Dbg

14.08.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 18 अगस्त 2025 (सोमवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई० टी० आई० के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में Freedom Employability Academy. (आम फाउन्डेशन) द्वारा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें Teacher के लिए, कुल 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें स्नांतक (B.A, B.Sc, B.com) उत्तीर्ण महिला/पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 14500 (CTC) रूपये (Fresher) वेतन सहित अन्य आवास भत्ता, पेट्रोल भत्ता, बोनस दिया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को दरभंगा एवं मधुबनी में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए आप सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे। इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है, साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें। जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।