Dbg

14.08.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा 2025 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। संयुक्त आदेश में बताया गया की जन्माष्टमी पूजा 16 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पूजा 2025 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए 332 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल 16 अगस्त के पूर्वाह्न से अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर निश्चित रूप से योगदान देंगे तथा पर्व के समाप्ति के उपरांत वरीय पदाधिकारी के आदेश प्राप्त कर अपने प्रतिनियुक्त स्थल को छोड़ेंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस पर्व के अवसर पर गुप्त सूचना संग्रहण करना स्थानीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे, साथ ही साथी शांति समिति के साथ बैठक करेंगे। सभी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है।

उक्त पर्व को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। अग्निशमन पदाधिकारी इस त्योहार के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष में 16 अगस्त से 17 अगस्त तक अग्निशाम की एक यूनिट की प्रतिनियुक्ति, सभी संसाधनों के साथ सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अंतर्गत सभी अग्निशमन वाहनों को तैयारी के साथ अनुमंडल मुख्यालय में संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे ताकि आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग किया जा सके।शहरी क्षेत्र में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के मूर्ति विसर्जन के समाप्ति तक सभी चौक चौराहों पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इस त्यौहार के अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा निर्देश में प्रतिनियुक्ति करते हुए विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।