Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : कल 13 नवंबर को मिथिला के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। मिथिला की संस्कृति और परंपरा से मिथिलावासियों के नव निर्माण की नींव रखने वाले नव भारत के विश्वकर्मा मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। बहादुरपुर स्थित इंद्र भवन में शिलान्यास कार्यक्रम में विशाल भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बहादुरपुर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।

सांसद डा. ठाकुर ने कहा की दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास कर आठ करोड़ से अधिक मिथिलावासियों के स्वर्णिम भविष्य और ऐतिहासिक विकास का सौगात देंगे, जिस पुनीत कार्य के लिए मिथिलावासियों की ओर से पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के सभी शीर्ष नेतृत्व तथा एनडीए सरकार को साधुवाद है। बैठक में देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस महीने 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में आगमन पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने हर्ष व्यक्त किया है तथा इसे साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए एतिहासिक बताया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री के हाथो होनेवाले एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा की पीएम मोदी जी और भाजपा ने सदैव मिथिला के सर्वांगीण विकास और मान सम्मान की भावना को स्थापित किया है जिसका ज्वलंत उदाहरण दरभंगा एम्स का निर्माण सामने है।

डा. ठाकुर ने पीएम मोदी को नव भारत का आधुनिक विश्वकर्मा बताते हुए कहा की मिथिला आदिकाल से ज्ञान और संस्कार की भूमि रही है और इस कार्यक्रम मे पीएम मोदी के आगमन से मिथिला का सम्मान देश स्तर पर महिमामंडित हुई है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से कार्यक्रम में विशाल भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।