Dbg

05.04.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु दरभंगा पुलिस सक्रिय है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनवमी पर्व को लेकर निकलने वाले जुलूसो की निगरानी "ड्रोन कैमरा" के द्वारा की जा रही है, एवं संवेदनशील/अतिसंवेदनशी चौक-चौराहो से गुजरने वाली जुलूसो की निगरानी हेतु जगह-जगह सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है।