DarbhangaOnline.Com Latest City News & Information.

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खाटू श्याम मंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया

January 26, 2026
Dbg

26.01.2026 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : श्री श्याम मंदिर, जीतूगाछी, दरभंगा के प्रांगण में श्री श्याम बसंत स्वर्णोत्सव में आज सुबह गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खाटू श्याम मंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो श्याम भक्तों ने राष्ट्रध्वज के नीचे राष्ट्रगान गाकर देश प्रेम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया और भारत के संविधान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

संध्या काल में सुदामा कहानी सुदामा की जुबानी, सुदामा चरित्र सुदामा ने ऑडी झीनी रे चदरिया की जीवन प्रस्तुति राजस्थानी नाथ सम्राट राजेश प्रभाकर मंडलोई मुंबई द्वारा जीवंत प्रस्तुति मुंबई से पधारे राजेश कर मंडोली द्वारा की गई। 25 जनवरी 2026 को श्री खाटू श्याम मंडल ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और विवेकानंद कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल द्वारा किया गया जिसमे 133 दानवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट सम्मान समारोह के ऐतिहासिक कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम मंडल की स्थापना के प्रेरणा स्रोत, संस्थापक, मार्गदर्शक एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनके योगदान की गाथाओं को आज याद किया गया और इन्हें राजस्थानी साफा, अंगवस्त्र, माल्यार्पण, प्रसाद, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र, मोरछड़ी आदि से मंडल के सदस्यों ने सम्मानित किया।

इनकी सेवा से अभिभूत होकर मंडल ने सभी को 'श्री श्याम लाडले' की उपाधि से विभूषित किया। परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा 'नन्दूजी' ने अपने नाम के साथ "मिथिलावाले" अलंकार को जोड़ने की सहर्ष सहमति दी। यह जानकर सभी को अति प्रसन्नता हुई।

विशेष सम्मान से जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमे स्व. रामेश्वर लाल जी शर्मा, श्री पवन कुमार परसरामपुरिया, श्री परमानंद शर्मा, श्री मोतीलाल जी शर्मा ( ढंढ), स्व.गोविंद प्र परसरामपुरिया, स्व.मदनलाल जी जसराजपुरिया, श्री गिरिधर कुमार बैरोलिया, श्री नंदकिशोर शर्मा,नंदू जी, स्व.विजय कुमार परसरामपुरिया, स्व.रामपाल झुनझुनवाला, स्व. बद्री प्रसाद बैरोलिया, स्व. प्रहलाद प्रसाद परसरामपुरिया, स्व. टीकम चंद सर्राफ, स्व.फकीरा पंजियार, स्व.मुरारी मिश्र, स्व. कैलाश प्रसाद परसरामपुरिया, स्व. भगवान दास चौधरी, स्व. राम प्रसाद बैरोलिया, स्व. रामेश्वर लाल कानोडिया, स्व. राज कुमार जाजोदिया, स्व. विजय कुमार गामी, स्व. सम्पत लाल शर्मा हैं।

इसके उपरांत मंडल सदस्य सुनील शर्मा 'डब्बू' की अगुवाई में भजनो के कार्यक्रम में बब्लू शर्मा, चंदन बैरोलिया, केशव बैरोलिया, बिनोद शर्मा आदि ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुति से सम्पूर्ण वातावरण को भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। कानपुर से आमंत्रित श्री राम पांडे ने श्री श्याम संकीर्तन का मनमोहक और भावपूर्ण भजनो की प्रस्तुति दी।

बाबा श्याम के गर्भगृह को हरियाली का संदेश देते हुए विकास मित्तल के नेतृत्व में चेन्नई के कारीगरो ने अतिसुन्दर तरीके से सुसज्जित कर आकर्षक केन्द्र के रुप में निर्मित कर दर्शनार्थियों के दिल को जीत लिया। आज श्री कृष्ण और सुदामा की मैत्री मिलन के रूप में बाबा श्याम का श्रृंगार हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में बिनोद शर्मा, अजय मित्तल, अनूप गोयनका, राजेश डोकानिया, दिनेश बजाज, अनूप शर्मा, रघुवीर शर्मा, सुनील शर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही।

