Dbg

25.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के मामले में फरार अभियुक्तों को 02 देशी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया की दिनांक-28.01.2025 को सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुशेश्वरस्थान थानान्तर्गत कचरूकी पुल पर चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा शिक्षक रामाश्रय यादव पिता-भूपी यादव सा०-बहेड़ा थाना-कु०स्थान को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

इस संबंध में कु०स्थान थाना कांड संख्या-21/25, विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस को तकनीकी अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०वी० में अज्ञात चार अपराधकर्मी दो मोटरसाईकिल पर दिखायी दिये, तदनुसार सी०सी०टी०वी० के सिलसिलेवार अवलोकन कर, मनीष चन्द्र चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा इस कांड में शिक्षक रामाश्रय यादव पर गोली चलाने वाले चार में से एक अपराधकर्मी मुकेश यादव, पिता-बिन्देश्वरी यादव उर्फ बिनो यादव सा०-तेलाठी थाना-कनरिया जिला सहरसा को गिरफ्‌तार कर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या करने की बात को स्वीकार करते हुए अपने तीन अन्य साथी 01. रंजन कुमार पिता-नीरस यादव सा० झाड़ा पोस्ट सिसौना थाना-महिषी, 02. सुदर्शन कुमार झा पिता-बिजेन्द्र खां सा०-बनगांव दक्षिण टोला थाना-बनगांव दोनों जिला सहरसा एवं 03. सुबोध कुमार पिता- दीपनारायण यादव सा०-धुरगांव जिला-मधेपुरा का नाम बताया।

गठित टीम के द्वारा इस कांड के सफल उदभेदन करते हुए गिरफ्‌तारी हेतु तकनीकी साक्ष्य ईकट्‌ट्ठा किया जा रहा था, जिस क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुशेश्वरस्थान थाना कांड सं0-21/25 में पूर्व में गिरफ्‌तार अभियुक्त मुकेश यादव के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रंजन यादव उर्फ निरंजन यादव, पिता-नीरस यादव सा० झाड़ा थाना-महिषी जिला सहरसा को गिरफ्तार किया गया तथा इनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो रंजन यादव उर्फ निरंजन यादव द्वारा बताया गया कि आपसी विवाद के कारण यह योजना बनाई गई|

हीरा यादव हाई स्कुल कुशेश्वर स्थान के फिल्ड में जाकर रंजन यादव को 50,000/-रूपया दिये तथा और रूपया काम हो जाने के बाद देने की बताये। यह घटना वर्ष 2022 से ही शुरू है। हीरा यादव उसका आने जाने का विवरण हमेशा देते रहता था। रंजन यादव रामाश्रय यादव को मारने का प्रयास करने लगे तथा उससे नजदीकी बढ़ा कर उसके साथ रहने लगे। घटना से पहले रंजन यादव उर्फ निरंजन यादव, सुबोध कुमार, मुकेश यादव और सुदर्शन कुमार झा के द्वारा पुरा प्लान को राजनपुर में बनाया गया और चारो मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस की तत्परता से 01. रंजन यादव उर्फ निरंजन यादव, 02. सुबोध कुमार, 03. प्रभाकर यादव को झाड़ाघाट गोबराही रंगेलिपुर से दो देशी अवैध कट्टा एवं चार जिन्दा कारतुस के साथ पकड़ा गया है तथा रंजन यादव के गिरफ्तारी पश्चात स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर आये घटना में संलिप्त अन्य 04. लालो यादव पिता बौएन यादव, 05. हीरा यादव पिता लालो यादव दोनो सा० बहेड़ा 06. रामचन्द्र पासवान पिता स्व० भीना पासवान सा० अदलपुर तीनो थाना कु०स्थान जिला दरभंगा एवं 07. शम्भूकुमार चौधारी पिता स्व० परमेश्वरी चौधरी सा० अमहा सायफन थाना पिपरा जिला सुपौल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी जारी है।