीं एयरपोर्ट प्रवेश द्वार पर स्थित पुलिस नाका के निकट यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने के लिए ठोस व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई।

डीएम ने दिल्ली मोड़ पर जाम की लगातार हो रही समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने तथा सड़क पर सुचारु यातायात बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़ तक लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को पूर्ण रूप से सक्रिय व कार्यशील रखने का निर्देश दिया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें तथा हवाई अड्डा विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, एयरफोर्स स्टेशन दरभंगा के कमांडिंग ऑफिसर, नगर आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी , एयरपोर्ट निदेशक सहित अनेक विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभी थाना प्रभारी को लगातार रोको, टोको, हटाओ अभियान चलाने का दिया गया निर्देश

December 05, 2025
Dbg

01.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी लहेरियासराय को लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक, पर्यवेक्षणगृह तक अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया गया, साथ ही लोहिया चौक से जेल मोड़ तक भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अभियान चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सभी चौक चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने हेतु सक्रिय रहने को कहा। डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अतिक्रमण करने वाले पर दंड अधिरोपित कर वसूली करना सुनिश्चित करें। बैठक में समाहरणालय के मुख्य सड़क पर लगने वाले चार पहिया वाहन को हटाने हेतु निर्देश दिया गया।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सभी थाना प्रभारी को लगातार रोको, टोको, हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने नगर आयुक्त को माइकिंग कराने का निर्देश दिया। दिल्ली मोड़ पर भी अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन आमजनों से सहयोग की अपील करता है कि शहर में सुचारु यातायात सुव्यवस्थित किया जा सके। आम जनों से अनुरोध है कि सभी यातायात नियमों का अनुपालन करें। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के प्रमुख स्थलों पर जाम की समस्या से शीघ्र हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों यथा—वीआईपी रोड, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, कर्पूरी चौक एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने तथा सड़क किनारे दुकानदारों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी, व संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

आमजनों को संविधान के प्रति जागरूक किया जाये

November 26, 2025
Dbg

26.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संविधान की प्रस्तावना का पाठ सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रमोद कुमार पंकज एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, न्यायालय कर्मियों आदि को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सांविधानिक महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संविधान के अनुरूप चलना हम सभी नागरिकों का दायित्व है। संविधान द्वारा नागरिकों के सभी अधिकारों को संरक्षित किया गया है एवं उनके कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। विधिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का विशेष दायित्व है कि आमजनों को संविधान के प्रति जागरूक किया जाये।

कार्यक्रम को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर, विशेष न्यायाधीश एक्साइज रविशंकर कुमार, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी न्यायालय शैलेन्द्र कुमार, विशेष न्यायाधीश एक्साइज श्रीराम झा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक, महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी व पारा विधिक स्वयंसेवकगण आदि मौजूद थे।

आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया

November 26, 2025
Dbg

26.11.2025 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर पटना के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में आज भी अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दंड लगाया गया तथा सामानों की ज़ब्ती की गई। आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया। डीएम द्वारा इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः20 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जीपीओ गोलम्बर, स्टेशन गोलम्बर, चिड़ियाँटाड़ पुल के नीचे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान के दौरान 7 ठेला जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 18,500/- जुर्माना वसूल किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा पाटलिपुत्र अंचल में 10ः30 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ राजीव नगर पुल के नीचे से शुरू करते हुए राजीव नगर रोड नं. 01 से 16 तक एवं दीघा सब्जी मंडी तक स्थायी तथा अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान के दौरान पाँच-छः ओटा को तोड़ा गया तथा 1 टीपर तोड़े गए ओटा का मलवा एवं 1 चौकी जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 10,500/- जुर्माना वसूल किया गया।

अजीमाबाद अंचल में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ गाय घाट डंका इमली से गाय घाट अशोक राजपथ से महावीर घाट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान के दौरान 06 अवैध पोस्टर/बैनर हटाया गया तथा 6 ठेला जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 13,800/- जुर्माना वसूल किया गया।नगर परिषद् फुलवारीशरीफ में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ थाना गोलम्बर से नौहसा मोड़ कबाड़ी के पास तक सड़क के दोनों तरफ से अस्थायी एवं नाला का स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 20 अवैध बैनर/पोस्टर, ठेला, बाँस, रोड का मलवा हटाया गया एवं जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 9,500/- जुर्माना वसूल किया गया। आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में ₹ 52,300/- जुर्माना वसूला गया। डीएम श्री त्यागराजन ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों से जनहित में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित तौर पर की जा रही है।

शहरी प्रबंधन इकाई के अधिकारियों को जनहित में प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने तथा फॉलो-अप टीम को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण रोकना थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने निदेश दिया कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष की टीम भी अनिवार्यतः उपस्थित रहेगी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है। पटना जंक्शन, गाँधी मैदान, राजा बाजार, हथुआ मार्केट, बैरिया, राजापुर पुल सहित सभी स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नेहरू पथ, जेपी गंगापथ, हवाई अड्डा रोड, अशोक राजपथ, दीघा-आशियाना रोड इत्यादि सड़क शहर का लाईफलाईन है।

अतिक्रमण के कारण से यातायात एवं परिवहन में व्यवधान आता है। लोगों का बहुमूल्य समय बर्बाद होता है तथा उन्हें सामान्य ढंग से जीवन-यापन करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जनहित में यह आवश्यक है कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध प्रभावी ढंग से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान दिखना भी चाहिए ताकि लोगों के मन में विश्वास जगे। अधिकारियों को हर क्षेत्र में मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त रखने का निदेश दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को निदेश दिया कि सार्वजनिक स्थलों से अवैध संरचनाओं को शीघ्र हटाया जाए। अस्थायी अतिक्रमण एवं स्थायी अतिक्रमण दोनों को चिन्हित करें।

अस्थायी अतिक्रमण को तुरत हटाएँ। स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमणवाद प्रारंभ करते हुए विधिवत ढंग से निर्धारित समय-सीमा के अंदर अतिक्रमण हटाएँ। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण के विरूद्ध प्रशासन की शून्य सहिष्णुता है। सार्वजनिक स्थलों पर से अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संविधान दिवस के अवसर पर डीडीसी ने याद दिलाया संविधान प्रस्तावना

November 26, 2025
Dbg

26.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) :संविधान दिवस के अवसर पर डीएम कौशल कुमार के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त स्वप्निल द्वारा पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को प्रस्तावना पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया था और 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था। हमें अपने देश की एकता तथा अखंडता के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है।

आज का दिन हमें संविधान में निहित समानता, स्वतंत्रता तथा न्याय के आदर्शों की याद दिलाता है। भारत का संविधान नागरिकों के अधिकारों तथा कर्तव्यों का मार्गदर्शन करता है। संविधान सभा के द्वारा भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में मनाया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती चांदनी सिंह एवं समाहरणालय परिसर के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद् ‌द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
   होली  क्रॉस स्कूल - 31वाँ दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।