Dbg

28.12.2024 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण की पहल शुरू की जाएगी। दरभंगा शहर में दोनार आर. ओ. बी निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई जिसका शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा तथा निर्माणाधीन अन्य सभी आरोबी को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। पश्चिमी कोशी तटबंध की ऊंचाई को बढ़ाने तथा उसपर टू लेन सड़क बनाने के लिए जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के बीच वार्ता चल रही है।

दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने आज शनिवार को पटना में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भेंट करने के बाद उपरोक्त बातें कही। सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा के चारों ओर रिंग रोड निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि कमिश्नरी मुख्यालय, दो दो विश्वविद्यालय, एम्स, एयरपोर्ट, दो दो रेलवे स्टेशन, डीएमसीएच, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आदि होने के कारण अब जिस तरह से शहर के अंदर लोगो की काफी भीड़ रहती हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है तथा लोगों का शहर में निकलना मुश्किल हो जाता है, इस परिस्थिति में शहर के चारों ओर रिंग रोड बन जाने के बाद जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

सांसद डा ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री से चर्चा के क्रम में बताया कि पश्चिमी कोशी तटबंध के पैंसठ वर्ष पूर्व बनने तथा नदी में गाद भर जाने के कारण बाढ़ की विनाशकारी खतरे से बचने के लिए निर्माणाधीन बरूना से रसियारी एसएच 88 पथ को रसियारी से आगे कोशी पश्चिमी तटबंध में मिलाने, कोशी तटबंध को जल संसाधन विभाग से पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित कर टू लेन सड़क निर्माण करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे भविष्य में बाढ़ की खतरे से बचा भी जा सकता है तथा आवागमन का मार्ग भी सुगम हो जायेगा। सांसद डा ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री से दरभंगा जिले के अन्य प्रमुख सड़कों की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि दोनार चौक से बेनीपुर होते हुए कुशेश्वरस्थान खगड़िया फोर लेन में उन्नयन करने, एनएच 57 सकरी से बेनीपुर तक सरक को फोर लेन में बदलने, बहेरा से विदेश्वस्थान सरक को टू लेन में बदलने जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक राजनितिक स्वास्थ्य न्यायालय जैसे अन्य कार्यों के लिए दरभंगा के विस्तार के लिए इन मुद्दों पर पहल होना जरूरी है।

सांसद डा ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री श्री सिन्हा से चर्चा किए गए मुद्दे को संसदीय क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि जिस तरह से दरभंगा में सड़कों तथा पुल पुलिए का जाल बिछाया जा रहा है उससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में यातायात के मामले मिथिला क्षेत्र को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार संकल्पित है।