Dbg

14.08.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में दावा एवं आपत्ति के निष्पादन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निष्पक्ष एवं त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने एक बार फिर से एएसडी लिस्ट को सत्यापन कर लेने को कहा। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन कार्य में सतर्कता बरतने तथा पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में छूटना नहीं चाहिए और अयोग्य का जुटे भी नहीं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ 20 अगस्त तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से युवा एवं महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्राथमिकता देने का निर्देश दिया विशेष कर नव विवाहित महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़े, जिससे की लिंगानुपात में वृद्धि हो सके।

नाम जोड़ने के लिए सभी बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में प्रपत्र दिया गया है जो निःशुल्क नागरिकों को देंगे और प्रपत्र जमा करने के बाद पावती भी अवश्य देंगे। डीएम ने यह भी स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्यों की समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से किया जाना है। उक्त बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।