Dbg

20.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : समस्तीपुर मंडल रेलवे संसदीय समिति की बैठक आज सोमवार को रेलवे के महाप्रबंधक छत्रशाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे समस्तीपुर रेल मंडल के सभी अधिकारी तथा इस मंडल क्षेत्र सभी लोकसभा और राज्यसभा से निर्वाचित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में महाप्रबंधक के द्वारा सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

सांसद डा ठाकुर ने बैठक में अपने संबोधन में 389 करोड़ से बने कंकरघट्टी बाईपास रेल लाइन को पूरा होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा रेलवे अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। सांसद डा ठाकुर ने बैठक में मिथिला के केंद्र बिंदु में अवस्थित दरभंगा जक्शन की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत सबसे अधिक राजस्व प्रदान करने वाली अतिमहत्वपूर्ण स्टेशन है इसलिए दरभंगा से भाया सीतामढ़ी अयोध्या धाम होते हुए नई दिल्ली तक एवं दरभंगा से कोलकाता तक वंदे भारत एवं दरभंगा से मुंबई, लहेरियासराय से सहरसा एवं दरभंगा से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान कर कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किए जाने को अनिवार्य बताते हुए कहा कि भौगोलिक दृष्टि से यह दोनों नई रेल लाइन मिथिला के लिए वरदान साबित होगा।

सांसद ने कमिटी की बैठक में दरभंगा से गुवाहाटी भाया- सरायगढ़, कटिहार नई सुपरफास्ट ट्रेन अविलंब चलाने, लहेरियासराय स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण करवाये जाने, जयनगर, लौकहा, रक्सौल, हरिनगर रेलखंड पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन को लहेरियासराय स्टेशन से ही खोलने, दरभंगा से मुम्बई के लिए दैनिक सुपरस्टार ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जाने, दरभंगा होकर चलने वाली सभी डेमू ट्रेनों को मेमू रैक में बदलने, दरभंगा से राँची बन्देभारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने, दरभंगा अन्तर्गत शीशो स्टेशन के पास रेलवे की पर्याप्त खाली भूमि को ध्यान में रखते हुए 10 प्लेटफार्म के साथ न्यू दरभंगा टर्मिनल स्टेशन बनाए जाने, दरभंगा से कोटा एक नई ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इन सुझावों पर जनहित में पहल करने की जरूरत है।

सांसद डा ठाकुर ने बैठक में अपनी बातें रखते हुए कहा कि समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत रेलवे लाइन के किनारे अथवा रेलवे की खाली भूमि जो लो लैंड है उक्त भूमि का आकलन कर उसमें मखाना की खेती हेतु किसानों को आवंटित किए जाने से रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी तथा रोजगार सृजन कर बेरोजगारी भी दूर की जा सकती हैं। सांसद डा ठाकुर ने सकरी गुमती संख्या 39, बिजुली गुमती एवं बलहा गुमती स्टेटहाइवे-56 बेनीपुर में अविलंब आरओबी का निर्माण सुनिश्चित किए जाने का भी सुझाव दिया। सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा के अशोक पेपर मील की खाली परी जमीन तथा रेलवे की बेकार पड़ी जमीन पर रेल का चक्का फैक्ट्री, अमृत भारत ट्रेन का कोच फैक्टरी तथा मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं के निर्माण सामग्री की फैक्टरी की पहल का आग्रह किया।