Dbg

05.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : 13 नवंबर को एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के दरभंगा दौरा के मद्देनजर सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने डीएम, एसएसपी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों के निमित्त अपने सुझाव दिए।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दूसरे एम्स का दरभंगा में शिलान्यास करने के लिए यहां आ रहे हैं। सांसद डा. ठाकुर ने डीएम एवं अन्य अधिकारियों से प्रस्तावित स्थल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया। सांसद डा. ठाकुर ने एम्स निर्माण के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की पीएम एवं एनडीए सरकार की दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प के कारण मिथिला के केंद्र दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण का सपना अब साकार हो रहा है।उन्होंने कहा की दरभंगा में बहुप्रतीक्षित एम्स का निर्माण हो जाने से मिथिला सहित उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा और आने वाली कई पीढ़ी को इससे लाभ मिलेगा।

सांसद डा. ठाकुर ने अधिकारियो से इस कार्यक्रम को हर तरह से सुरक्षित एवं सफ़ल बनाने का निर्देश देते हुए कहा की कार्यक्रम में आने वाले लाखों लोगों के लिए हर दृष्टि से सुविधापरक बनाने का निर्देश देते हुए कहा की इस कार्यक्रम की सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।

इस मौक़े डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अलका झा, प्रिंसिपल डॉ. कृपानंद झा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जीबछ सहनी, जिला उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक, महामंत्री अभयानंद झा, कृष्ण भगवान झा, कन्हैया पासवान, ज्योतिाकृष्ण लवली, विजय चौधरी, प्रेम कुमार मिश्र, रिंकू, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा आदि मौजूद थे।