Dbg

19.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और सुलझे हुए राजनेता हैं। मिथिला क्षेत्र के प्रति इनका सदैव लगाव रहा है। एयरपोर्ट, एम्स से लेकर दरभंगा के विकास में इनकी प्रत्यक्ष और परोक्ष भूमिका प्रभावी रूप से रही है। अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करना तथा अभी संविधान का मैथिली भाषा में विमोचन किया जाना इनकी प्रभावी भूमिका का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

मिथिला के विकास में श्री राजनाथ सिंह जी के योगदानों के लिए दरभंगा में शीघ्र ही इनका अभिनंदन किया जाएगा। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने आज बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट के दौरान आभार प्रकट करने के बाद उपरोक्त बातें कही हैं। इस मौके पर सांसद डा ठाकुर ने रक्षा मंत्री श्री सिंह को मखाना के माला तथा पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया। सांसद डा ठाकुर ने भेंट के दौरान रक्षा मंत्री को केंद्र सरकार द्वारा मिथिला क्षेत्र को बाढ़ से स्थाई समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्यारह हजार करोड रुपए, राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा की दस हजार करोड रुपए, मत्स्य सम्पदा के लिए 20050 हजार करोड रुपए दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लिए 912 करोड़ रुपए जैसे दर्जनों योजनाओं के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मिथिला क्षेत्र के हर विकासात्मक कार्यों की स्वीकृति तथा योजनाओं के राशि आवंटन में इनका रचनात्मक योगदान रहा है जिसके लिए साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की ओर से उन्हें बधाई और साधुवाद है।

सांसद डा ठाकुर ने रक्षामंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि 2024 में सम्पन्न दरभंगा लोकसभा चुनाव के समय नांमाकन से पूर्व ही शिवनगरघाट बिरौल में अपनी महती जनसभा में इन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का जिस प्रकार से उत्साहवर्धन किया था उसी का परिणाम हुआ कि इस लोकसभा का चुनावी माहौल शुरू से ही भाजपा और एनडीएमय रहा। सांसद डा ठाकुर ने अपने भेंट के दौरान रक्षा मंत्री को विभिन्न मुद्दो पर पहल करने का आग्रह करते हुए कहा कि दरभंगा में सैनिक स्कूल की स्वीकृति, दरभंगा एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग सिस्टम के लिए एयरफोर्स से एमएएफआई 2 योजना के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र देने तथा कैट 2 की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल सके।

सांसद डा ठाकुर ने रक्षा मंत्री को मैथिली भाषा में संविधान के विमोचन के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा मिथिला और मैथिली के सम्मान के लिए जितने पहल किए गए हैं उसमें रक्षा मंत्री श्री सिंह की प्रभावी भूमिका रही है। रक्षा मंत्री से भेंट के दौरान जिला महामंत्री अभयानंद झा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह कृष्ण भगवान झा सहित अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।