DarbhangaOnline.Com - दरभंगा, पटना, मिथिला और आसपास के जिलों की ताज़ा खबर, हर पहलु पे नज़र. सकारात्मक और निश्च्पक्ष समाचार - दरभंगा ऑनलाइन
DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

एयरपोर्ट के विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन

November 12, 2024
Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (पटना) : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण तथा पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दों की प्रगति का जायजा लिया गया। डीएम ने कहा की बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण तथा पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित सभी कार्यों में अच्छी प्रगति है।

विभिन्न विभागों एवं सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा विशेष अभिरूचि लेकर अपने-अपने दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। डीएम द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों-अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा-को सिविल विमानन निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग; भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तेजी से सभी आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया गया।कार्यवाहक निदेशक, नागर विमानन विभाग, पटना हवाई अड्डा द्वारा बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विभिन्न मुद्दों में प्रगति एवं कार्यों के निष्पादन के बारे में विमर्श किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा की बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

राज्य सरकार के निदेश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट किया जाना है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। इस कार्य हेतु 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है। डीएम द्वारा रनवे के विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही एक बहु-सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इसमें अपर समाहर्ता; सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डा; जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर, अंचल अधिकारी, बिहटा तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर इस दल द्वारा स्थल का भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता हेतु सभी विकल्पों का विस्तृत अध्ययन किया गया है। डीएम ने कहा की जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

समिति द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित किया गया है। समिति को दो दिनों के अंदर भूमि चयन के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है। इसके बाद इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन एयरफोर्स द्वारा तकनीकी सर्वे एवं मूल्यांकन किया जाएगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा डीएम के संज्ञान में लाया गया की सिविल इन्क्लेव निर्माण अंतर्गत मौजा विशंभरपुर में रकबा 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से प्रक्रियाधीन है। 28 सितम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था। प्राप्त आपत्तियों की विधिवत सुनवाई कर निर्धारित समय-सीमा के पश्चात अधिघोषणा का प्रकाशन करते हुए दिसम्बर माह में दखल-कब्जा दे दिया जाएगा।

डीएम ने कहा की बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है। 8 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया सहित अन्य कार्य नियमानुसार शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 191 एकड़ जमीन खोजने की प्रक्रिया के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। दोनों समानांतर रूप से चलता रहेगा। जो भी समस्याएँ आ रहीं हैं उसका जिला प्रशासन द्वारा तेजी से समाधान किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है। सिविल इन्क्लेव के आंतरिक भाग में जल निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बिहटा द्वारा प्रतिवेदन पहले ही समर्पित कर दिया गया है।

इसके आधार पर कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग द्वारा डीपीआर बनाया गया है। इसे सक्षम प्राधिकार को भेजते हुए जल निकासी की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एनएच-922 से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी हेतु 6-लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए भू-अर्जन हो चुका है। एयरपोर्ट लिंकरोड का कार्य प्रगति पर है। डीएम द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, बिहटा को 108 एकड़ की अधिग्रहित भूमि से गुजरने वाले एचटी लाईन को शिफ्ट करने के लिए विभाग से समन्वय करते हुए विधिवत अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया। ग्राम बिशंभरपुर में सड़क के चौड़ीकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग/ग्रामीण कार्य विभाग को निदेश दिया गया।

नागर विमानन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए टैक्सी-वे का निर्माण तथा भवनों/मास्ट के निर्माण हेतु आवश्यक कार्य किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा की बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण हेतु किए जाने वाले कार्यों में प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशों का त्वरित गति से अनुपालन करने को कहा गया है। नागरिकों की सुविधा हेतु पटना एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। पटना हवाई अड्डा पर मौसम विज्ञान केन्द्र के भवन के लिए 1.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे शीघ्र ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कैट-I लाईट के अधिष्ठापन तथा डीवीओआर के कमिशनिंग कार्य में सुगमता हेतु सक्षम प्राधिकार के स्तर से कार्य किया जा रहा है।

यातायात की सुगमता हेतु एक्शन प्लान का निर्माण कर सफलतापूर्वाक क्रियान्वित किया जाएगा। ड्रेनेज निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, बुडको, बीएसएनएल, वन विभाग, विद्युत विभाग, गेल, बेल्ट्रॉन सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के पदाधिकारियों से समन्वय कर विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है।

तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह का शुभारंभ कल से

November 12, 2024
Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह का शुभारंभ कल पूर्वाह्न 10 बजे विद्यापति चौक स्थित महाकवि कोकिल विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा। महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत मिथिला के पारंपरिक परिधान में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शोभायात्रा प्रभारी विनोद कुमार झा एवं प्रो. विजय कांत झा के नेतृत्व में मिथिला के गौरवशाली परंपरा को बयां करती आकर्षक झांकियों के साथ विद्यापति चौक से प्रस्थान करेगी और यह शहर के आम व खास लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।

उक्त जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया की मनोहारी झांकियों के साथ निकलने वाली यह शोभा यात्रा विद्यापति चौक से आकाशवाणी रोड होते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर, कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय होते हुए श्यामा मंदिर पहुंचेगी। इस क्रम में इस मार्ग में पड़ने वाले मिथिला विभूतियों क्रमशः आचार्य सुरेंद्र झा 'सुमन', पूर्व सांसद स्व भोगेन्द्र झा, महाराज महेश ठाकुर, महाराज रमेश्वर सिंह, ललित नारायण मिश्र, डा भीमराव अम्बेडकर, महाराज कामेश्वर सिंह, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह, बाबा नागार्जुन आदि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के अभियानी भी शामिल होंगे। अभियानी अपने हाथ में मिथिलाक्षर में लिखी तख्ती रखेंगे, ताकि आम लोगों को मिथिलाक्षर सीखने के प्रति जागरुक किया जा सके।

शोभायात्रा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, संस्थान के अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो शशिनाथ झा, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, पूर्व विधान पार्षद डा दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा की पूर्व मेयर वैजयन्ती खेड़िया आदि भी शामिल होंगे। प्रथम दिन के संध्याकालीन कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापति संगीत की पारंपरिक प्रस्तुति के साथ होगी।

तदुपरांत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के आधार पर चयनित विशिष्ट व्यक्तियों को मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा और इसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और महेंद्र मलंगिया रचित मैथिली नाटक 'मालिक सभ चलि गेलाह' का मंचन होगा, जिसमें मैथिली नाट्य मंच के स्थापित कलाकार अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरेंगे।समारोह के दूसरे दिन 'मिथिलाक गाम' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर एवं रंजना झा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनेगी। सेमिनार प्रभारी मणिकांत झा ने बताया कि सेमिनार के लिए प्रस्तावित विषय पर चार दर्जन से अधिक आलेख प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पुस्तकाकार किए जाने का कार्य अंतिम चरण में है और समारोह के दूसरे दिन संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। कवि सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के कवि-गोष्ठी संयोजक लेखक रमेश ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन संध्या बेला में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए चार दर्जन से अधिक कवि एवं कवयित्री अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। इसमें भाग लेने वाले कवियों में उदय चंद्र झा विनोद, बुद्धिनाथ झा, ताराचंद वियोगी, डा जयप्रकाश चौधरी जनक, अर्जुन कविराज, डा अशोक कुमार मेहता, डा चंद्रमणि, वैद्यनाथ मिश्र विमल, फूलचंद झा प्रवीण, सतीश साजन, रामकुमार झा, मणिकांत झा, रामसेवक ठाकुर, अजित आजाद, आनंद मोहन झा, सदरे आलम गौहर, रघुनाथ मुखिया, आभा झा, सोनी चौधरी, मालती मिश्र , रूपम झा, निक्की प्रियदर्शिनी आदि ने अपने आगमन की स्वीकृति दे दी है। डा. बैजू ने बताया कि यह साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महाकुंभ यादगार होगा। इसमें आम मिथिला वासी से लेकर भारी संख्या में पड़ोसी देश नेपाल एवं प्रवासी मैथिल भाग लेंगे। मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि मिथिला लोक-चित्रकला प्रतियोगिता 2024 के परिणाम की घोषणा 15 नवम्बर को दिन में होगी। जबकि पुरस्कार वितरण मुख्य समारोह में इसी दिन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह के अंतिम दिन इस बार मिथिला व्यंजन मेला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग मिथिला के पारंपरिक लजीज व्यंजन के स्वाद का लुत्फ़ उठा सकेंगे। उन्होंने ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान विद्यापति सेवा संस्थान की मुख्य पत्रिका 'अर्पण' के साथ संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित वरिष्ठ साहित्यकार डा. महेंद्र नारायण राम एवं प्रवीण कुमार झा की लिखी पुस्तक 'मिथिलाक संघर्ष दूत डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू', मैथिली पुत्र प्रदीप की कालजयी रचनाओं के संग्रह सहित 1990 में संस्थान द्वारा वरिष्ठ कवि एवं गजलकार सियाराम झा सरस के प्रधान संपादन में प्रकाशित गजल संग्रह 'लोकवेद आ लालकिला' के नये तेवर एवं कलेवर में प्रकाशित दूसरे संस्करण का लोकार्पण किया जाएगा।

