Dbg

13.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार के अध्यक्षता में पेयजल संकट की निवारण के लिए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को शख्त निर्देश दिया कि जिले वासियों को पेयजल संकट समाधान के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दिया गया कि चापाकल और नल जल के मरम्मती करने वालों की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें।

प्रत्येक गांव के लिए अलग-अलग मरम्मती दल भेजना सुनिश्चित करें। आपात स्थिति को देखते हुए इकरारनामा किए संवेदकों के अलावा अन्य संवेदकों से भी कार्य कराना सुनिश्चित करें। 24 घंटे के अंदर छोटे-छोटे टूटे-फूटे चपकालों को अविलंब मरमत करायें। नगर परिषद और नगर पंचायत में प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग ट्रैक्टर आदि से 1000 लीटर के टंकी से पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार नया समरसेबल भी लगाये। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सष्टम तथा 15वीं योजना से पेयजल उपलब्ध कराए। जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को कहा गया कि सभी हाइ स्कूलों के समरसेबल से स्थानीय लोगों को भी पानी उपलब्ध काराये। पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।

आज बैठक में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, जिला पंचायती राज अधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार सहायक आपदा पदाधिकारी प्रणव राज आदि उपस्थित थे।।