Dbg

19.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा जिला साईबर सेल टीम ने फरार अभियुक्त पिंटु कुमार पे० कमलेश प्रजापत सा० बैकटपुर थाना कोंच जिला गया को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार (परि०) - सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना, दरभंगा के नेतृत्व में गठित टीम 01. पु०नि० अनिल कुमार, साईबर थाना 02. स०अ०नि० वशी अहमद 03. चालक सिपाही-67 कमल किशोर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया की गिरफ्‌तार अभियुक्त पिंटु कुमार मोबाईल के माध्यम से गलत तरीके से ओ०टी०पी० प्राप्त कर यु०पी०आई० से अवैध तरीके से अपने खाते में राशि हस्तांतरित कर राशि निकासी जैसा साईबर अपराध करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पिंटु कुमार के पास घटना कारित करने में उपयोग में लाये गये Oppo कम्पनी का एक एन्ड्रॉयड मोबाईल, एयरटेल एवं जियो का एक-एक सिम बरामद किया गया है।

एसएसपी श्री रेड्डी ने बताया की इनके अपराधिक इतिहास के बारे में बिहार के अन्य जिलो से पूछताछ कि जा रही है। साईबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति किसी थाने में अपना प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं या 1930 पर कर अपना मामला दर्ज करा सकते हैं।