व्यवहार न्यायालय में संतोष कुमार पाण्डेय (ADJ - 1) के द्वारा झंडोतोलन किया गया

January 26, 2026
Dbg

26.01.2026 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : गणतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार पाण्डेय के द्वारा व्यवहार न्यायालय दरभंगा में झंडोत्तोलन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी ने सभी जिलावासियों को गणतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

हमें अपने देश और राज्य को और विकसित बनाने के लिए एकजूट होकर काम करना होगा

January 26, 2026
Dbg

26.01.2026 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा हिमांशु कुमार राय ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर परेड में बिवि0स0पु0-13,जिला सशस्त्र पुलिस (पुरुष),जिला सशस्त्र पुलिस (महिला),जिला सशस्त्र पुलिस (प्रशिक्षु सिपाही) एकएक प्लाटुन, एन०सी०सी० (बालक एवं बालिका), भारत स्काउट्स एवं गार्डड दो प्लाटुन, गृह रक्षा वाहिनी (पुरूष), गृह रक्षा वाहिनी (महिला) एक प्लाटुन ने भाग लिया। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, डीएम कौशल कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा मनोज कुमार तिवारी तथा आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा हिमांशु कुमार राय को समादेशक एवं जवानों ने सम्मान दिया।

इस अवसर पर विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

इस शुभ अवसर पर आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल ने कहा की आज 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा जिला के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानीगण, माननीय जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाईयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों। सर्वप्रथम मैं आप सभी का इस अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, साथ ही देश के 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ। सर्वविदित है कि आज ही के दिन सन् 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर संविधान के मुख्य शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ उन सभी महानायकों का भी हम नमन करते हैं, जिन्होंने संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उन सभी वीर सपूतों का शत्-शत् नमन करते हैं, जिनकी कुर्बानी ने हमें स्वतंत्रता दिलायी। स्वतंत्रता संग्राम में मिथलावासियों का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है। हमारा देश आज विश्व का सबसे विशाल व मजबूत लोकतंत्र है, यह हमारे संविधान निर्माताओं की ही देन है।

संविधान की मूल अन्तर्निहित भावना के अनुरूप हमारी सरकार जन कल्याण के लिए राज्य के विकास के लिए तथा देशवासियों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिनका प्रत्यक्ष प्रभाव राज्य एवं दरभंगा जिला के विकास पर पड़ रहा है। इस अवसर पर हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिला में शत्-प्रतिशत् सरजमीं पर उतारा जा रहा है।

बिहार सरकार के सात निश्चय -तीन (3 ) के सातवे निश्चय, सबका सम्मान - जीवन आसान के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी ने राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को आसान बनाने के निश्चय के क्रम में प्रत्येक सप्ताह दो कार्य दिवस सोमवार एवं शुक्रवार को सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को उनके कार्यालय कक्ष में आम लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए सभी आम नागरिकों से मिलने का निर्देश दिया है। कई बार ऐसा देखा गया है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को ले कर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो, अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है , जिसे दूर करने के लिए यह व्यवस्था बनाई गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। शत-प्रतिशत सम्पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या को शून्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में जिले को प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जिले में सम्पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत है। जिला में 08 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 04 शहरी हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं 247 स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में कार्यरत है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन - आरोग्य योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिले में अब तक 19 लाख 07 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए डी.एम.सी.एच सहित 20 सरकारी एवं 30 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध हैं।

कृषि विभाग द्वारा जिले में ‘‘एक जिला - एक उत्पाद’’ के अन्तर्गत मखाना उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य दरभंगा जिले में मखाना के उत्पादन क्षेत्र का विस्तार करना और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराकर उनकी उपज बढ़ाना है। खेती के यांत्रिकरण को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा कृषि अभियंत्रण के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों के क्रय में भारी अनुदान दिया जा रहा है।

जिले में जल संरक्षण और सिंचाई दक्षता बढ़ाने हेतु ड्रिप एवं स्प्रिंकलर जैसी सूक्ष्म सिंचाई विधियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 99 एकड़ में सूक्ष्म सिंचाई तंत्र स्थापित करने का कार्य पूर्णता की ओर है। इस तकनीक पर किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से 04 हजार 617 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत 345 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है। दरभंगा जिला में 23 कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है, जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है।

जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा के द्वारा बिहार से 12वीं उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 04 लाख रूपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

