Dbg

20.01.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में दरभंगा जिलान्तर्गत सभी प्रखण्डों के लाभुकों के लिए दरभंगा, समाहरणालय परिसर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने हेतु 06 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 20 जनवरी से 25 जनवरी तक पूर्वाह्न 10ः30 बजे से 04ः30 बजे तक किया गया है।

नेहा कुमारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषाग ने कहा कि 01 अप्रैल 2021 से ऑफलाईन दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य नहीं है, इसलिए 01 अप्रैल 2021 के उपरान्त से केवल ऑनलाईन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण पत्र ही मान्य है। उन्होंने कहा कि जनगणना - 2011 के अनुसार दरभंगा जिला में 70 हजार 465 दिव्यांगजनों की संख्या है, जिसमें 58 हजार 280 दिव्यांगता प्रमाणीकृत दिव्यांगजन है। इन प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों में 15,964 दिव्यांगजनों का यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यू.डी.आई.डी. के पोर्टल पर लंबित आवेदन के साथ-साथ शत् प्रतिशत दिव्यांगजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड प्रदान करने हेतु जिला को लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिविर की पूर्व सूचना सभी जन-प्रतिनिधि, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उनके क्षेत्र के दिव्यांग लाभुकों को शिविर स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस विशेष शिविर में ऑर्थो - डॉ अरबू प्रकाश, सर्जरी - डॉ संजय सिंह, मेडिसिन - डॉ कीर्ति रंजन, नेत्र - सीपी प्रिया, इ एन टी - डॉ प्रियंका ने जांच किया।