Dbg

28.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : धार्मिक साधना और आस्था का केंद्र बिंदु है मिथिला क्षेत्र। यहां की धार्मिक मान्यताओं वेद पुराणों से लेकर पौराणिक ऐतिहासिक आख्यानों में भी उपलब्ध हैं। मां श्यामा माई न्यास परिषद् के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नवाह यज्ञ समापन समारोह में भाग लेने के बाद स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त उदगार व्यक्त किए। सांसद डा ठाकुर श्यामा माई नवाह यज्ञ के समापन के अवसर पर आयोजन स्थल पर पहुंचे जहां माता का दर्शन करने के बाद आयोजक मंडली के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे जहां न्यास परिषद् के अध्यक्ष डॉ एस एम झा उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा सांसद डा ठाकुर को माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।

सांसद डा ठाकुर ने आयोजक मंडली को साधुवाद देते हुए कहा की सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में श्यामा माई न्यास परिषद् के योगदानों की जितनी सराहना की जाए वह कम है। सनातन संस्कृति को विश्व का सर्वश्रेष्ठ दर्शन बताते हुए कहा की आदि काल से इतिहासकारों तथा विद्वानों ने इस धर्म में वैज्ञानिकता के आधार को माना है। मौके पर न्यास परिषद् के सदस्यों, भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ हजारे श्रद्धालु उपस्थित थे।