इस योजना के तहत डी.आर.सी.सी. के माध्यम से जिले में करीब 10 हजार 868 आवेदकों के बीच कुल - 02 अरब 40 करोड़ से अधिक रूपये वितरित किए गये हैं। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16 हजार 333 आवेदकों के बीच 18 करोड़ 84 लाख से अधिक रूपये वितरित किया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 33 वर्ष के छात्रों को 10वीं पास होने पर बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल के लिए दरभंगा जिला में 49 हजार से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए जिले के केवटी प्रखण्ड के असराहा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में 09वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ मुफ्त वस्त्र रोजमर्रा की सामग्री, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, वाई-फाई तथा कम्प्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध कराई गयी हैं।

इस आवासीय विद्यालय में 50 प्रतिशत सीटे बालिकाओं के लिए आरक्षित है। कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति लोगों के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अत्याचार अनुदान, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, छात्रावास खाद्यान्न योजना, मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना इत्यादि योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही है। जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं। दरभंगा जिला में 42 हजार से अधिक स्वंय सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिनमें 05 लाख से अधिक परिवार जुड़कर सशक्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिला में 05 लाख 33 हजार से अधिक दीदियों को प्रथम किस्त की राशि 10 हजार रूपए का लाभ प्राप्त हो चुका है।

जल-जीवन-हरियाली अभियान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत 623 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को तथा 283 सार्वजनिक कुँओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। जिला के वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुँचाई जा रही है। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज कल्याण विभाग के सभी छः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जा रही पेंशन की राशि में माह जून, 2025 से 400 रूपये से बढ़ाकर 1,100 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

उद्योग विभाग द्वारा जिले में स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं खाद्य उन्नयन योजना चलाई जा रही है। बिहार सरकार की “सात निश्चय-3“ एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य 2025-30 तक राज्य के समावेशी और संतुलित विकास को गति प्रदान करना है। इस योजना के तहत संकल्पित लक्ष्यों में (1) दोगुना रोजगार दोगुनी आय (युवाओं और उद्योगों को बढ़ावा देना) एवं (2) समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार में निहित औद्योगिक विकास और इनका सशक्तिकरण प्रमुख लक्ष्य है।

राज्य सरकार द्वारा अगले 05 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देना, बिहार को पूर्वी भारत का प्रौद्योगिकी केन्द्र (टेक्नोलॉजी हब) और विश्वस्तरीय कार्यस्थल के रूप में विकसित करना एवं आगामी 05 वर्षों में 50 लाख करोड रूपये के निजी निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। यह पहल पूरे राज्य के साथ-साथ दरभंगा जिला में उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेंगी। माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्ग-दर्शन में दरभंगा जिला में महिला सशक्तिकरण, सड़कों/पुल-पुलिया का निर्माण और मरम्मति, आपदा प्रबंधन, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जीवन-हरियाली, कृषि कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

दरभंगा जिला में शांति-व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण कार्यों में पुलिस प्रशासन तत्पर एवं सक्रिय है। इससे अपराधियों का मनोबल गिरा है, साथ ही इसमें जन-सहयोग भी अपेक्षित है। पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले में अनेक बड़ी सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पथ प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा दरभंगा एम्स को सम्पर्कता प्रदान करने के लिए एकमी घाट से शोभन तक दो-लेन पथ को फोर-लेन में परिवर्तित करने के लिए भू-अर्जन का कार्य किया जा रहा है। बहेड़ी बाईपास पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, इसे जुलाई, 2026 तक पूरा कर लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी के दरभंगा जिला में प्रगति यात्रा के दौरान जिले में 11 योजनाओं की घोषणा की गई थी, जिन्हें अल्पअवधि में ही 04 फरवरी, 2025 को मंत्रीपरिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निगम दरभंगा क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्डे को 83 करोड़ 78 लाख की लागत से अंतर्राज्यीय बस पड़ाव में विकसित करने की घोषणा की थी, जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा बुडको के माध्यम से निविदा निष्पादित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गंगासागर, हराही एवं दिग्ही तालाबों के कायाकल्प (त्मरनअमदंजपवद) के लिए 75 करोड़ 88 लाख 21 हजार से अधिक रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।

