Dbg

19.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : ऐतिहासिक बजट 2025-26 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी, 'मन्ना जी' की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिलांचल के प्रति लगाव का जिक्र करते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित दरभंगा जिला से विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु कांत चौधरी, 'सुमन जी' ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम को मांगपत्र सौपकर प्रधानमंत्री श्री मोदी से बिहार के अधिवक्ताओं के हित मे सोचने की बात कही। श्री चौधरी ने अधिवक्ताओं के लिए आयुष्मान कार्ड, अधिवक्ताओं के लिए वर्तमान दर से वेलफेयर की राशि देने एवं दरभंगा बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं, कोर्ट प्रांगण में महिलाओं के लिए कॉमन रुम, वादकारियों के लिए विश्राम गृह निर्माण कराने की मांग की है।

इस अवसर पर सह संयोजक संजीव कुमार, संजय कुमार झा, मनीष कुमार सिन्हा, संजीव कुमार चौधरी, कल्पनेश कुमार, प्रदीप कुमार शांडिल्य, युगल किशोर मिश्र, ऋषिकेश कुमार ठाकुर, मोहम्मद खलीलुल्लाह, पंकज कुमार ठाकुर सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।