Dbg

19.07.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : रेलवे के यात्री सुविधाओं के नाम पर दरभंगा से लखनऊ अमृत भारत ट्रेन दरभंगा तथा मिथिला के लिए वरदान साबित होगा। दरभंगा को देश के हर कोने के लिए जिस तरह से अत्याधुनिक ट्रेनों को जोड़ा जा रहा है वह आने वाले समय में इस बात को साबित करेगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्रालय दरभंगा क्षेत्र के लिए संवेदनशील है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी तथा मंत्री संजय सरावगी एवं अन्य भाजपा नेताओं व रेलवे अधिकारियों के साथ दरभंगा स्टेशन से दरभंगा लखनऊ नया अमृत भारत ट्रेन को रवाना करते हुए उपरोक्त बातें कही।

मोतिहारी से वर्चुअल रूप से इस ट्रेन के हरी झंडी दिखाने के बाद दरभंगा स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में मिथिला के पूरे विधान से प्लेटफार्म पर खरी फुल पत्तियों के साथ मिथिला पेटिंग से सजे नई अमृत भारत ट्रेन को फूल सशक्त दूर्वा कुमकुम आदि से भाजपा की सपना भारती निभा देवी संगीता साह मीरा देवी सहित दर्जनो मातृ शक्तियों ने विधिवत् चूमावन किए तथा सांसद डा ठाकुर ट्रेन के एक दर्जन इस ट्रेन के पहले यात्री बने यात्रिक तथा ड्राईवर को पाग अंगवस्त्र से सम्मानित कर ट्रेन में बिठाकर उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रेलवे के द्वारा मिथिला मैथिल के नामचीन कलाकारों नेको मोदी जी की उपलब्धियों गिनाते हुए अपने मधुर संगीत पेश किए।

बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी तथा मंत्री हरि सहनी ने सांसद डा ठाकुर के साथ भाजपा ज़िंदाबाद के साथ मोदी मोदी के जमकर नारे लगाए। इस मौके पर मिथिला मैथिली के दिग्गज कलाकारों माधव राय रामबाबू झा श्यामबाबू झा विकास झा रचना झा डौली सिंह चांदनी चकोर, विक्रम झा सहित अन्य कलाकारों ने मिथिला का बच्चा बच्चा मोदी जी के साथ है जैसे सांस्कृतिक गायन से जनसमूह को भाजपामय बना दिया।