January 22, 2026
22.01.2026 (DarbhangaOnline) (पटना) : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में नवाचार (इनोवेशन) का बेहतरीन प्रयोग कर मतदाता जागरूकता अभियान में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पटना जिला को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार (बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड) के लिए चयनित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना ने प्रथम पुरस्कार के लिए पटना जिला को चयनित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिला के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है।
साथ ही, पटना जिला के सभी मतदाताओं एवं आम जनता के प्रति सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है। डीएम ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सम्पूर्ण टीम ने अहम भूमिका निभाई है। इन सब के बदौलत ही पटना जिला के मतदान प्रतिशत में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2020 में वीटीआर 51.12 प्रतिशत था जो 2025 में बढ़कर 59.02 प्रतिशत हो गया। डीएम ने कहा कि वीटीआर में अच्छा प्रदर्शन करना एक महत्वपूर्ण चुनौती थी क्योंकि पटना सामान्य तौर पर पूरे देश में कम वीटीआर वाले जिला के तौर पर जाना जाता रहा है। अर्बन अपैथी भी यहाँ काफी विद्यमान है। पिछले 10 सालों में पटना में मतदान प्रतिशत में घटने का ही ट्रेंड देखा गया है। इस ट्रेंड को रोकने के साथ ही वीटीआर में वृद्धि लाना आसान प्रतीत नहीं हो रहा था।
सभी अधिकारियों के समेकित प्रयास, सभी स्टेकहोल्डर्स की सकारात्मक भूमिका, निर्वाचन विभाग एवं भारत निर्वाचन आयोग के सतत मार्ग-दर्शन तथा आम जनता की निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी के बदौलत लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तुलना में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में वीटीआर में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डीएम ने कहा कि वीटीआर में बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा मतदाता-केन्द्रित एवं लक्ष्य-आधारित बहुआयामी रणनीति अपनाई गई। पारंपरिक माध्यमों के साथ-साथ आधुनिक माध्यमों एवं इनोवेटिव तकनीकों का बखूबी प्रयोग किया गया।
एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पब्लिक एप एवं अन्य सोशल मीडिया, क्यूआर कोड, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड जैसे आधुनिक माध्यमों के साथ-साथ मेंहदी, रंगोली, खेलकूद, रैली, मानव श्रृंखला, मतदाता शपथ, रात्रि चौपाल, परिचर्चा, गोष्ठी इत्यादि माध्यमों से सभी नागरिकों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की लगातार अपील की गई। पटना के गाँधी मैदान में जीविका दीदियों, आँगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के माध्यम से लगभग 6 फुटबॉल मैदान इतना बड़ा महारंगोली का निर्माण किया गया था।
जेपी गंगा पथ पर एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में फर्स्ट-टाइम वोटर्स, युवकों एवं युवतियों ने स्व-प्रेरणा से उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन 1950 मतदाताओं की सहायता के लिए 24*7 क्रियाशील था। लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी करने हेतु अभिप्रेरित करने के लिए छठ महापर्व, 2025 के अवसर पर सभी छठ घाटों पर बैनर, पोस्टर, सेल्फी, जिंगल इत्यादि माध्यमों से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। नॉक-द-डोर, नो योर बूथ एण्ड कास्ट योर वोट कैम्पेन के माध्यम से निर्वाचकों से इन्टरपर्सनल संवाद स्थापित किया गया तथा मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ मतदाताओं, महिला मतदाताओं, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं के लिए आयोग के निदेशों के अनुसार हरएक सुविधा उपलब्ध करायी गई थी। आकर्षक एवं प्रेरक थीम-बेस्ट बूथ का भी निर्माण किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय डेलिगेट मतदान के दिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर रहे थे। सभी ने निर्वाचकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की काफी सराहना की तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को अनुकरणीय बताया।
डीएम ने कहा कि सभी हितधारकों के सतत, सकारात्मक एवं सक्रिय सहयोग का ही परिणाम है कि पटना आज मतदाता जागरूकता अभियान में इनोवेशन के लिए देशभर में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। हम आशा करते है कि भविष्य में भी सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र हर क्षेत्र में बेहतर-से-बेहतर काम करने के लिए सजग एवं तत्पर रहेगा।