Dbg

12.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया की 10 नवम्बर से 13 नवम्बर 2024 तक दरभंगा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत "स्वच्छ शहर अभियान" मनाया जा रहा है। संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गों, चौक चौराहों एवं घाटों को साफ किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर उक्त अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी मुख्य मार्गों पर चुना, बिलीचिंग का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है, साथ ही दरभंगा टावर, लेहरियासराय टावर, आयकर चौराहा, दोनार चौक, बेंता चौक, अल्लपट्टी चौक समेत सभी चौकों की विशेष सफाई कराई जा रही है, जिसके लिए निगम कर्मी तीन पालियों को 24 घंटे कार्यरत है। छठ पूजा के बाद सभी घाटों के सफाई हेतु कर्मी कार्यरत है।