Dbg

20.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : आगामी 08 मार्च 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंंजन देव ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम कचहरियों की तरह ही सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए लोक अदालत की व्यवस्था की गई है, जहां सुलह समझौता के आधार पर पक्षकारों के बीच वर्षों से चल रहे विवादों को ऑन स्पॉट सुलझाया जाता है।

उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरियों मेंं लंबित सुलह योग्य मामलों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित किया जाता है। सभी निष्पादन योग्य मामलों को निपटारे के लिए तैयार करें, पक्षकारों को इसकी सूचना दें एवं मामलों की सूची कार्यालय को उपलब्ध करायें। सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडलीय क्षेत्रों के ग्राम कचहरियों के मामले को अपने अनुमंडलीय न्यायालय में भेजें। कचहरी सचिव, न्यायमित्र आदि का पूर्ण सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक मामलों को सुलझाने की रणनीति बनाये।

पक्षकारों को लोक अदालत के फायदों से अवगत कराते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी करने की जिम्मेदारी कचहरी के सदस्यों को दें। राष्ट्रीय लोक अदालत विशेष महत्व का दिन होता है और इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित जिला के सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि मौजूद थे।