Dbg

25.03.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के द्वारा दरभंगा जिला अन्तर्गत ऐसे सभी आवेदक जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष तक हो, भारत का नागरिक हो, जो पूर्णकालिक शिक्षा में संलग्न नहीं है एवं पूर्णकालिक कार्यरत नहीं हो, योग्यता 10वी पास, 12 वी पास, ग्रेजुएट, आई० टी०आई० या पॉलिटेकनिक संस्थान से डिप्लोमा किये हुए हो। ये सभी आवेदक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अन्तर्गत आवेदन करने के योग्य हैं।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को भारत की शीर्ष कम्पनियों में सशुल्क इंटर्नशिप प्रदान कराना है। उक्त इंटर्नशिप भारत के 740 से अधिक जिलों और 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में फैले विविध प्रक्षेत्रों में उपलब्ध है। दूसरे चरण में पायलट फेज अन्तर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक-31.03.2025 है। ऐसे सभी आवेदक योग्यता धारी हो, उनसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना अन्तर्गत पंजीयन कर लाभ लें। पंजीयन हेतु वेबसाइट-www.pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें।