Dbg

27.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा के जिला संयोजक अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी "सुमन जी" के नेतृत्व में दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के नये मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले मंत्रीगण को बधाई दी है। श्री चौधरी ने दरभंगा से मंत्री बनाये जाने वाले नगर विधायक संजय सरावगी और जाले विधायक जीवेश मिश्र को बधाई दी है। इस अवसर पर वक्ताओं ने मंत्री मंगल पाण्डेय को स्वास्थ मंत्री के अलावे नये दायित्व के रूप में विधि मंत्री बनाये जाने पर पर प्रसन्नता व्यक्त की है। विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री चौधरी ने कहा कि मंत्री मंगल पाण्डेय अधिवक्ताओं के लिए शुभचिंतक साबित होगें तथा इनके कार्य काल में अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बधाई देने वाले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता गौरी शंकर चौधरी, संजय कुमार झा, संजीव कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, युगल किशोर मिश्र, संजीव कुमार चौधरी, मुहम्मद खलीलुल्लाह, ऋषिकेश ठाकुर सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।