Dbg

20.02.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : राज मैदान विश्वविद्यालय खेल मैदान रामेश्वर नगर दरभंगा में राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुमार राजेश्वर सिंह, कुमार कपिलेश्वर सिंह, ट्रस्टी महाराज कामेश्वर सिंह, चेरिटेबूल ट्रस्ट सह मुख्य संरक्षक दरभंगा, राज परिवार, संस्था से जुड़े एवं अन्य गणमान्य आदि उपस्थित थे। डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां खेल का आगाज किया जा रहा है, यह दरभंगा नहीं संपूर्ण मिथिला के लिए गर्व की बात है।

खेल के माध्यम से हम समाज की संरचना की नींव रख सकते हैं, उसे एक नई दिशा दे सकते हैं। युवा पीढ़ी को सही दिशा देकर राष्ट्र के निर्माण में जोड़ सकते हैं ये बहुत बड़ी चीज है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में काफी हर्ष है। इस प्रकार के आयोजन से मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है। इस प्रकार के आयोजन से एक अच्छा संदेश समाज में जाता है। नई पीढ़ियों के लोग एवं खिलाड़ियों के ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर हम दरभंगा जिले का मिथिलांचल का नाम बढ़ाते हैं, साथ ही रोजगारपरक में खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को रोजगार मिल रहा है। जानकारी देते हुए राजकुमार शुभेश्वर सिंह के दोनों पुत्र कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि उनके पिता राजकुमार शुभेश्वर सिंह खेलों के प्रति बहुत ही रुचि रखते थे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। कुमार राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज उनके मार्गदर्शन में बहुत ऐसे खिलाड़ी जो बुजुर्ग हो चुके हैं दरभंगा में देखे जा सकते हैं।

उनके बदौलत ही खेलों का उच्च कोटि का मुकाम हासिल किया है। उन्हें हर खेल खेलना पसंद था, चाहे वह क्रिकेट या फुटबॉल या वॉलीबॉल, टेबल टेनिस अथवा बैडमिंटन ही क्यों ना हो सिर्फ वह खेलने के आदि ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते थे। कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि पिताजी का खेल के प्रति इतना रुझान ही हमें ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित करता रहा है। पिछले कई वर्षों से क्रिकेट का आयोजन किया गया और इस वर्ष फुटबॉल का आगाज किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने पहुचे दरभंगा राज परिवार के दोनों कुमार के साथ साथ कई गणमान्य उपस्थित थे। प्र्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में चार जिलों की टीमें भाग ले रही है जिसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बेगूसराय शामिल है। आज उद्घाटन के बाद पहला क्वार्टर फाइनल मैच दिन के 12:00 बजे से रामबाग रॉयल्स क्लब, दरभंगा और यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, गर्री, दरभंगा के बीच और दूसरा मैच दिन के दोपहर 2:00 बजे से मिथिला फुटबॉल क्लब, हरिहरपुर, दरभंगा तथा शहीद लाल बहादुर, फुटबॉल क्लब, समस्तीपुर के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला 23 तारीख रविवार को प्रातः 9:00 बजे होगा। फाइनल विजेता टीम को एक लाख एक हजार रूपये तथा उपविजेता को इक्कावन हजार रूपये की राशि दी जाएगी, बाक़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।