Dbg

05.11.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा को गुरुद्वारा गुरुनानक सिंह सभा (मिर्जापुर) में सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी का 556 वां जन्मोत्सव प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का शुभारम्भ दिनांक 03/11/2025 को अखण्ड पाठ साहिब से हुआ, जिसकी समाप्ति आज दिनांक 05/11/2025 दिन बुधवार को 11 बजे हुई। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी बड़े ध्यान से सुना और शबद कीर्तन में लीन रहे। समाप्ति के बाद गुरु कीर्तन से पुरा गुरुद्वारा गूंज उठा जिसमें ज्ञानी तरविंदर सिंह मस्ताना (हैप्पी) तथा स्त्री साध संगतों ने कीर्तन करके मंत्रमुग्ध किया।

कीर्तन समापन के बाद गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर की विशेषता यह रही कि इसमें सभी धर्म और समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक कमिटी के सचिव गुरमीत सिंह ने कहा की प्रकाश पर्व जिले भर में एकता, भाईचारा और सेवा भावना का संदेश देते हैं। इस उत्सव को सफल बनाने में प्रबंधक कमिटी के प्रधान टहेल सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, इंदरपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि की भूमिका विशेष रही।