Dbg

13.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में दरभंगा जिला के सभी थानाध्यक्ष एवं CCTNS प्रभारी को दिनांक - 11.03.2025 को एसएसपी, दरभंगा एवं जिला टीम, CCTNS प्रभारी दरभंगा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण में सभी थानाध्यक्षों को थाना में पदस्थापित सभी अनुसंधानकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने का निर्देश मिला था। उक्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक 13.03.2025 को दरभंगा जिला के सभी थानों में पदस्थापित अनुसंधानकर्ता एवं पदाधिकारी को पुलिस मुख्यालय से आवंटित लैपटॉपों पर डिजिटल उपकरणों और इंटरनेट का प्रभावी ढंग से उपयोग हेतु थानाध्यक्ष एवं CCTNS प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

(केवटी, रैयाम, विश्वविद्यालय,सकतपुर थाना) प्रशिक्षण में यथा MS Word, Power Point Presentation, e - sakshya app डिजिटल साक्ष्य, जो कि अपराधों की जांच और मुकदमा चलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल डाटा को संदर्भित करता है, Computer Fundamental, Google Sheet, Digital Policing App एवं Digital Policing/GPI इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।