10.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की अध्यक्षता में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी अभियोजन कोषांग एवं प्रभारी त्वरित विचारण कोषांग की उपस्थिति में दरभंगा जिलान्तर्गत सभी थाना में प्रतिनियुक्त अभियोजन पदाधिकारी द्वारा गुगल सीट पर समन, जमानतीय वारंट, अजमानतीय वारंट, इश्तेहार व कुर्की की प्रविष्टि के कार्य की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में ल०सराय, कोतवाली, बहादुरपुर, मोरो, पतोर, सिंहवाड़ा, बहेड़ी, सकतपुर, बड़गाँव, तिलकेश्वर एवं नगर थाना के अभियोजन पदाधिकारी द्वारा गुगल सीट पर प्रविष्टि अद्यतन पाते हुए संबंधित अभियोजन पदाधिकारी को एक-एक सु-सेवांक देने की अनुशंसा की गई है।वि०वि०, मब्बी, कमतौल, सिमरी, बहेड़ा एवं मनीगाछी थाना के अभियोजन पदाधिकारी द्वारा गुगल सीट पर की गई प्रविष्टि अद्यतन नहीं होने के कारण संबंधित अभियोजन पदाधिकारी को एक-एक सेंसर देने की अनुशंसा की गई एवं हायाघाट, घनश्यामपुर, सदर, ए०पी०एम०, विशनपुर, फेकला, सोनकी, भालपट्टी, जाले, केवटी, रैयाम, जमालपुर, कु०स्थान, बिरौल, अलीनगर, वाजितपुर, बेंता एवं नेहरा थाना के अभियोजन पदाधिकारी द्वारा गुगल सीट पर प्रविष्टि का कार्य औसत पाये जाने के कारण संबंधित अभियोजन पदाधिकारी को प्रविष्टि के कार्य को अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया।