Dbg

01.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : केंद्र की मोदी सरकार में वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट हर दृष्टि से संतुलित और प्रशंसनीय है। इस बजट में जिस तरह से कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के हितों के साथ साथ छात्र छात्राओं एवं युवाओं के साथ किसानों की आर्थिक उन्नति पर फोकस किया गया है वह सराहनीय है। वास्तविक रूप से निर्मला सीतारमण जी के बजट में अमृतकाल की झलक मिलती है।

दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा है कि इस बजट में बिहार के लिए किए गए घोषणाओं से यह स्पष्ट होता है कि यहां का सर्वांगीण विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है। सांसद ने केंद्रीय बजट में बिहार के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करने, आईआईटी पटना का विस्तार करने, बिहटा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का विस्तार, पश्चिमी कोशी केनाल प्रोजेक्ट की मंजूरी, सीता सर्किट योजना मिथिला पेटिंग के कलाकारों को आर्थिक सहायता तथा वैश्विक पहचान, दरभंगा में सांस्कृतिक महोत्सव केंद्र, जैसे प्रावधानों को बिहार के लिए वरदान बताते हुए कहा कि कोशी केनाल प्रोजेक्ट से मिथिला क्षेत्र के पचास हजार एकड़ से अधिक जमीन उपजाऊ बनेगी जबकि राष्ट्रीय उद्यमिता प्रौद्योगिकी संस्थान के खुलने से लघु सूक्ष्म तथा मध्यम स्तर के उद्योगों के चालू होने से लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे।

सांसद ने इस बजट में आईआईटी तथा मेडिकल की सीटें बढ़ाने, कैंसर की दवाओं को सस्ता करने तथा 36 जीवन रक्षक दवाओं को कस्टम से फ्री करने, शिक्षा ऋण को बढ़ाने, साढ़े सात करोड़ किसानों, मछुआरों तथा डेयरी किसानों के लिए अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण में वृद्धि करने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी विद्यालयों में ब्रॉडबैंड की स्थापना करने एक लाख नए लोगों को घर उपलब्ध कराने जैसे प्रावधानों को डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों के लिए दूरगामी तथा प्रभावी फैसला बताते हुए कहा है कि इस बजट ने साबित कर दिया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के निहितार्थो को पूरा कर रहे है।