Dbg

04.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर दरभंगा शहरी क्षेत्र,लहेरियासराय एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों पर काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना रहती है। उक्त अवसर पर दरभंगा शहर के निवासियों की सुविधा हेतु शहरी क्षेत्र अंतर्गत भीड़-भाड़ एवं जाम की समस्या से निजात हेतु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए रूट एवं ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है।

विकास कुमार अनुमंडल पदाधिकारी ने 06 एवं 07 नवम्बर 2024 को प्रतिबंधित मार्गों के बारे में बताया की चट्टी चौक से लहेरियासराय आने वाले वाले मार्ग पूर्णतः बंद रहेंगे। पण्डासराय रेलवे गुमटी से लोहिया चौक आने वाले मार्ग पुर्णतः बंद रहेंगे। एकमी घाट से लोहिया चौक आने वाले मार्ग पूर्णतः बंद रहेंगे। लोहिया चौक से बाकरगंज एवं पण्डासराय की ओर मात्र पुजा से सम्बंधित वाहन को ही जाने की अनुमति है।

दारू भट्ठी चौक से बाकरगंज की ओर केवल पुजा से सम्बंधित वाहन को ही जाने की अनुमति है। अन्य वाहन जी०एन० गंज से कॉमर्शियल चौक की ओर स्वतः मुड़ जाएँगे। नाका नं0-06 से जिला स्कूल की ओर मात्र पुजा से सम्बंधित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। बेला मोड़ से भण्डार चौक की ओर जाने वाले मार्ग में पूजा से सम्बंधित दो पहिया वाहनो के अतिरिक्त अन्य वाहनों का परिगमण पुर्णतः बाधित रहेगा। भण्डार चौक से ओवर ब्रीज की ओर जाने वाले मार्ग पर कॉर्मशियल वाहन पूर्णतः बाधित रहेंगें। रेलवे स्टेशन से हराही पोखर/विद्या मन्दिर की ओर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे। रेलवे स्टेशन से मिर्जापुर चौक होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी।

डेनवी रोड से हराही पोखर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे। कर्बला से हराही पोखर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे। दिल्ली मोड़ से शहर की ओर आने वाले रास्तों पर भारी वाहनों का परिगमण पूर्णतः बाधित रहेगा।

नोट-उपरोक्त रूट/ट्रैफिक प्लान 07.11.2024 को 12:30 बजे से आरम्भ होकर दिनांक 08.11.2024 के 10:00 बजे पुर्वाह्न तक के लिए निर्धारित है।