Dbg

04.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित उनके कक्ष में आत्मीय मुलाकात कर मिथिला परम्परानुसार पाग एवं चादर से सम्मानित किया और उनसे मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाने हेतु आग्रह करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथों, निर्माणाधीन विभिन्न एक्सप्रेस वे तथा अन्य केन्द्रीय परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के साथ दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क को स्थापित करने के पीछे यहां की भौगोलिक तथा यहां के विकासात्मक तथ्यों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट, N.H- 27 , आमस- दरभंगा एक्सप्रेस- वे गुजर रही है, विश्वस्तरीय दरभंगा रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है, न्यू दरभंगा स्टेशन बना है और दरभंगा के बगल से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे एवं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस- वे प्रस्तावित है यदि उक्त स्थल पर लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिला का तीव्रतम विकास होगा। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही ठोस पहल शुरू कर दी जाएगी। सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष लॉजिस्टिक पार्क की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि अभी केंद्र सरकार के द्वारा सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग की सुविधा बढ़ाई जा रही है उसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक पार्क मील का पत्थर साबित होगा।

सांसद डा ठाकुर ने अपने मुलाकात के क्रम में मंत्री से दरभंगा शहर में जाम से मुक्ति हेतु उनके मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा कोष अर्थात सीआरआईएफ सेतु बंधन योजना से निर्माणाधीन दोनार गुमती, पंडासराय गुमती, दिल्ली मोड़, बेला गुमती सहित अन्य गुमती पर आरओबी बनाने के लिए दरभंगा तथा मिथिलावासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये सभी आरओबी आने वाले समय में दरभंगा शहर के लिए वरदान साबित होगा।

भारतमाला परियोजना के तहत 189 किलोमीटर लंबाई में लगभग 5, हजार करोड़ से निर्माणाधीन आमास-दरभंगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 282 किलोमीटर की लंबाई में लगभग 18 हजार करोड़ रुपए की राशि से बनने वाली पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे तथा 520 किलोमीटर की लंबाई में लगभग 39 हजार करोड़ की राशि से बनने वाली गोरखपुर सिलिगुड़ी एक्सप्रेस वे कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया तथा दरभंगा दिल्ली मोर एयरपोर्ट से जयनगर तक जानेवाली एन एच 105 के नवनिर्माण को समय से पूरा करने हेतु विभागीय स्तर पर निर्देश देने का आग्रह किया।

दरभंगा में एम्स एवं एयरपोर्ट के कारण दरभंगा शहर को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर, दरभंगा शहर का हो रहे विस्तारीकरण को देखते हुए आउटर रिंग रोड निर्माण, रामनगर आई.टी.आई से रोसड़ा सड़क, पटना- पूर्णिया प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का लिंक रोड दरभंगा शहर को देने, सकरी N.H -27 से खगड़िया वाया बेनीपुर- बिरौल- कुशेश्वरस्थान जिसमें धरौड़ा से दरभंगा शहर को लिंक रोड बनाने, भारतमाला से निर्माणाधीन उच्चैठ भगवती स्थान से महिषी तारा स्थान सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 31बेगुसराय से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 सकरी तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में दरभंगा जिस तरह से आर्थिक, राजनीतिक तथा व्यापारिक रूप से केंद्र बिंदु बन रहा है उसके मद्देनजर इस तरह के पहल से दरभंगा के सर्वांगीण विकास का सपना धरातल पर साकार होना सुनिश्चित किए जाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए गठबन्धन की सरकार संकल्पित है।