Dbg

17.11.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : घटना के बारे में प्रेस वार्ता कर SDPO SADAR अमित कुमार ने बताया की दिनांक 15.11.24 को रात्रि में विशनपुर थाना अन्तर्गत उखडा हाट के पास से एक ट्रक रजि० नं०-BR 01GB 9457 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में आवेदक अमरजीत पासवान पे०-स्व० सजीवन पासवान, सा०-उखडा, थाना-विशनपुर, जिला-मधुबनी जो उक्त ट्रक के चालक है, के आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध विशनपुर थाना कांड सं0-141/24, दि०-16.11.24, धारा-303(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया की कांड का त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन के आधार पर तकनिकी शाखा के सहयोग से चोरी किये गये ट्रक रजि० नं0-BR 01GB 9457 एवं चोरी करने में प्रयुक्त डी०सी०एम० ट्रक नं0-BR 1GA 1883 को मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत बखरी से बरामद किया गया, तथा घटना में संलिप्त एवं चोरी कर ट्रक को चला कर ले जाने वाले अपराधकर्मी भूषण कुमार पे०-रकटू राय, ग्राम-रामपुर खजुरिया, थाना-डुमरिया घाट, जिला-पूर्वी चाम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।