Dbg

13.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। उन्होंने दरभंगा के शोमन में भूमि पूजन कर दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया। पीएम ने हरी झंडी दिखाकर झंझारपुर-लौकहा रेल लाइन में 2 जोड़ी मेमू ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर पीएम श्री मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए एम्स-दरभंगा की नींव रखी गयी है, जिसे 1,260 करोड़ रुपये से अधिक के लिए निर्मित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण हो जाने से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा। AIIMS के निर्माण हो जाने से मिथिला, कोसी और तिरहुत के अलावा पश्चिम बंगाल और कई अन्य स्थानों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करेगा। नेपाल से आने वाले मरीजों को भी इससे फायदा होगा। आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की इस योजना के तहत देश में लगभग चार करोड़ लोगों का इलाज किया गया है। मुझे खुशी है की एनडीए सरकार की इस योजना ने उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण चिंता को दूर किया है।

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा की इनकी सरकार आने के बाद बिहार में स्थिति सुधारी। उन्होंने कहा की पहले जो भी व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित होता था, वह एम्स दिल्ली जाता था। हमारी सरकार ने देश के कई हिस्सों में नए एम्स अस्पताल स्थापित किए। आज देश में लगभग दो दर्जन एम्स अस्पताल हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा की हमारी सरकार ने तय किया की कोई भी व्यक्ति अपनी मातृभाषा में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर बन सकता है। यह कर्पूरी ठाकुर जी को सबसे बड़ा श्रद्धांजलि है। पीएम ने कहा की आनेवाले पांच वर्षों में सरकार 75,000 नई मेडिकल सीटें बढाई जायेंगी। उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर में बन रहे कैंसर अस्पताल से रोगियों को राज्य में ही बेहतर इलाज मिलेगा और उन्हें राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहार को भी एक बड़ा नेत्र अस्पताल मिलेगा। उन्होंने कहा की सरकार देश में सभी लोगों का बेहतर स्वास्थ्य कैसे हो इस पर काम कर रही है। हमारा ध्यान पांच है।

पहला ध्यान रोग निवारण पर, दूसरा रोग की सही निदान पर, तीसरा लोगों को मुफ्त और सस्ते इलाज मिलना चाहिए और उन्हें सस्ती दवाएं मिलनी चाहिए, चौथा छोटे शहरों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं और देश में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए तथा पांचवा ध्यान है स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक को बढ़ाना। पीएम ने कहा की NDA सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सीएम नितीश कुमार ने कहा की आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है, यह हम सबके लिये महत्वपूर्ण अवसर है। दरभंगा में एम्स बन जाने से लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी और इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। सीएम ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का निर्णय लिया गया था जो अब काफी अच्छे ढंग से बन गया है। यहां पर काफी लोग इलाज कराने जाते हैं। दूसरी बार भी वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासनकाल में ही यह तय हो गया था कि बिहार में एक और एम्स बनेगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी से भी हम मिले थे और उनसे कहा था कि पटना में एक एम्स हो गया है और अब दूसरी जगह दरभंगा में एक और एम्स बनना चाहिए।

हम सबलोगों को शुरू से ही कहते रहे कि बिहार में दो एम्स का निर्माण होना चाहिए। वर्ष 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे०पी० नड्डा जी जब पटना आए थे तो हम उस समय भी उनसे आग्रह किए कि आप इसको जल्दी से बनवाइए। सीएम ने कहा की हमलोगों की पहले इच्छा थी कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही एम्स के रूप में स्वीकार कर लिया जाय लेकिन उसमें दिक्कत होने पर फिर दूसरी जगह एम्स बनाने का निर्णय लिया गया। आपलोग आज जहां पर बैठे हुए हैं इसी जगह को दरभंगा के डीएम द्वारा एम्स के निर्माण के लिए चुना गया है।

हम जब यहां पर आये और देखे तो बोले कि यह जगह दरभंगा, एम्स के निर्माण के लिए बहुत अच्छी है। अब यहां पर राज्य सरकार द्वारा रास्ते का चौड़ीकरण कराया जाएगा ताकि यहां आने-जाने में काफी सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स बन जाने से शहर का बहुत विस्तार होगा। सबलोगों को इलाज के लिए यहां पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह बड़ी खुशी की बात है कि आज यहां पर प्रधानमंत्री जी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने आए हैं। मैं उनका अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं। राज्य सरकार द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी विस्तार किया जा रहा है। यह पटना के पी०एम०सी०एच० के बाद दूसरा सबसे पुराना अस्पताल है। अब यहां पर 2500 बेडों की व्यवस्था रहेगी जिससे मरीजों को इलाज में आसानी होगी। पटना के पी०एम०सी०एच० का भी विस्तार किया जा रहा है, इसे विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है ताकि लोगों को इलाज में और सहूलियत हो। सीएम ने कहा कि हमलोगों को बहुत खुशी है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी यहां पधारे हैं।

हमलोग जैसा एम्स के निर्माण के बारे में सोचे हैं मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार की देखरेख में एम्स का निर्माण काफी अच्छे ढंग से होगा। मैं यहां उपस्थित आपलोगों से अनुरोध करूंगा कि आप सब प्रधानमंत्री जी के स्वागत में हाथ उठाइए और उनका अभिनंदन करें। यह बहुत खुशी की बात है कि आज प्रधानमंत्री जी खुद इसका शिलान्यास कर रहे हैं। दरभंगा एम्स के निर्माण में राज्य सरकार पूरे तौर पर केंद्र सरकार को सहयोग करेगी।