कार्यकारी एजेंसी के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है। प्रगति यात्रा के दौरान घोषित कुशेश्वरस्थान का सौदर्यीकरण एवं विकास के लिए 44 करोड़ 03 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ-साथ 23 करोड़ 19 लाख रूपये से अहल्या स्थान का विकास एवं भू-अर्जन की स्वीकृति दी गई है। कुशेश्वरस्थान थंथका सौदर्यीकरण हो जाने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्जना, स्नान, ठहराव आदि में काफी सहूलियत होगी । इससे इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा मिलेगा। प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान दरभंगा के विभिन्न भवनों के निर्माण चाहरदीवारी निर्माण तथा परिसर के विकास के साथ-साथ संस्थान के पांडुलिपियों के संरक्षण हेतु कुल 56 करोड़ 80 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित पथ प्रमंडल बेनीपुर अंतर्गत आसमा पुल दरभंगा-कुशेश्वरस्थान पथ एसएच 56 से धबौलिया (कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा घाट पथ) तक बाईपास पथ कुल लंबाई लगभग 07 किलोमीटर के निर्माण कार्य हेतु 85 करोड़ 84 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे भाया दोनार चौक, कर्पूरी चौक एवं कर्पूरी चौक से एकमी चौक भाया लहेरियासराय चौक, लोहिया चौक तक अपग्रेडेशन/उन्नयन तथा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य हेतु 18 अरब 68 करोड़ 87 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान जा चुकी है। बिहार सरकार की ये सभी महात्वाकांक्षी योजनाएं जन सरोकार के लिए काफी उपयोगी होगी। यह जिलेवासियों की आकांक्षा में शामिल था, एवं इससे नागरिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। जिले में पथों का निर्माण हो जाने से जन-सामान्य एवं पथ पथिक को अच्छी कनेक्टिविटी का लाभ प्राप्त होगा तथा एक जिले से दूसरे जिले की दूरी कम हो जायेगी तथा यातायात सुलभ एवं सुगम हो जायेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के सभी स्कीम पर तेजी से काम चल रहा है। घोषणाओं को अल्पकाल में धरातल पर उतारा जा रही है।

यह जिलेवासियों के लिए काफी हर्ष की बात है। सभी स्वीकृत योजनाएं जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगीं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जुलाई माह 2025 से मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी का यह फैसला राज्य के विकास पथ में एक मील का पत्थर है। माननीय मुख्यमंत्री जी का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। हमें अपने देश और राज्य को और विकसित बनाने के लिए एकजूट होकर काम करना होगा।

हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से सभी लोगों को आगे आना होगा। हमें मिलकर सामाजिक समस्याओं का हल ढूढ़ना होगा। आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी वर्ग के लोगों का आवाह्न करता हूँ कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सब मिलजुल कर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

इस समारोह के शुभ अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, उत्पाद एवं मधनिषेध विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण दरभंगा, जिला निर्वाचन दरभंगा, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य, कृषि , परिवहन,अग्निशमन, उद्योग द्वारा झांकी निकाली गई। झांकी प्रदर्शन में शिक्षा विभाग प्रथम स्थान, अग्निशमन विभाग द्वितीय स्थान तथा जिला प्रोग्राम आईसीडीएस विभाग तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में पुरुष सिपाही प्रशिक्षण प्लाटून नंबर-5, परिचारी मोनी कुमारी ने प्रथम स्थान, पुरुष गृहरक्षक प्लाटून नंबर 6 गृह रक्षक अरविंद कुमार ने द्वितीय स्थान तथा पुरुष सिपाही प्लाटून नंबर 2 परिचारी कुंदन कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी, एसएसपी एवं आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, डीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें मो.हुसैन, उग्रनाथ ठाकुर, प्रकाशनाथ गोस्वामी, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत पैट्रिक, मो.आसिफ आलम, सीताराम मंडल, बसंत कुमार झा, रवि कुमार, इंद्रजीत कुमार, अरुण कुमार शाह, मो. सिकंदर खान, विनोद कुमार, सफ़ीउर्रहमान, मुन्नी कुमारी, अभिषेक कुमार, अनमोल कुमार, जय बोध कुमार, सुरेश कुमार मेहरा, दशरथ मंडल, मो. मोदसिर, शाहिद नसीम, कन्हैया झा, सोनू कुमार शामिल है। मंच संचालन राम बुझावन यादव रामकर द्वारा किया गया।

वसंत पंचमी महोत्सव 2026

January 22, 2026
Dbg

22.01.2026 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, लहेरियासराय में आयोजित तीन दिवसीय वसंत पंचमी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ आज किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राकेश कुमार, उप निदेशक, जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने वसंत पंचमी के सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं कलात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, कला और सृजनात्मकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलने के साथ-साथ पारंपरिक कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को भी बल मिलता है। इस अवसर पर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को पारंपरिक टेराकोटा कला की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है, वहीं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से लोक-कलाओं और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान कला-प्रेमियों, विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों एवं गणमान्य नागरिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। आयोजन स्थल को वसंत पंचमी की थीम के अनुरूप आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव और उल्लास का भाव परिलक्षित हो रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कला प्रदर्शनियाँ एवं कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनका उद्देश्य जन-सामान्य को कला एवं संस्कृति से जोड़ना तथा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। जिला प्रशासन एवं कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रमों का आनंद लें और स्थानीय कला-संस्कृति को बढ़ावा दें।

आकाशवाणी केंद्र दरभंगा से शीघ्र होगी एफ.एम. चैनल की शुरुआत

January 22, 2026
Dbg

22.01.2026 (DarbhangaOnline) (पटना) : साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की आत्मा आकाशवाणी केंद्र दरभंगा में बसती है। 1976 में स्थापित इस आकाशवाणी केंद्र से मिथिला क्षेत्र की लोककला, लोकगीत, मिथिला पेंटिंग, मिथिला मखान जैसे मुद्दों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर मिथिला की सभ्यता संस्कृति तथा विरासत को देश स्तर पर संवाद के केंद्रबिंदु बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों तथा युवाओं को रोज़गार के साथ एक मजबूत प्लेटफार्म मिले जिसके लिए साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही एफएम चैनल की शुरुआत की जाएगी तथा दरभंगा आकाशवाणी केंद्र के प्रसारण अवसंरचना तथा नेटवर्क सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को लहेरियासराय स्थित संसदीय कार्यालय कक्ष में आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक के क्रम में उपरोक्त बातें कही है।

सांसद डा ठाकुर ने बैठक में एफ. एम. चैनल की यथाशीघ्र शुरुआत करने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी वर्तमान समय में सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल देश द्वारा एफएम रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है जो सुरक्षा दृष्टिकोण से भी उपयुक्त नहीं है जिसके लिए 2021 में लोकसभा में जीरो आवर में तत्कालीन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर तथा 2023 में तत्कालीन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जी से भेंट कर एवं लोकसभा में शून्यकाल व तारांकित प्रश्न के माध्यम से अपनी बातें रखी थी जिसका सकारात्मक परिणाम अब साकार हो रहा है।

सांसद डा ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दरभंगा रेडियो स्टेशन का हाई पावर ट्रांसमीटर, डिजिटल सिस्टम, नए ब्रॉडकास्ट सिस्टम का उपयोग किया जाय ताकि इस रेडियो स्टेशन का सिग्नल सुदूरवर्ती देहाती क्षेत्रों में भी कार्य करे। इस आकाशवाणी केंद्र में 20 किलोवाट की 100 किलोवाट का ट्रांसमीटर लगाने के साथ साथ इस आकाशवाणी केंद्र के लिए प्रोग्राम ऑफिसर, टेक्निकल स्टाफ , उद्घोषक, तथा इंजीनियर के रिक्त परे पदों पर नियुक्ति के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि पटना से प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिन का प्रसारण दरभंगा केंद्र से ही शुरू हो सके। सांसद डा ठाकुर ने आकाशवाणी केंद्र दरभंगा के संबंध में नकारात्मक सोच रखने वाले कुछ अधिकारियों को बैठक के माध्यम से नसीहत देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी साजिश के तहत् 2024 में इस आकाशवाणी केंद्र के वजूद को समाप्त करने का षड्यंत्र किया था जिसके लिए मैने तत्कालीन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था तथा इस केंद्र को यथावत रखने एवं मैथिली भाषा का केंद्र घोषित करने की मांग की थी।

सांसद डा ठाकुर ने इस आकाशवाणी केंद्र में एफ.एम. ट्रांसमीटर स्थापित किए जाने की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके चालू होने से मैथिली भाषा में अधिक से अधिक कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित हो सकेगा।
   होली  क्रॉस स्कूल - 31वाँ दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
                    दरभंगा प्रेस क्लब का उद्घाटन - 2025
                             बिहार पुलिस सप्ताह 2025
              पुलिस पुरस्कार समारोह (दरभंगा) - 2024
SN Sarraf Hospital Darbhanga
SN Sarraf Hospital Darbhanga Press Conference
         दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल - पुरस्कार समारोह