13 नवंबर को एम्स शिलान्यास कार्यक्रम। डीएम, एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ सांसद ने किया एम्स स्थल का निरीक्षण

November 05, 2024
Dbg

05.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : 13 नवंबर को एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के दरभंगा दौरा के मद्देनजर सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने डीएम, एसएसपी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों के निमित्त अपने सुझाव दिए।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दूसरे एम्स का दरभंगा में शिलान्यास करने के लिए यहां आ रहे हैं। सांसद डा. ठाकुर ने डीएम एवं अन्य अधिकारियों से प्रस्तावित स्थल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया। सांसद डा. ठाकुर ने एम्स निर्माण के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की पीएम एवं एनडीए सरकार की दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प के कारण मिथिला के केंद्र दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण का सपना अब साकार हो रहा है।उन्होंने कहा की दरभंगा में बहुप्रतीक्षित एम्स का निर्माण हो जाने से मिथिला सहित उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा और आने वाली कई पीढ़ी को इससे लाभ मिलेगा।

सांसद डा. ठाकुर ने अधिकारियो से इस कार्यक्रम को हर तरह से सुरक्षित एवं सफ़ल बनाने का निर्देश देते हुए कहा की कार्यक्रम में आने वाले लाखों लोगों के लिए हर दृष्टि से सुविधापरक बनाने का निर्देश देते हुए कहा की इस कार्यक्रम की सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।

इस मौक़े डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अलका झा, प्रिंसिपल डॉ. कृपानंद झा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जीबछ सहनी, जिला उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक, महामंत्री अभयानंद झा, कृष्ण भगवान झा, कन्हैया पासवान, ज्योतिाकृष्ण लवली, विजय चौधरी, प्रेम कुमार मिश्र, रिंकू, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा आदि मौजूद थे।

जल है, हरियाली है, तभी जीवन है। हम सबको इसके प्रति संवेदनशील तथा तत्पर रहना होगा

November 05, 2024
Dbg

05.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : सूचना भवन, बिहार, पटना के सभागार में मंत्री सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार, महेश्वर हजारी के अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की जलवायु परिवर्तन को देखते हुए 13 जुलाई 2019 को राज्य सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक में लिये गये निर्णय के उपरांत बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अभियान के अन्तर्गत 11 अवयवों को शामिल किया गया है, जिनमें सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करना, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर जीर्णोद्धार करना, सार्वजनिक कुओं के चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार करना, सार्वजनिक कुओं/ चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण करना, छोटी-छोटी नदियों/नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम का निर्माण करना, नए जल स्रोतों का सृजन, नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्र में जल ले जाना, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण, वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं तकनीकों का उपयोग, सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत एवं गयारहवाँ अवयव है।

उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान है, जिसे सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार प्रचार प्रसार करा रही है। उन्होंने कहा की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जल-जीवन-हरियाली अभियान के साथ साथ बिहार सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस के लाभ हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करती है। निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार ने संबोधित करते हुए कहा की जल-जीवन-हरियाली अभियान एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें सभी विभागों के कार्यों को समरूपता प्रदान करते हुए एक दिशा प्रदान की गई है ताकि जलवायु परिवर्तन से हम लोग लड़ सके। उन्होंने कहा की पूरे देश में बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है, जहाँ पर जलवायु परिवर्तन में होने वाले विभिन्न खतरे को बेहतर तरीके से समझा है। बहुत अच्छे माध्यम से रणनीति तैयार कर मिशन के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली योजना को चलाई जा रही है।

हमारे आज के जेनरेशन एवं आने वाले पीढ़ी जलवायु परिवर्तन के कुप्रभावों से बच सके। उन्होंने कहा की इस अभियान में 15 विभाग शामिल हैं- जिनमें ग्रामीण विकास विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, कृषि विभाग, भवन निर्माण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शामिल है। उन्होंने कहा की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान का गहन प्रचार-प्रसार कराया जाता रहा है।

सभी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार फेसबुक लाइव के माध्यम से कराया जा रहा है। मिशन निदेशक जल-जीवन-हरियाली प्रतिभा रानी द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरीय पदाधिकारी ने भी जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित अपनी बातों को रखा। बिहार की पारिस्थितिकीय चुनौतियों एवं पर्यावरण में परिवर्तन को देखते हुए सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की गई। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। जल है, हरियाली है, तभी जीवन है। हम सबको इसके प्रति संवेदनशील तथा तत्पर रहना होगा। सभी क्रियान्वयन विभागों को अपने-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करना होगा। जलवायु परिवर्तन एवं उसके बढ़ते दुष्परिणामों को रोकने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अवयवों के प्रति हम सबको प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा।

अपने संबोधन में कहा की इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों के पदाधिकारी लक्ष्य के बाद अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु सतत प्रयत्नशील रहें। उक्त कार्यशाला में दरभंगा एन.आई.सी से वरीय समाहर्ता निशांत कुमार, जिला मिशन प्रबंधक, जल-जीवन-हरियाली ऋतुराज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, जीविका के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

छठ पूजा के शुभ अवसर ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है

November 05, 2024
Dbg

04.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर दरभंगा शहरी क्षेत्र,लहेरियासराय एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों पर काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना रहती है। उक्त अवसर पर दरभंगा शहर के निवासियों की सुविधा हेतु शहरी क्षेत्र अंतर्गत भीड़-भाड़ एवं जाम की समस्या से निजात हेतु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए रूट एवं ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है।

विकास कुमार अनुमंडल पदाधिकारी ने 06 एवं 07 नवम्बर 2024 को प्रतिबंधित मार्गों के बारे में बताया की चट्टी चौक से लहेरियासराय आने वाले वाले मार्ग पूर्णतः बंद रहेंगे। पण्डासराय रेलवे गुमटी से लोहिया चौक आने वाले मार्ग पुर्णतः बंद रहेंगे। एकमी घाट से लोहिया चौक आने वाले मार्ग पूर्णतः बंद रहेंगे। लोहिया चौक से बाकरगंज एवं पण्डासराय की ओर मात्र पुजा से सम्बंधित वाहन को ही जाने की अनुमति है।

दारू भट्ठी चौक से बाकरगंज की ओर केवल पुजा से सम्बंधित वाहन को ही जाने की अनुमति है। अन्य वाहन जी०एन० गंज से कॉमर्शियल चौक की ओर स्वतः मुड़ जाएँगे। नाका नं0-06 से जिला स्कूल की ओर मात्र पुजा से सम्बंधित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। बेला मोड़ से भण्डार चौक की ओर जाने वाले मार्ग में पूजा से सम्बंधित दो पहिया वाहनो के अतिरिक्त अन्य वाहनों का परिगमण पुर्णतः बाधित रहेगा। भण्डार चौक से ओवर ब्रीज की ओर जाने वाले मार्ग पर कॉर्मशियल वाहन पूर्णतः बाधित रहेंगें। रेलवे स्टेशन से हराही पोखर/विद्या मन्दिर की ओर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे। रेलवे स्टेशन से मिर्जापुर चौक होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी।

डेनवी रोड से हराही पोखर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे। कर्बला से हराही पोखर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे। दिल्ली मोड़ से शहर की ओर आने वाले रास्तों पर भारी वाहनों का परिगमण पूर्णतः बाधित रहेगा।

नोट-उपरोक्त रूट/ट्रैफिक प्लान 07.11.2024 को 12:30 बजे से आरम्भ होकर दिनांक 08.11.2024 के 10:00 बजे पुर्वाह्न तक के लिए निर्धारित है।
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।