Dbg

21.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : महेश्वर हजारी मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार द्वारा प्रेस क्लब दरभंगा का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार व संबंधित पदाधिकारी सहित कई सम्मानित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

अपने उद्बोधन में मंत्री ने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरा जन्म भूमि और कर्मभूमि वहां से प्रेस भवन का शुभारंभ करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन एवं पत्रकार बंधु को धन्यवाद देता हूं। सभी पत्रकार बंधु सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करते है एवं जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते है। सरकार का उद्देश्य है कि पायदान के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को लाभ मिले। सभी पत्रकार बंधु एक साथ होकर काम करें, मिथिला का नाम सदियों से पूरे देश एवं विदेशों में भी प्रचलित है।

उन्होंने डीएम एवं एसएसपी के कार्यों की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की कार्यशाली बहुत अच्छी है, जनता की समस्या सुनते हैं एवं उनका समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का उद्घाटन दरभंगा से किया हूं और सभी जिला में करेंगे। उन्होंने प्रेस क्लब के सभी कमरों का निरीक्षण किया और कहा कि बेहतर ढंग से सुसज्जित किया गया है। इस अवसर पर एसएसपी ने संबोधित करते हुए कहा के प्रेस की भूमिका समाज में अहम होता है, समाज की कई समस्या को उठाते हैं। चाहे बिजली की समस्या हो, सड़क की समस्या हो एवं पुलिस विभाग की समस्या हो, हमलोगों को सूचना मिलती है, हम लोग उस पर त्वरित कार्रवाई करते हैं। डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आज जिनका दिन है, वो हैं प्रेस एवं मीडिया से जुड़े भाई एवं बंधु।

उन्होंने कहा कि दरभंगा की पत्रकारिता अपने आप में एक उदाहरण के स्वरूप है, जहां पर सभी लोग सिर्फ पत्रकार की भूमिका में नहीं होते हैं बल्कि एक ओर हाथ में मोबाइल, कलम, कैमरा होता है और दूसरी ओर संवेदना होती है। एक सामाजिक दायित्व को समझते हुए पत्रकार की भूमिका में आते हैं, वास्तव में एक बहुत बड़ी भूमिका है। पत्रकार की निकली हुई कलम की स्याही गलत दिशा में नहीं चल जाए, यह पत्रकार बंधु को देखने की बात है। कोई दुष्परिणाम समाज पर न पड़े, समाज के उत्तरदायित्व को समझने की जरूरत है।

हर व्यक्ति अपने आप में कहीं पत्रकार है, कहीं श्रोता और कहीं पाठक भी है। प्रेस क्लब वास्तव में पत्रकारिता को एक नई पहचान देगा, प्रेस की परिकल्पना का जो मूर्त रूप दिया है उनके प्रति हम लोग आभार प्रकट करते हैं। प्रेस क्लब से एक संदेश निकलकर पूरे बिहार में जाए और लोग सीखने के लिए, देखने के लिए आए तब वो एक दिन होगा, हम लोग फक्र एवं गर्व महशूस करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार सिन्हा वरीय पत्रकार के द्वारा किया गया।