Dbg

29.06.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि मेरे जीवन का अधिकांश समय मिथिला की पावन धरती दरभंगा में बीता है। दरभंगा से मेरा लगाव जीवन भर रहेगा। यहां से मैंने बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ अनुभव किया है। उक्त बातें दरभंगा न्यायमण्डल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने आज दरभंगा बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित कई अधिवक्ताओं के बीच कहीं। श्री तिवारी ने कहा कि दरभंगा जजशीप में बिताए गए समय को हमेशा याद रखूंगा। बाल्यकाल से ही मिथिला में दरभंगा से भावनात्मक रूप से लगाव रहा है और सेवा के अंतिम समय में भी दरभंगा जजशिप से सेवा निवृत्त हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ता को विधि के क्षेत्र में ईमानदारी से मेहनत करने की आवश्यकता है। ईमानदारी से किये गए मेहनत के बल पर हैं वे आगे बढ़ सकते है। तनिक लाभ के लिए वे राह से न भटकें। महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि बार एसोसिएशन भवन निर्माण के लिए श्री तिवारी ने काफी प्रयास किया। अध्यक्ष श्री मल्लिक ने श्री तिवारी के कार्यकाल पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह में श्री तिवारी के कार्यों की सराहना की।

इससे पूर्व वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र और अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति में श्री तिवारी को अंगवस्त्र और मिथिला के परंपरानुसार पाग एवं पुष्प की माला पहना कर विदाई दी।

इस शुभ अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों मुरारी लाल केवट, अनिल कुमार मिश्र, वरीय अधिवक्ता जितेन्द्र नारायण झा, सुधीर कुमार चौधरी, रतन कुमार झा, बब्लू, अनिल प्रसाद, अमरनाथ झा, अरुण कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार चौधरी, बिष्णुकांत चौधरी, गौड़ीशंकर चौधरी, प्रदीप शांडिल्य, संजय कुमार झा, जवाहर प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, युगल किशोर मिश्र, पंकज कुमार, अनिल कुमार राय, भवनाथ मिश्र, मनीष कुमार सिन्हा, राम उदित झा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी को फुलों की माला पहनाकर विदाई दी। विदित हो कि श्री तिवारी 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।