December 07, 2025
07.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबन्धन को मिली प्रचंड बहुमत के बाद अब बिहार सरकार प्राथमिकता के आधार पर राज्य में रोज़गार की व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है। मिथिला क्षेत्र खासकर दरभंगा में औद्योगिक निवेश के लिए हर तरह से माहौल तथा वातावरण अनुकूल है।
दरभंगा में मेगा फूड पार्क जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस पहल करने की आवश्यकता है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार की देर रात बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से पटना स्थित उनके आवास पर भेंट करने के बाद उपरोक्त बातें कही है।
इस क्रम में सांसद डा ठाकुर ने उद्योग मंत्री का मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सांसद डा ठाकुर ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री से हुई मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि उद्योग मंत्री डॉ जायसबाल ने उन्हें जानकारी दी है कि नए सरकार के गठन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में उद्योग विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई है जिसमें दरभंगा में रोजगार उपलब्ध कराए जाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई है।
सांसद डा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उद्योग मंत्री डॉ जायसबाल से आग्रह किया है कि तीव्र औद्योगिक विकास के लिए दरभंगा में मेगा फूड पार्क औद्योगिक पार्क व अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल पार्क के साथ साथ युवाओं को कौशल व उद्यमिता प्रशिक्षण के लिए शीघ्र पहल करने की जरूरत है। सांसद डा. ठाकुर ने बताया कि उद्योग मंत्री से चर्चा के क्रम में दरभंगा में सरकार की खाली जमीन पर इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की प्रक्रिया की संभावनाओं पर पहल किया जा सकता है तथा मजबूत और औद्योगिक रूप से प्रगतिशील मिथिला के नव निर्माण का संकल्प पूरा किया जा सकता है।
सांसद डा. ठाकुर ने दरभंगा जिले के बंद परे औद्योगिक इकाइयों की पुनर्स्थापना के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स एयरपोर्ट तारामंडल आईटी पार्क मखाना बोर्ड जैसे विकासात्मक कार्यों के बाद अब औद्योगिक निवेश की पहल के लिए पहल शुरू कर दी गई है।