23.02.2024 23.02.2024 (दरभंगा) छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 90 यूजी और 24 पीजी गोल्ड मेडल बांटे गए। डॉ आसिफ शाहनवाज के नेतृत्व में पूरी तरह से गढ़े हुए आयोजन मैं छात्रों और विभागों के उम्मीदें परवान चढ़ती हुई नजर आई। दिन रात की परिश्रम को सोने के मेडल में बदलते हुए देखकर छात्रों के दिल उछल गए। विभागाध्यक्षों और स्पॉन्सर की मौजूदगी में प्राचार्य और अधीक्षक द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
                      मिथिला हाट - अररिया संग्राम
                      होली क्रॉस स्कूल समारोह - 2022
प्रायोजित विज्ञापन
मुकुल के साथ संगीत : https://youtube.com/c/MusicWithMukul
लाइव शो की बुकिंग / संगीत उत्पादन और संगीत कक्षाओं की पूछताछ के लिए, मुझसे संपर्क करें: +918565842678
इंस्टाग्राम हैंडल: @musicwithmukul.
डॉ त्यागराजन एस एम चैंपियन डीएम बने

10.08.2021 (दरभंगा) : सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान दरभंगा में 06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में शानदार प्रदर्शन एवं सफल संचालन हेतु मिला प्रमाण पत्र

10.08.2021 (पटना) : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को कोविड-19 टीकाकरण के सुगम, सुचारू एवं सफल संचालन करने तथा शानदार प्रदर्शन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। जिला के इस महत्वपूर्ण एवं शानदार उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मियों मीडिया कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया गया। दूसरी ओर डीएम ने इसे अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के समन्वित प्रयास तथा पूरी टीम का सम्मान एवं प्रतिफल बताया है।
Dbg

04.07.2019 (दरभंगा): दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
                        बिहार पुलिस सप्ताह - 2019
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर पीस, पेंटिंग प्रतियोगिता, ऑटो चालकों के द्वारा जागरूकता रथ आदि। सभी कार्यक्रम का थीम था नशामुक्त हो समाज, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Lalit Narayan Mithila University
                          गणतंत्र दिवस - 2019
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2018
विशेष प्रोफ एस. के. सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
प्रोफेसर एस के सिंह ने दरभंगा ऑनलाइन के साथ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताछर और विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में डिजिटल मोड के माध्यम से सामग्री के वितरण के बारे मे बात की.
                             पटना एसएसपी मनु महाराज


पटना एसएसपी मनु महाराज - साइकिल एक तरफ जहां स्वास्थ के लिए अच्छा है वहीं एक आम आदमी के भेष मे होने से बहुत सारी ऐसी बातों का पता लगता हैं जिससे की पोलिसिंग बेहतर करने मे मदद मिलती है.
                 मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री सम्मान


दरभंगा के निवासी, मानस बिहारी वर्मा, तेजस के पूर्व कार्यक्रम निदेशक, भारत के पहले स्वदेशी बहु-भूमिका सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।.
विशेष मिथिला लोक उत्सव २०१७ - दुखी राम रसिया द्वारा मनमोहक प्रदर्शन
द्वारा : मनीष कुमार सिन्हा
                        स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2017
   विग्रहपुर मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी


28.04.2017 (पटना):विग्रहपुर मोहल्ले मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँचे जिला पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों को शिखा के लिए प्रोत्साहित किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चे काफी उत्साहित हुए.
                        बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मलेन


23.04.2017 (पटना):बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन एक ऐसी संस्था है जो समाज कल्याण की बिभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय है. इस संस्था को दहेज़ प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि बिभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्योँ में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए - महामहिम राम नाथ कोविंद ने स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के खुले अधिवेशन को मुख अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुआ उक्त विचार व्यक्त किये.
         महात्मा गाँधी सत्याग्रह सताब्दी वर्ष का आयोजन


गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभागय बिहार की चम्पारण की धरती को प्राप्त है. सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है. जातीयता , धार्मिक रूढ़ियाँ, बाह्याडम्बर, क्षेत्रबाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के सताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी. - महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविंद।