Dbg

29.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : युवाओं के शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद की भावना को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार युवाओं में खेलभावना के प्रोत्साहन के लिए संकल्पित है। दरभंगा जिले में इसके लिए अनेकों पहल किए जा रहे हैं जिसका सार्थक परिणाम सामने आयेगा। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने आज बुधवार को बलभद्रपुर स्थित सांसद कार्यालय में जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उपरोक्त बातें कही।

सांसद डा. ठाकुर ने जिला खेल विभाग के अधिकारियों से समीक्षा और चर्चा के बाद बताया कि खेलो इंडिया के तहत 14 करोड़ की लागत से मल्टीपरपस हॉल तथा साढ़े तीन करोड़ की लागत से नेचुरल फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण के लिए पहल शुरू की जा चुकी है जबकि पुनहद पर्री जैसे दर्जनों हाई स्कूलों में जहां जमीन उपलब्ध है वहां शीघ्र स्टेडियम निर्माण के लिए औपचारिकताएं शुरू की जाएगी। सांसद ने बताया कि खेलो इंडिया इंडिया के तहत जिला खेल विभाग के द्वारा जिले में बीस एकड़ की जमीन मे प्रमंडलीय स्तर का खेल गांव के लिए औपचारिकताएं पूरी करने, बड़े तालाब की चिन्हित कर उसमें स्विमिंग पूल बनाने के पहल में तेजी लाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि युवाओ में खेल की भावना जागृति करने के लिए केंद्र और सूबे की सरकार संकल्पित है।

खेल भावना को हर युवाओं तथा छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि खेल से जहां शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है वहीं खेल मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी आवश्यक है। सांसद डा ठाकुर ने खेल अधिकारी से खेलो इंडिया के तहत अप्रैल 2825 मे होने वाले यूथ गेम्स की लिए दरभंगा जिले से भी हॉकी, बॉक्सिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कबड्डी वालीबाल फुटबॉल बास्केट बाल जैसे खेलो में होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सक्षम बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।