Dbg

01.12.2025 (DarbhangaOnline) (दरभंगा) : डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी लहेरियासराय को लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक, पर्यवेक्षणगृह तक अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया गया, साथ ही लोहिया चौक से जेल मोड़ तक भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अभियान चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सभी चौक चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने हेतु सक्रिय रहने को कहा। डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अतिक्रमण करने वाले पर दंड अधिरोपित कर वसूली करना सुनिश्चित करें। बैठक में समाहरणालय के मुख्य सड़क पर लगने वाले चार पहिया वाहन को हटाने हेतु निर्देश दिया गया।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सभी थाना प्रभारी को लगातार रोको, टोको, हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने नगर आयुक्त को माइकिंग कराने का निर्देश दिया। दिल्ली मोड़ पर भी अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन आमजनों से सहयोग की अपील करता है कि शहर में सुचारु यातायात सुव्यवस्थित किया जा सके। आम जनों से अनुरोध है कि सभी यातायात नियमों का अनुपालन करें। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के प्रमुख स्थलों पर जाम की समस्या से शीघ्र हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों यथा—वीआईपी रोड, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, कर्पूरी चौक एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने तथा सड़क किनारे दुकानदारों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी, व संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।